Tue. Nov 19th, 2024
criminal lawyer kaise bane

क्रिमिनल लॉयर एक ऐसा पेश हो जो काफी सफल और पैसा देने वाला है. इसकी मदद से आप पैसा तो कमा ही सकते है साथ ही समाज के अपराधियों को सजा भी दिलवा सकते हैं. Criminal Lawyer एक बहुत बढ़िया करियर ऑप्शन है कानून में रुचि लेने वाले स्टूडेंट के लिए है. 

क्रिमिनल लॉयर क्या होता है? (What is Criminal Lawyer?) 

क्रिमिनल लॉयर वो वकील होता है जो आपराधिक मामलों में अपने पक्षकार का पक्ष रखता है. क्रिमिनल लॉयर उन व्यक्तियों, संगठनों और संस्थाओं का बचाव करते हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 

क्रिमिनल लॉयर घरेलू हिंसा से लेकर मर्डर तक कई तरह के मामले संभालते हैं.  इनका काम विशेष रूप से केस लड़ना तो होता है लेकिन इसके साथ ही इन्हें केस की जांच-पड़ताल भी पुलिस के साथ मिलकर करनी होती है. 

आपने फिल्मों में देखा होगा कि कैसे एक वकील किसी मर्डर का केस लड़ता है. टीवी सीरियल अदालत क्रिमिनल लॉयर के काम का एक अच्छा उदाहरण है.  

क्रिमिनल लॉयर बनने के लिए जरूरी स्किल्स (Criminal Lawyer Skills) 

आप पढ़ाई करके क्रिमिनल लॉयर बन तो सकते हैं लेकिन केस लड़ने के लिए आपमें कुछ जरूरी स्किल्स का होना बेहद जरूरी है. 

– आपकी विश्लेषण क्षमता बेहतरीन होनी चाहिए. 

– सामाजिक बोध होना चाहिए. 

– क्रिटिकल थिंकिंग होना चाहिए. 

– जजमेंट और निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए. 

– अपने पक्ष के हितों को रखना आना चाहिए. 

क्रिमिनल लॉयर कैसे बने?

क्रिमिनल लॉयर बनना कोई एक दो साल का काम नहीं है बल्कि ये एक लंबा प्रोसेस है जिसे आप 12वी के बाद फॉलो कर सकते हैं. 

– किसी भी विषय के साथ 12वी पास करें. 12वी में कोशिश करें कि आपके मार्क्स 60 प्रतिशत कम से कम हो. 

– 12वी पास होने के बाद आप किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन कर सकते हैं. ग्रेजुएशन तीन साल का होता है. 

– अगर आप सीधे वकालत ही करना चाहते हैं तो आप 12वी के बाद सीधे इंटीग्रेटेड कोर्स BA LLB में एडमिशन लें. ये पाँच साल का कोर्स होता है. इस दौरान आप LLB भी कर लेंगे और आपकी ग्रेजुएशन भी हो जाएगी. 

– LLB करने के बाद बारी आती है स्पेशलाइजेशन की. इसके लिए आपको LLM करना होता है. LLM दो साल का कोर्स होता है जिसे Masters in Legislative Law कहा जाता है. 

– मास्टर्स यानी LLM को आप कुछ खास विषय के साथ कर सकते हैं जिसमें Criminal Law भी होता है. Criminal Law के साथ LLM करके आप Criminal Lawyer बन सकते हैं.  

– भारत में वकालत करने के लिए आपको स्टेट बार काउंसिल की परीक्षा देकर सर्टिफिकेट प्राप्त करना होता है. इसके क्लियर करके अपना रजिस्ट्रेशन बार काउंसिल में करवाएं और वकालत करना शुरू करें. इसके लिए आप स्टेट बार काउंसिल एग्जाम या ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम (AIBE) दे सकते हैं. 

– रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप एक क्रिमिनल लॉयर के रूप में प्रैक्टिस कर सकते हैं.  

(LLB या LLM करने के लिए आपको CLAT या AILET जैसे टेस्ट देने होते हैं. अगर आप NLU से LLM करना चाहते हैं तो आपको AILET देनी होगी. इसकी जानकारी आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. ) 

क्रिमिनल लॉयर यूनिवर्सिटी (Best institute for Criminal Law) 

क्रिमिनल लॉयर बनने के लिए भारत में कई संस्थान हैं जो LLM ऑफर करते हैं. अगर आप अपने नजदीक में ही इस कोर्स को करना चाहते हैं तो किसी LLM कराने वाले संस्थान का चयन करें. अगर आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से बाहर जाकर LLM करना चाहते हैं तो उसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं. 

National Law University, New Delhi

Symbiosis Law School, Pune

National Law Institute University, Bhopal

ICFAI Law School, Hyderabad

Institute of Law (Nirma University), Ahmedabad

क्रिमिनल लॉयर की सैलरी (Criminal Lawyer Salary) 

क्रिमिनल लॉयर एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें कमाई की कोई सीमा नहीं है. हालांकि शुरुआत में आपको थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है लेकिन आगे चलकर अनुभव होने पर आपको अच्छा कमाने का अवसर मिलता है. 

शुरुआत में आप किसी अनुभवी वकील के जूनियर बने या फिर किसी लॉ फर्म में जूनियर के तौर पर काम करें. शुरुआत में आपकी सैलरी 15 हजार रुपये तक हो सकती है.  इसके बाद आपका अनुभव बढ़ने पर आप प्राइवेट फील्ड में ही 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह कमा पाएंगे. 

इसमें ऐसा भी जरूरी नहीं है कि आप जीवनभर 50 से 60 हजार रुपये ही कमाएंगे. आपका अनुभव, आपके जीते हुए केस आपकी वैल्यू बढ़ाएंगे और फिर आप अपनी मर्जी से किसी केस को लड़ने के लिए चार्ज ले सकते हैं.  

यह भी पढ़ें :

AILET Exam Detail : टॉप यूनिवर्सिटी से बनना है वकील तो करें AILET की तैयारी

AIBE Exam Detail: वकील बनकर करनी है प्रेक्टिस तो देना होगी ये एक्जाम, जानिए एक्जाम पैटर्न और सिलेबस

Public prosecutor : सरकारी वकील कैसे बनें, जरूरी योग्यता और सैलरी?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *