Economics एक ऐसा विषय जो किसी देश, किसी कंपनी या किसी संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए एक आधार की तरह होता है. हर तरह के संस्थान के लिए Economist की आवश्यकता होती है. अगर आप Economics के क्षेत्र में अपना करियर (Career in Economics) बनाना चाहते हैं तो इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं. इस लेख में आप जानेंगे कि Economist कैसे बनें? (How to become economics?) Economics में करियर की क्या संभावनाएं हैं?
Economist बनने के लिए योग्यता | Eligibility for Economist
Economist बनने के लिए आपमें कुछ खास योग्यताओं का होना बेहद जरूरी है.
– आपने 12वी Economics विषय के साथ पास की हो.
– गणित में आपकी रुचि हो.
– सांख्यिकी को समझने की क्षमता हो.
– आंकड़ों को समझने और उनसे निष्कर्ष निकालने में रुचि हो.
Economist कैसे बनें? | How to become economist?
Economist बनने के लिए आपको economics से संबन्धित विषय में ग्रेजुएशन और मास्टर्स करना होता है. जिसके बाद ही आप एक अच्छे Economist बन सकते हैं.
– 12वी के बाद आप बीए ऑनर्स (BA Hons. in economics) करके economist बनने की शुरुआत कर सकते हैं.
– ग्रेजुएशन स्तर पर अन्य कोर्स भी कराये जाते हैं. जैसे बीए इन बिजनेस इकोनॉमिक्स, बीए इन डेवलपमेंटल इकोनॉमिक्स आदि. देश के कई विश्वविद्यालय में इन कोर्स को कराया जाता है.
– Economics में ग्रेजुएशन करने के बाद आप विशेषज्ञता के लिए मास्टर्स भी कर सकते हैं. हालांकि अगर आप इस फील्ड में आगे जाना चाहते हैं तो आपको मास्टर्स जरूर करना चाहिए. आप एनालिटिकल एंड एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स, कॉर्पोरेशन एंड एप्लाइड इकोनॉमिक्स, इकोनॉमेट्रिक्स, इंडियन इकोनॉमिक्स में मास्टर्स कर सकते हैं.
– इनके अलावा आप इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक्स ,बिजनेस इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स, एन्वायर्नमेंटल इकोनॉमिक्स, बैंकिंग इकोनॉमिक्स व रूरल इकोनॉमिक्स जैसे विषयों के साथ भी मास्टर्स कर सकते हैं.
– कई यूनिवर्सिटी बिजनेस इकोनॉमिक्स में एमबीए ऑफर करती हैं. आप उसे भी कर सकते हैं.
– इसके बाद आप Economics में पीजी डिप्लोमा या पीएचडी कर सकते हैं.
इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस | Indian Economics Service
अगर आप Economics में ग्रेजुएशन करके सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा हर साल IES नाम की प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाती है. जिसे यूपीएससी आयोजित करती है.
– इस परीक्षा में अर्थशास्त्र/ स्टैटिक्स विषय में कम से कम मास्टर्स डिग्रीधारक युवा ही शामिल हो सकते हैं.
– आपकी उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
– ये केंद्र सरकार की ग्रुप ए सर्विस है.
– इसमें आपकी नियुक्ति सहायक निदेशक के पद पर होती है.
– पदोन्नति पाते हुए आप प्रिंसिपल इकोनॉमिक एड्वाइजर के पद तक पहुँच सकते हैं.
Economics में नौकरी के अवसर | Jobs in Economics
Economist बनकर यदि आप सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते हैं और प्राइवेट क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो भी इस क्षेत्र में करियर की काफी संभावनाएं हैं. आप निजी क्षेत्र की तमाम औद्योगिक इकाइयों, बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट, कॉमर्स, टैक्स आदि में नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा आप आरबीआई, नीति आयोगी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी आदि सरकारी इकाइयों में अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त हो सकते हैं.
प्रमुख Economist Institute | Educational Institute for Economist
भारत की कई यूनिवर्सिटी आपको Economist बनने के लिए ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स ऑफर करती है. इनमें से प्रमुख यूनिवर्सिटी निम्न हैं.
– दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली
– जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली
– यूनिवर्सिटी ऑफ बॉम्बे, मुंबई
– बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
Economist बनने के लिए ये कुछ प्रमुख संस्थान थे जिनमें आप एंट्रैन्स एक्जाम के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं और एक अच्छा Economist बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
Bodybuilder कैसे बने, बॉडी बिल्डिंग में करियर की संभावनाएं?
Police Constable कैसे बनें, कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?
Hardware store कैसे शुरू करें?