Actor कैसे बनें? इस सवाल का जवाब हर वो व्यक्ति ढूंढता है जो एक्टिंग में रुचि रखता है. एक्टिंग एक ऐसी फील्ड है जहां अगर आप सफल हुए तो करोड़ो रुपये कमा सकते हैं और अगर फ्लॉप साबित हुए तो आपको काम मिलना ही मुश्किल हो जाता है. अगर आप एक्टिंग में रुचि रखते हैं और एक एक्टर बनना चाहते हैं तो इस लेख में आपको एक्टिंग करियर से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी.
एक्टर बनने के लिए जरूरी योग्यता | Qualities for become an actor?
एक्टर कोई भी व्यक्ति बन सकता है. इसके लिए आपकी हाइट, वजन, रंग आदि मैटर नहीं करते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजपाल यादव एक बेहतरीन उदाहरण हैं. अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो इन सभी बातों को भूल जाइए कि आपका रंग कैसा है, आप कि ऊंचाई कितनी है, आपकी बॉडी है या नहीं? एक्टर बनने के लिए जो सबसे जरूरी चीज होती है वो होती है एक्टिंग. बस वो आपको आना चाहिए. आप किसी डायलॉग को कैसे बोलते हैं, उसके साथ कैसे एक्स्प्रेशन देते हैं? बस यही एक्टिंग के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है.
आपने फिल्म सुपर 30 देखी ही होगी. इस फिल्म में रितिक रोशन ने सुपर 30 के फाउंडर आनंद का किरदार निभाया था. वैसे तो रितिक रोशन एक शानदार एक्टर हैं, उनकी कमाल की बॉडी है, वे गोरे हैं, और कमाल की बात वे बिहारी भी नहीं जानते हैं. लेकिन देखिये फिल्म में एक्टिंग के लिए उन्होने अपने आप को बदला और जब फिल्म रिलीज हुई तो सब देखकर चौंक गए. उनकी एक्टिंग को देखकर लोग उस फिल्म से जुड़ गए.
तो अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको एक्टिंग को गहराई से समझना होगा. यदि आप समझते हैं तो ही आपको एक्टर बनने का फैसला लेना चाहिए.
एक्टर कैसे बनें? | How to become an actor?
एक्टर बनने के लिए और एक्टिंग की बारीकियों को सीखने के लिए आपको कोई अच्छा सा कॉलेज चुनकर एक्टिंग कोर्स करना चाहिए.
– सबसे पहले आप 12वी पास करें.
– इसके बाद ग्रेजुएशन करें. जिस भी विषय में आप करना चाहते हैं.
– ग्रेजुएशन करने के दौरान थियेटर जॉइन करें और उनके प्ले में हिस्सा लें.
– ग्रेजुएशन करने के बाद अच्छा सा एक्टिंग स्कूल जॉइन करें.
– एक्टिंग कोर्स करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाएँ.
बेस्ट एक्टिंग स्कूल्स | Best acting schools in India
भारत में बेस्ट एक्टिंग स्कूल्स कई सारे हैं. लेकिन जिसे सबसे टॉप पर रखा जाता है वो NSD यानी नेशनल स्कूल्स ऑफ ड्रामा है. जहां से बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स ने एक्टिंग सीखी है. इसमें एडमिशन लेने की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
एनएसडी के अलावा भी कई सारे एक्टिंग स्कूल्स हैं जैसे :-
फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
व्हिस्लिंग वुड्स इन्टरनेशनल, मुंबई
अनुपम खैर एक्टर्स प्रिपेर्स इंस्टीट्यूट, मुंबई
किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुंबई
रोशन तनेजा एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुंबई
बैरीजान एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुंबई
बेस्ट एक्टिंग कोर्स | Best Acting Course
भारत में कई तरह के एक्टिंग कोर्स कराये जाते हैं लेकिन अभी तक ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम उपलब्ध नहीं है. इसमें अभी तक सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स ही कराये जाते हैं.
– डिप्लोमा इन एक्टिंग
– पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग
– फास्ट ट्रैक डिप्लोमा इन एक्टिंग
– सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग
– डिप्लोमा इन परफोर्मिंग आर्ट्स
– डिप्लोमा इन ड्रामैटिक आर्ट्स
इन कोर्स को करके आप एक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकते हैं.
एक्टिंग में करियर कैसे बनाएँ? | How to make career in acting?
एक्टिंग में करियर बनाने के लिए आपको सिर्फ किसी अच्छे एक्टिंग स्कूल में एडमिशन नहीं लेना है बल्कि और भी बहुत कुछ करना है जो आपको एक्टिंग की राह पर आगे ले जाने में मदद करेगा.
– एक्टर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले थियेटर को जॉइन करें. ये सबसे शुरुवाती कदम है और आपकी तरक्की में बहुत सहायक है.
– एक्टर बनने के लिए खुद को पॉपुलर बनाना बेहद जरूरी है. आप सोशल मीडिया की मदद से अपने स्टायलिश फोटो डालकर खुद को पॉपुलर बना सकते हैं.
– अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाने के लिए आप शुरुवात में यूट्यूब विडियो, शॉर्ट विडियो आदि में काम कर सकते हैं या खुद बना सकते हैं. आज कई यूट्यूबर हैं जो यूट्यूब से फिल्मों और वेब सीरीज में आ चुके हैं.
– किसी फिल्म, टीवी सीरियल आदि में काम करने के लिए मुंबई में आडिशन होते रहते हैं. आप उनमें भाग लें. यदि आप रोल में फिट बैठते हैं तो डाइरेक्टर आपको उसमें काम दे सकते हैं.
– एक्टर बनने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस हो जाए. जब लोग आपको जानने लगेंगे तो वो खुद आपको काम देंगे.
एक्टिंग में स्कोप | Career scope in acting
एक्टिंग एक ऐसी दुनिया है जिसमें पॉपुलर होने के बाद आप खाली नहीं बैठेंगे. आपको कुछ न कुछ काम तो मिलता ही रहेगा. इसमें करियर बनाना आसान नहीं है लेकिन अगर आपकी एक्टिंग स्किल्स अच्छी हैं तो आपको आगे बढ्ने से कोई नहीं रोक सकता. इसमें स्कोप की बात करें तो आप किसी म्यूजिक विडियो, यूट्यूब विडियो, वेब सीरीज, टीवी सीरियल, विज्ञापन, फिल्म आदि में काम कर सकते हैं. शुरुवात में यदि आपको छोटा रोल भी मिलता है तो इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए वो काफी अच्छा है.
एक्टिंग एक ऐसी फील्ड है जो जहां काबिलियत के दम पर आप अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं. बॉलीवुड की जहां नेपोटिज्म के लिए आलोचना की जाती है. वहीं कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जो काफी मेहनत करके नेपोटिज्म वाले कलाकारों से आगे बढ़ चुके हैं. ऐसे में करियर बनाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करना पड़ेगी. लेकिन जब आप सफल होंगे तो सभी आपको पहचानने लगेंगे.
यह भी पढ़ें :
Voice Over Artist बनकर अपनी आवाज को बनाएँ अपना करियर
Modal कैसे बनें, Modeling में Career कैसे बनाएँ?
Economist कैसे बनें, Economics में रोजगार की क्या संभावना है?