Tue. Nov 19th, 2024

फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें, फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स एवं बेस्ट कॉलेज?

हम सभी को नए और डिज़ाइनर कपड़े पहनना काफी पसंद होता है. डिज़ाइनर कपड़े बनाने वाले व्यक्ति फैशन डिज़ाइनर (Fashion Designer) होते हैं जो अपनी क्रिएटिविटी से कपड़ों को डिज़ाइन करते हैं और उन्हें बनाते हैं.

अगर आप भी कपड़ों को डिज़ाइन करने और उन्हें बनाने में रुचि रखते हैं तो फैशन डिज़ाइनिंग (Career in Fashion Designing) आपके लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है.

फैशन डिज़ाइनिंग क्या है? (About Fashion Designing)

फैशन डिज़ाइनिंग लोगों के लिए सिर्फ एक कोर्स (Fashion Designing Courses) हो सकता है लेकिन वास्तव में ये एक आर्ट है जिससे आप लोगों को सुंदर दिखने में मदद कर सकते हैं. फैशन डिज़ाइनिंग एक ऐसी कला है जिसके जरिये आप बहुत अच्छे-अच्छे कपड़े डिज़ाइन कर सकते हैं जिन्हें पहन कर लोग आकर्षक दिख सकते हैं.

आप मार्केट में देखते ही होंगे कि कैसे हर साल कपड़ों में कोई न कोई नया ट्रेंड आ जाता है. ये ट्रेंड लाने वाले लोग फैशन डिज़ाइनर ही होते हैं.

फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए जरूरी बातें? (Qualification for Fashion Designer )

आजकल हर फील्ड के लिए कोई न कोई कोर्स उपलब्ध है. इसी तरह फैशन डिज़ाइनिंग के लिए भी काफी सारे कोर्स उपलब्ध हैं. लेकिन फैशन डिज़ाइनर बनना सिर्फ किसी कोर्स के जरिये संभव नहीं है. इसके लिए आप में कुछ योग्यताएं भी होनी चाहिए जिनसे आप एक बेहतरीन फैशन डिज़ाइनर बन सकें.

– फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए आपके पास एक क्रिएटिव माइंड होना चाहिए.
– आपको स्केचिंग आनी चाहिए क्योंकि आप जो डिज़ाइन बनाना चाहते हैं पहले आपको उसका स्केच बनाना पड़ेगा.
– आपको फेब्रिक यानी कपड़े की जानकारी होनी चाहिए.
– आपको रंग और उनके शेड्स की जानकारी होनी चाहिए.
– आपको देश और विदेश के फैशन में रुचि होना चाहिए.
– फेब्रिक पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए.
– आपको टेलरिंग और टेलरिंग एक्सेसिरीज की जानकारी होना चाहिए.
इन सभी बातों के साथ आप एक फैशन डिज़ाइनर बनने के बारे में सोच सकते हैं.

फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें? (How to become fashion designer?)

फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी स्कूल की पढ़ाई को पूरा करना होगा. फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए कई सारे कोर्स हैं लेकिन अगर आप कॉलेज में फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स लेना चाहते हैं तो आपको 12वी पास करनी पड़ेगी. अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो आप 10 पास करने के बाद भी कर सकते हैं. डिप्लोमा कोर्स करने के लिए भी कम से कम 12वी पास होना जरूरी है.

फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स (Best fashion designing courses)

फैशन डिज़ाइनिंग में यदि आप अच्छे से करियर बनाना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं. इनमे अलग-अलग तरह के कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपने इन्टरेस्ट के आधार पर चुन सकते हैं.

फैशन डिज़ाइनर डिप्लोमा कोर्स (Diploma courses for fashion designing)

Diploma in Fashion Technology
Diploma in Fashion Design
Diploma in Master Fashion Design and Technology
Diploma in Fashion Technology
Diploma in Fashion Design
Diploma in Master Fashion Design & Technology
Diploma in Apparel Design
Diploma in Jewellery Design
Diploma in Fashion Photography
Diploma in Retail Merchandising
Diploma in Leather Design
Diploma in Textile Design
Diploma in Visual Merchandising

फैशन डिज़ाइनर डिग्री कोर्स (Bachelor courses for fashion designing)

Bachelor of Fashion Technology
Bachelor of Fashion Design (B.Des.)
Bachelor of Leather Design (B.Des.)
Bachelor of Textile Design (B.Des.)
Bachelor of Accessory Design (B.Des.)
Bachelor of Fashion Communication Design (B.Des.)
Bachelor of Knitwear Design (B.Des.)
Bachelor Degree in Retail and Fashion Merchandise.

फैशन डिज़ाइनिंग बेस्ट कॉलेज (Best college for fashion designing)

National Institute Of Fashion Technology (Nift) – New Delhi, Mumbai, Bengaluru, Chennai, Patna, Hyderabad.
National Institute Of Design (Nid) – Ahmadabad
Sophia Polytechnic – Mumbai
Sndt Women’s University – Mumbai
IITC – Mumbai
JD Institute Of Fashion Technology – Mumbai
JD Institute Of Fashion Technology – Jaipur
Pearl Fashion Academy – New Delhi, Mumbai, Jaipur
South Delhi Polytechnic For Women – New Delhi

फैशन डिज़ाइनर जॉब प्रोफ़ाइल (Fashion designing job profile)

फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स करके ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ फैशन डिज़ाइनर बनेंगे बल्कि इसमें और भी कई जॉब प्रोफ़ाइल हैं जिनमें आप काम कर सकते हैं. जैसे फैशन डिज़ाइनर, फैशन जर्नलिस्ट, फैशन कोर्डिनेटर, फैब्रिक तथा टेक्सटाइल डिज़ाइनर, फैशन स्टायलिस्ट

फैशन डिज़ाइनर सैलरी (Fashion designer salary)

आज के समय में फैशन डिज़ाइनर अपनी क्रिएटिविटी के दम पर लाखों रुपये कमा रहे हैं साथ ही फेमस भी हो रहे हैं. अगर आप अपना करियर किसी संस्थान के साथ शुरू करते हैं तो आप 10 से 30 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं. इसके बाद अनुभव के आधार पर आपकी सैलरी बढ़ती रहती है.

यह भी पढ़ें :

Gemology में करियर कैसे बनाएं, कौन सा कोर्स करें?

डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएं, सैलरी कितनी मिलती है?

Fine Art Career : फ़ाइन आर्ट क्या है, फ़ाइन आर्ट में करियर कैसे बनाएं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *