विदेश की यात्रा करना किसे पसंद नहीं होता. भारत से कई लोग हर साल विदेश घूमने जाते हैं और काफी सारे लोग विदेश घूमना चाहते हैं. यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप विदेश में अपने साथ कितना कैश लेकर जा सकते हैं (How much cash we can take foreign?) और विदेश से कितना कैश लेकर वापस आ सकते हैं.
विदेश जाने के लिए काफी सारा पैसा लगता है हम सभी जानते हैं लेकिन आपके पास भले ही लाखों या करोड़ों रुपये हो आप कैश के रूप में उसे दूसरे देश तक नहीं ले सकते. किसी भी दूसरे देश में कैश ले जाने की लिमिट होती है. आप उतना ही कैश ले जा सकते हैं. हालांकि वहां जाकर आप अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. लेकिन साथ में कैश लेकर नहीं जा सकते हैं.
विदेश कितना कैश लेकर जा सकते हैं? (How much cash we can take foreign?)
विदेश जाने पर कैश ले जाने के अलग-अलग देशों के अलग-अलग नियम हैं. लेकिन यदि आप नेपाल और भूटान जैसे कुछ देशों के अलावा दूसरे देशों की यात्रा करते हैं तो आप 3000 अमरीकी डॉलर तक विदेशी मुद्रा, नोट या सिक्के ले जा सकते हैं. इसके दूसरी तरफ यदि आप इराक या लीबिया की यात्रा करने पर 5000 अमेरिकी डॉलर साथ लेकर जा सकते हैं.
हज पर कितना कैश ले जा सकते हैं? (How much cash we can take in Hajj?)
भारत से काफी सारे लोग हज पर जाते हैं, वे हवाई यात्रा करते हैं और हज पर जाते हैं. हज पर जाते समय एक हजयात्री पात्रता की पूरी राशि नगद में लेकर जा सकता है.
विदेश से भारत में कितना कैश ला सकते हैं? (How much cash can I bring into India from abroad?)
विदेश घूमने गए हैं तो भारत भी आना होगा. जब आप विदेश जाते हैं तो आप वहां की करेंसी में ही सामान को खरीद पाते हैं. ऐसे में वहां से आपके पास पैसा बच भी जाता है. तो आप जब भारत वापस आते हैं तो आप अपने साथ 25 हजार रुपये नगद तक ला सकते हैं.
भारत कितनी विदेशी मुद्रा ला सकते हैं? (How much foreign exchange can India bring?)
कोई व्यक्ति जो दूसरे देश से भारत आ रहा है वो अपने साथ 5000 अमेरिकी डॉलर तक कैश ला सकते हैं. लेकिन कोई व्यक्ति जो इससे ज्यादा डॉलर भारत ला रहा है तो उसे एयरपोर्ट पर कुछ कार्यवाही का सामना करना होगा और कस्टम को ये बताना होगा कि वो कितना पैसा ला रहा है. उसे कस्टम अधिकारियों के समक्ष अपने कैश की घोषणा करनी होगी.
विदेश यात्रा में कितने रुपये तक कैश पेमेंट कर सकते हैं?
विदेश यात्रा के दौरान यदि आप किसी चीज को खरीदने के लिए पेमेंट कर रहे हैं तो आप 50 हजार से कम राशि तक नगद भुगतान कर सकते हैं. इससे अधिक राशि का भुगतान करने के लिए आपको चैक, डिमांड ड्राफ्ट या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करना होगा.
विदेश यात्रा पर जाने से पहले आपको अपनी मुद्रा को उस देश की मुद्रा में परिवर्तित करवा लेना चाहिए. इसे आप 60 दिन पहले से करवा सकते हैं. इसे यात्रा पर जाने से पहले करवा लेना चाहिए क्योंकि बाद में हो सकता है जल्दबाज़ी में आपको करेंसी चेंज करवाने के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़े. इससे बचने के लिए पहले से ही करेंसी एक्स्चेंज करवा लें.
विदेश जाते समय कई लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग ज्यादा करते हैं लेकिन इसमें एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि यदि आप विदेश में क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं तो इस पर आपको कनवर्ज़न चार्जेस ज्यादा देने होते हैं. इससे बेहतर ये है कि आप करेंसी को चेंज करवा लें और अपना भुगतान कैश में करें.
विदेश यात्रा पर जाने के दौरान आप लिमिट से ज्यादा कैश रखने से बचें. क्योंकि विदेश में कैश ले जाने की लिमिट होती है. यदि आप एयरपोर्ट पर ही ज्यादा कैश ले जाते हुए पकड़े गए तो कस्टम अधिकारियों के सवाल-जवाब का आपको सामना करना होगा. इससे बचने के लिए आप पहले से ही सतर्क रहें.
यह भी पढ़ें :
Spice Money Registration: दुकान पर करना है एक्सट्रा कमाई, तो इस एप पर करें रजिस्ट्रेशन
Social Media से करना है कमाई, तो ये हैं 4 तरीके
latest ideas to make money: कम उम्र में घर बैठे करें कमाई, जबरदस्त हैं ये Earning Tricks