Fri. Nov 22nd, 2024

Footwear Designer Career : फुटवियर डिजाइनर कैसे बने, जानिए फुटवियर डिजाइनर की सैलरी?

footwear designer kaise bane

एक समय था जब जूते या चप्पल बनाना कुछ खास लोगों का काम हुआ करता था. लेकिन अब बड़ी-बड़ी कंपनियां जूते और चप्पल बनाकर बेच रही है और मुनाफा कमा रही हैं. फुटवियर इंडस्ट्री का बड़ी है और इसमें कई तरह की नौकरियां भी होती हैं लेकिन एक खास नौकरी फुटवियर डिजाइनर (Footwear Designer) है जिसकी काफी ज्यादा डिमांड रहती है.

Footwear Designer की डिमांड इसलिए ज्यादा है क्योंकि आजकल सभी को कुछ न कुछ नया स्टाइल चाहिए. स्टाइल के साथ ही उन्हें आरामदायक फुटवियर भी चाहिए. तो कस्टमर की डिमांड को समझते हुए फुटवियर तैयार करना एक फुटवियर का काम होता है.

आपमें क्रियेटीवीटी है, आप फुटवियर के साइंस को समझना चाहते हैं और आपको फुटवियर डिजाइन करना अच्छा लगता है तो आप भी एक फुटवियर डिजाइनर बन सकते हैं.

फुटवियर डिजाइनर क्या होता है? (What is a Footwear Designer?)

फुटवियर डिजाइनर वो व्यक्ति होता है जो जूते-चप्पल के डिजाइन को बनाता है. लेकिन ये तो हर कोई बना सकता है तो फुटवियर डिजाइनर का काम सिर्फ इतना नहीं है.
एक फुटवियर डिजाइनर बाजार की मांग को समझते हुए, नए ट्रेंड के फुटवियर बनाता है, वो इसमें डिजाइन, कलर और कंफर्ट का ध्यान रखता है. ताकि देखने वाला फुटवियर को देखकर पसंद करे और उसे पहनने पर आराम भी मिले.

फुटवियर डिजाइनर बनने के लिए योग्यता (Eligibility for Footwear Designer?)

Footwear Designer बनने के लिए कोई खास योग्यता की मांग नहीं की जाती है. इसके लिए आप 12वी किसी भी विषय से पास हो इतना ही जरूरी है. इसके बाद आप इस कोर्स को जॉइन कर सकते हैं.

कोर्स को जॉइन करने से पहले सिर्फ इतना सोचें कि क्या आप क्रिएटिव हैं? क्या आप फुटवियर के बारे में थोड़ा भी जानते हैं? क्या आपकी स्केचिंग और ड्रॉइंग आदि में रुचि है? यदि आपका जवाब हाँ है तो आप इस फील्ड में जा सकते हैं.

फुटवियर डिजाइनर कैसे बनें? (How to become footwear designer?)

फुटवियर डिजाइनर बनने के लिए आपको 12 वी पास करनी है. 12 वी आप किसी भी विषय से पास कर सकते हैं. इसके बाद आप फुटवियर डिज़ाइनिंग से जुड़े कोर्स का चयन कर सकते हैं.

फुटवियर डिज़ाइनिंग के लिए कई सारे कोर्स हैं. इनमें सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी कोर्स में चयन कर सकते हैं.

फुटवियर डिज़ाइनिंग से संबंधित कोर्स आपको हर कॉलेज में नहीं मिलेगा. ये भी हो सकता है कि ये आपके शहर या आपके इलाके में न मिले. आमतौर पर इसके लिए अलग संस्थान हैं साथ ही कुछ डिज़ाइनिंग इंस्टिट्यूट में भी इससे संबंधित कोर्स आपको देखने को मिल जाते हैं.

फुटवियर डिजाइनर बनने के लिए बेस्ट कॉलेज (Footwear designer best college)

फुटवियर डिजाइनर बनने के लिए जो कोर्स कराए जाते हैं वो ज्यादा संस्थाओं में उपलब्ध नहीं है. लेकिन कुछ खास संस्थान हैं जिनमें आप इस कोर्स को कर सकते हैं.

फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा
सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई
कॉलेज ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी, कोलकाता
सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आगरा
इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नमेंट लेदर वर्किंग स्कूल, मुंबई
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, कोलकाता
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, मुंबई
एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नोएडा
जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, पंजाब
सरकारी चमड़ा संस्थान, कानपुर

फुटवियर डिजाइनर की सैलरी (Footwear designer salary in India) 

फुटवियर डिजाइनर बनकर आप देश-दुनिया की कई छोटी-बड़ी फुटवियर कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं. आजकल एक अच्छे क्रिएटिव व्यक्ति की जरूरत हर कंपनी को होती है. फुटवियर डिजाइनर की सैलरी की बात करें तो एक फ्रेशर फुटवियर डिजाइनर की सैलरी 20 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह के बीच हो सकती है.

फुटवियर डिजाइनर एक अच्छा करियर ऑप्शन है. कई बड़ी कंपनियां जैसे Nike, Bata, Paragon, Flite आदि इन्हें हायर करती हैं और अच्छी सैलरी देती है.

यह भी पढ़ें :

शेयर मार्केट में करना है काम तो ऐसे बने स्टॉक ब्रोकर

PM YASASVI Scheme : 9 वी और 11 वी के बच्चों के लिए सरकार लेकर आई स्कालरशिप, ऐसे करें आवेदन

रुक जाना नहीं योजना क्या है? Ruk Jana Nahi Result Check कैसे करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *