किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए कई सारे लोगों की जरूरत होती है. खासतौर पर जब बिजनेस टेक्नोलॉजी या फिर आईटी से जुड़ा हो तो आपको कई सारे लोगों की जरूरत पड़ती है. जिसमें आपको कई सारे सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मैनेजर, एचआर, सेल्स आदि डिपार्टमेन्ट में कई सारे लोगों की जरूरत होती है. इन्हीं में से एक खास पोस्ट ‘बिजनेस एनालिस्ट’ (Business Analyst) है. जो आजकल काफी ज्यादा डिमांड में है.
बिजनेस एनालिस्ट क्या होता है? (What is Business Analyst?)
Business Analyst वो व्यक्ति होता है जो बिजनेस के बारे में रिसर्च (Research about business) करके अपनी कंपनी को बताता है और कंपनी उस रिसर्च के आधार पर अपना प्रॉडक्ट बनाती है. अब आप कहेंगे कि ये काम तो हमने किसी सर्वे वाले को करते देखा होगा. तो सर्वे वाले लोग किसी बिजनेस एनालिस्ट की बताई गई रणनीति पर काम करते हैं. सर्वे वाले जो प्रश्न आपसे पूछते हैं उन सभी सवालों को तैयार करना और उनके लिए एक प्रोपर सॉफ्टवेयर तैयार करवाना ये सब एक बिजनेस एनालिस्ट का काम होता है.
बिजनेस एनालिस्ट कैसे काम करता है? (How Business Analyst Works?)
Business Analyst का work अलग-अलग तरह की कंपनी में अलग-अलग तरह का हो सकता है. जैसे यदि वो किसी आईटी कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट है तो उसे उन क्लाईंट से डाटा लेना होगा जो कंपनी के पास अपना सॉफ्टवेयर या वेबसाइट बनवाने आए हैं. बिजनेस एनालिस्ट को उस क्लाईंट से वो सभी जानकारी लेनी होगी जिसे क्लाईंट बनवाना चाहता है. मान लीजिये की वो एक सॉफ्टवेयर बनवाना चाहता है. तो बिजनेस एनालिस्ट को अपने क्लाईंट से उस सॉफ्टवेयर से जुड़ी छोटी से छोटी बात जाननी होगी और उसे प्रोपर तरीके से फॉर्मेट करके अपने मैनेजर या फिर टेक्निकल टीम को देना होगा. इसके बाद आपके लिए गए डाटा के आधार पर उस सॉफ्टवेयर के डेवलपमेंट पर काम किया जाएगा.
अब मान लीजिये की यही Business Analyst किसी फूड प्रॉडक्ट की कंपनी में काम करता है. कंपनी चाह रही है कि हम कोई नया प्रॉडक्ट लॉंच करे जिसके फेल होने के चांस कम रहे तो ऐसी स्थिति में बिजनेस एनालिस्ट एक ऐसा मॉडल तैयार करेगा जिससे ये पता लग सके कि जिस तरह का प्रॉडक्ट कंपनी बनाना चाह रही है उसमें लोग ज्यादा किसे पसंद करते हैं, उन्हें कैसा फ्लेवर पसंद आता है, कैसी पैकिंग अच्छी लगती है, दूसरे प्रॉडक्ट में खराब बात क्या लगती है? इस तरह के प्रश्नों के जरिये सर्वे करवाकर बिजनेस एनालिस्ट मार्केट रिसर्च कर सकता है और अपनी कंपनी को उस प्रॉडक्ट के लिए डाटा दे सकता है जिसके आधार पर कंपनी ये तय कर सकती है कि उसे कैसा प्रॉडक्ट बनाना चाहिए.
बिजनेस एनालिस्ट कैसे बनें? (How to become Business Analyst?)
बिजनेस एनालिस्ट की जरुरत कई सारी फील्ड मे होती है लेकिन आप एक दम से कॉलेज से पढने के बाद सीधे बिजनेस एनालिस्ट नहीं बन सकते. इसके लिए आपको थोड़े अनुभव की जरूरत होती है. बिजनेस एनालिस्ट की सबसे ज्यादा जरूरत आईटी फील्ड में होती है. इसलिए आप इस फील्ड में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं.
– बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए आप सबसे पहले फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ के साथ 12वी पास करें.
– इसके बाद आपको बी.टेक या बी.ई में कम्प्युटर साइन्स ब्रांच के साथ कोर्स करना चाहिए.
– इसके बाद आप बिजनेस एनालिस्ट से संबन्धित पीजी प्रोग्राम कर सकते हैं. या फिर बिजनेस एनालिस्ट में एमबीए कर सकते हैं.
– एमबीए करने के साथ-साथ आप आईटी फील्ड में जॉब करना शुरू करें. इससे आपका अनुभव बढ़ेगा और जब आपका बिजनेस एनालिस्ट बनने का समय आएगा ये आपको काफी वेटेज देगा.
बिजनेस एनालिस्ट के लिए कोर्स (Best Courses for Business Analyst)
कम्प्युटर साइन्स में बी टेक या बी ई करने के बाद आप नीचे दिये गए कोर्स में से किसी एक कोर्स को करके बिजनेस एनालिस्ट की पढ़ाई कर सकते हैं और उसके बारे में बेसिक नॉलेज ले सकते हैं.
– PGP In Business analyst
– PG Program In business analyst
– MBA in Business Analyst
– Certificate Program in Business Analyst
– Assurance Analytics for management
बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए योग्यता (Required skills for Business Analyst?)
बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए आपको क्या पढ़ाई करनी है इस बात को तो आप जान गए लेकिन आपको ये भी जानना चाहिए कि बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए आपमें किन योग्यताओं का होना जरूरी है.
1) एक बिजनेस एनालिस्ट को लोगों से बात करना और उनकी समस्या को सुनना और उसे सॉल्व करना आना चाहिए. एक बिजनेस एनालिस्ट सीधे तौर पर क्लाईंट के साथ जुड़ा रहता है. बिजनेस एनालिस्ट ही वो व्यक्ति होता है जो सबसे पहले क्लाईंट की जरूरत को सुनता है और उसे दूसरों तक पहुंचाता है. शुरू से लेकर आखिर तक बिजनेस एनालिस्ट ही मुख्य रूप से क्लाईंट के साथ जुड़ा होता है. इसलिए उसे क्लाईंट के साथ बात करना और समझना आना चाहिए.
2) क्लाईंट की समस्याओं को उसे ध्यान से सुनना चाहिए. किसी चीज को यदि वो बनवा रहा है तो उसे क्लाईंट से छोटी से छोटी डिटेल्स लेना चाहिए. इसके लिए आपको वर्किंग नॉलेज भी होना चाहिए. अगर आपने पहले उस फील्ड में काम किया होगा तभी आप एक अच्छे बिजनेस एनालिस्ट बन पाएंगे.
3) क्लाईंट से मिली जानकारी को आपको अपनी टेक्निकल टीम या फिर अपने मैनेजर तक पहुंचाना होता है. इसके लिए आपमें उस जानकारी को व्यवस्थित करके देने की स्किल भी होनी चाहिए. ताकि आगे की टीम भी ये समझ सके कि क्लाईंट को क्या चाहिए.
4) आप बातचीत के साथ कम्प्युटर में भी थोड़े बहुत एक्सपर्ट होने चाहिए. क्योंकि कभी-कभी आपको भी वो काम करने पड़ सकते हैं जो आपकी टेक्निकल टीम कर रही है.
बिजनेस एनालिस्ट की सैलरी (Business Analyst Salary)
बिजनेस एनालिस्ट एक फ्रेशर के तौर पर 2 से 3 लाख रुपये प्रति साल कमा सकते हैं. अगर आपके पास पहले से 2 से 3 साल का अनुभव है तो आपकी सैलरी 5 से 8 लाख रुपये सालाना के बीच हो सकती है.
यह भी पढ़ें :
Business Loan For Women: महिलाओं के लिए बिजनेस लोन योजनाएं
Business Loan Process: बिजनेस लोन की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज़
Books for Business: बिजनेस की सीख देती हैं ये 5 किताबें