E-Shram Card: साल 2020 में मोदी सरकार ने मजदूरों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए ई-श्रम योजना (E-Shram yojana ) की शुरुआत की थी. इस योजना में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है. इस योजना का कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय नागरिक बना सकते हैं. इस कार्ड या योजना में अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच की होनी चाहिए. अगर आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं, तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा. आपको बता दें देश में नवंबर 2022 तक करीब 28.42 करोड़ लोग ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card ) बनवा चुके थे. अगर आप भी इस योजना में अप्लाई करने का सोच रहे हैं, तो आपको ई-श्रम योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. तो आइए जानते हैं इस योजना के फायदे क्या हैं और इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं…
ई-श्रम कार्ड के फायदे
ई-श्रम योजना में केंद्र सरकार की ओर से पात्र लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है. साथ में पात्र लोगों को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा मिलता है. अगर काम करते समय श्रमिक के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है. इस हादसे में उसकी मृत्यु या फिर विकलांग हो जाता है, तो ऐसी हालात में श्रमिक या फिर उसके परिवार को बीमा की राशि मिलती है. ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ फेरीवाले, सब्जी विक्रेता, घरेलू कामगार के साथ छोटी नौकरी करने वाले युवा फायदा ले सकते हैं.
ई-श्रम स्कीम में लाभार्थी इन योजनाओं का उठा सकते हैं लाभ
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना
- अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना
- आयुष्मान भारत
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
ई-श्रम स्कीम में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज
इस स्कीम पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है. अप्लाई करने वाले के पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज होना जरूरी होता है. इन दस्तावेजों सबमिट करके आप ई-श्रम कार्ड या ई-श्रम योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ऐसे करें अप्लाई (How to apply online for E-Sharm Card)
- ई-श्रम योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
- इसके बाद रजिस्टर ऑन ई-श्रम के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद इस पर दिए आवेदन फॉर्म में आप अपनी जानकारी दर्ज करें.
- इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट करें.
- रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको 10 डिजिट का ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा.