Tue. Nov 19th, 2024

Valentine’s Day: 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. दरअसल, प्यार को किसी खास मौके या दिन की जरूरत नहीं होती. लेकिन फिर भी प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आजकल लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए बहुत कुछ करते हैं.

Celebrate Valentine's Day
साभार- सोशल मीडिया

 

इसके लिए लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं. लेकिन कई लोगों का शेड्यूल इतना व्यस्त होता है कि उन्हें घूमने का समय ही नहीं मिल पाता. ऐसे में वे अपने पार्टनर के साथ घर पर ही वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं. तो इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के लिए घर पर ही कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं और इस मौके को बेहद खास बना सकते हैं. जिसके लिए हम आपको कुछ अनोखे आइडिया बताने जा रहे हैं.

कैंडल लाइट डिनर

आप घर पर रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर का प्लान बना सकते हैं. इसके लिए आपको घर को अच्छे से सजाना होगा. जिसमें आप मोमबत्तियां, लाइट्स और फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक गाने पर डांस करेंगे तो आपकी शाम और भी अच्छी हो सकती है.

12 Valentine's Day Gifts for New Couples | Scrumptious Bites
साभार- सोशल मीडिया

 

मूवी का बनाएं प्लान

आप घर पर मूवी का प्लान बना सकते हैं. इसके लिए आप नेटफ्लिक्स पर अपने पार्टनर और अपनी पसंदीदा फिल्म या वेब सीरीज देख सकते हैं. आप इसे टीवी पर भी देख सकते हैं या प्रोजेक्टर का उपयोग कर सकते हैं. इससे आप पॉपकॉर्न और पसंदीदा स्नैक्स खाने का मजा ले सकते हैं.

कोई स्पेशल डिश बनाएं

इस मौके पर आप अपने पार्टनर के लिए घर पर केक और डेली बर्फी जैसी डिशेज बना सकते हैं. जिसके कारण इसका सेवन करने के बाद उन्हें अच्छा महसूस होता है.

Valentines
साभार- सोशल मीडिया

कमरे की करें सजावट

अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए आप कमरे को बेहद खूबसूरती से सजा सकते हैं. ऐसे में अगर आपका पार्टनर ऑफिस से थका हुआ घर आएगा तो उसे यह देखकर खुशी होगी.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *