Tue. Dec 3rd, 2024

जब आप सिम खरीदने जाते हैं तो आपसे आधार कार्ड लिया जाता है. आपके आधार नंबर और आपके फिंगरप्रिंट को वेरिफ़ाई करके आपको सिम दे दिया जाता है. आप खुशी-खुशी सिम लेकर घर चले आते हैं और थोड़े दिन उसका इस्तेमाल करते हैं और फिर दूसरी सिम ले लेते हैं. ऐसा करना आपके लिए थोड़ा नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि एक आधार कार्ड पर सिम लेने की लिमिट होती है. आप कुछ ही सिम एक आधार कार्ड पर खरीद सकते हैं.

एक आधार कार्ड पर कितनी सिम खरीद सकते हैं?

कई लोगों को लगता है की वो अपने आधार कार्ड पर कितनी ही सिम ले सकते हैं. वो कितनी भी सिम खरीदे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तो उनका ऐसा सोचना गलत है. इसे लेकर ट्राई ने पहले भी नियम जारी किए थे जिनके मुताबिक आप एक आधार पर अधिकतम 9 सिम कार्ड खरीद सकते थे. अगर इससे ज्यादा लिए तो दसवां सिम कार्ड एक्टिवेट नहीं होगा.

अब इसका मतलब ये नहीं है की आप वर्तमान में सिर्फ 9 सिम ही एक आधार कार्ड पर ले सकते हैं. दरअसल सिम के ज्यादा उपयोग को देखते हुए ट्राई ने एक आधार पर दी जाने वाली सिम की संख्या को बढ़ाया था. जिससे किसी भी व्यक्ति को ज्यादा सिम लेने में परेशानी न हो. ट्राई के नए नियमों के मुताबिक अब आप 18 सिम एक आधार कार्ड पर इशू करा सकते हैं.

आधार से कितनी सिम खरीद चुके हैं कैसे जाने?

अब सवाल ये उठता है की आधार कार्ड के आने के बाद से तो आप न जाने कितनी सिम खरीद चुके हैं. उसकी तो कोई गिनती नहीं है और न ही आपको याद होगा की आपने अभी तक अपने आधार से कितनी सिम खरीदी है. लेकिन आप चाहे तो इसके बारे में पता कर सकते हैं. इसे पता करने का बड़ा आसान सा प्रोसैस है. इसके लिए आपको आधार की वेबसाइट का उपयोग करना होगा.

– सबसे पहले आधार की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाएं.
– इसके बाद My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इसमें आपको Aadhaar Services का ऑप्शन दिखाई देगा. इसके अंदर ही आपको Aadhaar Authentication History का ऑप्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए एक छोटा सा फॉर्म ओपन होगा. इसमें आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना है.
– इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है.
– अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको अगले पेज पर एंटर करना है.
– अगले पेज पर आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे आप कैसा अथेंटिकेशन चाहते हैं, कब से कब तक चाहिए, कितने रिकॉर्ड चाहिए और ओटीपी. इन सभी जानकारी को फिल करके verify OTP पर क्लिक करें.
– इसके बाद अगले पेज में आपके आधार की सारी हिस्ट्री आ जाएगी की उसका कहाँ-कहाँ उपयोग हुआ है. जिसमें आपको पता लग जाएगा की आपके आधार पर कितनी सिम खरीदी गई हैं.

अब आप जान गए होंगे की आप एक आधार से कितनी सिम को खरीद सकते हैं. इसके अलावा यदि आपने पहले ही बहुत सारी सिम खरीद ली है तो आप बताई गई प्रोसैस से ये आसानी से जान सकते हैं की आपने कितनी सिम अभी तक अपने आधार से खरीदी हैं.

यह भी पढ़ें :

Surname Change Process : शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम कैसे बदलवाएं?

Aadhaar Card Loan : आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

आधार वर्चुअल आईडी क्या है, वर्चुअल आईडी का उपयोग?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *