Wed. Nov 20th, 2024

Gas Booking IVRS Number : किसी भी कंपनी का एलपीजी सिलेन्डर कैसे बुक करें?

खाना बनाने के लिए हम सभी गैस सिलेन्डर का उपयोग करते हैं. एक महीने या उससे कम समय में हमारे घर में गैस सिलेन्डर खत्म हो जाता है और हमें दूसरे सिलेन्डर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हमें गैस सिलेन्डर बुकिंग करना होती है. कई लोग इसके बारे में अच्छे से जानते हैं लेकिन कई लोग नहीं जानते की गैस सिलेन्डर कैसे बुक करें? गैस सिलेन्डर बुक करने का काफी आसान प्रोसैस है. आप सिर्फ अपने मोबाइल से एक कॉल करके अपना गैस सिलेन्डर बुक कर सकते हैं.

गैस सिलेन्डर कैसे बुक करें?

गैस सिलेन्डर बुक करने के लिए आपके पास फोन का होना जरूरी है और उसमें बैलेन्स होना भी जरूरी है. इसके अलावा आपको अपनी गैस कंपनी का आईवीआरएस नंबर, आपकी गैस एजेंसी का लैंड लाइन नंबर और आपका कस्टमर नंबर चाहिए होता है. इन तीनों चीजों के आधार पर ही गैस बुकिंग की जा सकती है.

एचपी गैस सिलेन्डर कैसे बुक करें?

अगर आपके घर में एचपी गैस सिलेन्डर है तो आप अपने फोन के माध्यम से कॉल करके अपना गैस सिलेन्डर बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको एचपी गैस आईवीआरएस नंबर चाहिए होता है. ये आईवीआरएस नंबर आपके राज्य के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. इनकी लिस्ट आपको नीचे दी जा रही है. इसमें से जो आपके राज्य का नंबर हो आप उस पर कॉल करके पहले अपने डिस्ट्रीब्यूटर का लैंडलाइन नंबर दर्ज करें, इसके बाद अपना कस्टमर नंबर दर्ज करें और फिर अपना गैस सिलेन्डर बुक करें.

Andhra Pradesh – 96660 23456
Assam – 90850 23456
Bihar – 94707 23456
Delhi & NCR – 99909 23456
Gujarat – 98244 23456
Haryana – 98129 23456
Himachal Pradesh – 98820 23456
J&K/Ladakh – 90860 23456
Jharkhand – 89875 23456
Kerala – 99610 23456
Karnataka – 99640 23456
Maharashtra & Goa – 88888 23456
Madhya Pradesh & Chhattisgarh – 96690 23456
Odisha – 90909 23456
Punjab – 98556 23456
Rajasthan – 78910 23456
Tamil Nadu – 90922 23456
Puducherry – 90922 23456
Uttar Pradesh – 98896 23456
Uttar Pradesh (W) – 81919 23456
West Bengal – 90888 23456

इंडेन गैस सिलेन्डर कैसे बुक करें?

इंडेन का गैस सिलेन्डर बुक करने के लिए भी आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर का लैंडलाइन नंबर और अपना कस्टमर नंबर चाहिए होता है जो आपकी एलपीजी डायरी पर लिखा होता है. इंडेन गैस सिलेन्डर बुक करने के लिए आपको सबसे पहले आईवीआरएस नंबर पर कॉल करना है. आईवीआरएस नंबर हर राज्य और जिले के हिसाब से अलग-अलग हैं. इनकी लिस्ट आपको नीचे दी गई लिंक पर मिल जाएगी. इसमें से अपना आईवीआरएस नंबर चुनकर कॉल करें. सबसे पहले इसमें आपसे आपके डिस्ट्रीब्यूटर का लैंड लाइन नंबर एसटीडी कोड के साथ मांगा जाएगा. उसे फिल करें. इसके बाद आप अपना कस्टमर नंबर फिल करें. इसके बाद सिलेन्डर बुक करने का ऑप्शन चुने. इस तरह आप अपना गैस सिलेन्डर बुक कर सकते हैं.

इंडेन गैस आईवीआरएस नंबर जानने के लिए क्लिक करें.

भारत गैस सिलेन्डर कैसे बुक करें?

भारत गैस का सिलेन्डर बुक करने का प्रोसैस भी काफी आसान है. इसके लिए आपको आईवीआरएस नंबर, कस्टमर आईडी और एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर का लैंड लाइन नंबर एसटीडी कोड के साथ चाहिए होता है. भारत गैस का सिलेन्डर बुक करने के लिए आप भारत गैस के आईवीआरएस नंबर 7715012345 या 7718012345 पर कॉल कर सकते हैं. पूरे भारत के लिए ये दोनों नंबर ही हैं. इस पर कॉल करके अपने सिलेन्डर को बुक करने का प्रोसैस करें. इसमें सबसे पहले आपके डिस्ट्रीब्यूटर का लैंड लाइन नंबर एसटीडी कोड के साथ मांगा जाएगा. इसके बाद आपका कस्टमर नंबर मांगा जाएगा. इसके बाद गैस सिलेन्डर बुक करने का ऑप्शन दिया जाएगा. उसे चुनकर अपना गैस सिलेन्डर बुक करें.

भारत में अधिकतर लोगों के पास इन तीनों में से ही किसी एक कंपनी के गैस सिलेन्डर हैं. आप इस तरह सिर्फ कॉल करके अपने गैस सिलेन्डर को बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Whats app से गैस सिलेन्डर कैसे बुक करें, ऑनलाइन गैस बुकिंग?

गैस एजेंसी कैसे शुरू करें, गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन?

गैस कनेक्शन बीमा: LPG सिलेंडर दुर्घटना का बीमा कैसे मिलता है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *