क्रिकेट की अपनी दुनिया है और अपनी शब्दावली है. क्रिकेट में आपने डक शब्द को सुना होगा. या फिर आपने गोल्डन डक के बारे में सुना होगा. कई क्रिकेट खिलाड़ियों के आउट होने पर गोल्ड डक या डायमंड डक शब्द को उपयोग किया जाता है. क्रिकेट में डक शब्द का इस्तेमाल क्यों होता है? डक कितने प्रकार के होते हैं? गोल्डन डक क्या होता है? डायमंड डक क्या होता है? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे.
Duck का मतलब क्या होता है? (Duck meaning in cricket)
Duck को हिन्दी में बत्तख कहते हैं लेकिन बत्तख का क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं होता. फिर क्रिकेट की दुनिया में आउट होने पर खिलाड़ी को गोल्डन डक या डायमंड डक क्यों कहा जाता है. असल में इसके पीछे एक कहानी है जो क्रिकेट से संबन्धित है.
क्रिकेट में डक का इतिहास (Duck history in cricket)
17 जुलाई 1866 को एक क्रिकेट मैच में वेल्स के राजकुमार पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इस खबर को अखबारों ने एक बढ़िया हेडिंग के साथ छापा. अखबार ने लिखा ‘राजकुमर बत्तख के अंडे के साथ शाही पवेलियन लौट आए.’ यह माना जाता है कि डक नाम बत्तख के अंडे के शून्य आकार होने से पड़ा. बाद में इस शब्द को क्रिकेट की दुनिया में अपनाना शुरू कर दिया.
क्रिकेट में डक क्या होता है? (What is Duck in Cricket?)
क्रिकेट में यदि कोई खिलाड़ी शून्य पर आउट हो जाए तो उसे ‘डक’ कहते हैं. लेकिन शून्य पर आउट होने की परिस्थिति अलग-अलग होती है.
– कोई खिलाड़ी कुछ बॉल खेलकर बिना रन बनाए शून्य पर आउट हो जाएगा.
– कोई खिलाड़ी पहली ही बॉल पर बिना रन बनाए आउट हो जाएगा.
– कोई खिलाड़ी बिना किसी गेंद पर (वाइड या नो बॉल) पर बिना रन बनाए आउट हो जाएगा.
इन सभी परिस्थितियों के लिए अलग-अलग शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे गोल्डन डक, डायमंड डक, रॉयल डक आदि.
गोल्डन डक क्या होता है? (What is Golden Duck in Hindi)
इस नाम को आपने कई बार सुना होगा. साल 2021 में चेतेश्वर पुजरा दो बार गोल्डन डक हुए. इनके अलावा भी कई और खिलाड़ी कई बार गोल्डन डक हो चुके हैं. गोल्डन डक का संबंध क्रिकेट से है. गोल्डन डक का मतलब है
जब कोई खिलाड़ी अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो जाता है. मतलब पहली गेंद पर शून्य रन पर आउट हो जाता है तो उसे गोल्डन डक कहा जाता है.
ये आउट होने का एक तरीका है जिसमें खिलाड़ी पहली गेंद पर शून्य पर आउट होता है.
डायमंड डक क्या होता है? (Diamond Duck in Hindi)
डायमंड डक का नाम भी आपने सुना और पढ़ा होगा. ये आउट होने की एक विशेष परिस्थिति होती है.
जब कोई खिलाड़ी बिना किसी गेंद को खेले, बिना रन बनाए शून्य पर आउट हो जाता है तो उसे डायमंड डक कहते हैं.
डायमंड डक में खिलाड़ी या तो वाइड बॉल पर या नो बॉल पर आउट होता है. इसके अलावा वो रन आउट भी हो सकता है.
सिल्वर डक क्या होता है? (Silver Duck in Hindi)
सिल्वर डक का इस्तेमाल उस परिस्थिति के लिए किया जाता है जब कोई बल्लेबाज दो गेंद खेलकर शून्य रन पर आउट हो जाता है. इस स्थिति को सिल्वर डक कहते हैं.
रॉयल डक क्या होता है? (Royal Duck in Hindi)
इसके नाम को सुनकर आपको लग रहा होगा कि ये किसी विशेष परिस्थिति के लिए उपयोग किया जाता होगा. लेकिन ये काफी खराब परिस्थिति के लिए उपयोग किया जाता है. असल में जब कोई क्रिकेटर पारी की पहली गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो जाए तो उस स्थिति को रॉयल डक कहते हैं. इसमें पहली पारी की पहली गेंद पर आउट होने के रॉयल डक कहा गया है.
लाफिंग डक क्या होता है? (Laughing Duck in Hindi)
लाफिंग डक का संबंध हंसने से तो नहीं है लेकिन अगर ऐसी स्थिति आ जाये तो हंसी जरूर आएगी. जब किसी मैच में
डक शब्द को काफी लंबे समय से क्रिकेट में इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन लोग इसके अर्थ से अंजान हैं. अब आप जान गए होंगे कि गोल्डन डक और डायमंड डक शब्द का उपयोग क्रिकेट में क्यों किया जाता है.
यह भी पढ़ें :
Jhulan Goswami : बंगाल की शेरनी, क्रिकेट मैदान पर करती है विकेट की बारिश
Career in Cricket : क्रिकेटर कैसे बनें, भारत की बेस्ट क्रिकेट एकेडमी?
कपिल देव की कहानी: भारतीय क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी