भारत में सालभर में कई त्योहार मनाए जाते लेकिन दिवाली जैसा कोई त्योहार नहीं है. दिवाली पर हम पूरे घर की साफ-सफाई करते हैं और पूरे घर को सजाते हैं. घर को सजाने के दौरान इस बात का कन्फ़्यूजन भी होता है की दिवाली पर घर को कैसे सजाएँ? (diwali decoration idea) दिवाली पर घर की सजावट कैसे करें? (diwali decoration idea home) दिवाली पर घर सजाने के टिप्स?
दिवाली पर घर की सजावट कैसे करें? (Diwali home decoration tips)
दिवाली पर हर कोई चाहता है की उसका घर अच्छा और सुंदर दिखे. इसके लिए लोग अपने बजट के अनुसार पैसा खर्च करके तमाम सजावट की चीजें लाते हैं और घर को सजाते हैं. आप भी ऐसा कर सकते हैं. लेकिन आप चाहे तो कम खर्च में भी अच्छा घर सजा सकते हैं. इसके लिए थोड़ी सी मेहनत और दिमाग इस्तेमाल करना पड़ेगा.
सबसे पहले घर की सफाई (home cleaning for diwali)
कोई भी घर तब अच्छा लगता है जब वो घर साफ-सुथरा और व्यवस्थित हो. तो सबसे पहले अपने घर को अच्छी तरह से साफ करें. ऊपर नीचे हर तरफ की अच्छी सफाई करें ताकि किसी कोई गंदगी आपके घर में नजर न आए.
घर की पुताई करें या करवाएँ (Color for home on diwali)
घर की सफाई करने के बाद नंबर आता है घर को सजाने का. घर को सजाने का पहला स्टेप है घर की पुताई करना. आप चाहे तो किसी से करवा भी सकते हैं. घर की पुताई करवाएँ और उसमें अच्छे रंगों का प्रयोग करें. किसी सजावट के सामान से ज्यादा आपके घर की पुताई लोगों को दिखेगी.
घर के सामान को व्यवस्थित रखें (Home decoration for living room)
घर की पुताई और सफाई के बाद बारी आती है घर के सामान को जमाने की. कई लोग ऐसा करते हैं की जहां पर वो सबसे ज्यादा बैठते हैं वहाँ पर ढेर सारी चीजें सजा-सजा कर रख देते हैं. मान लीजिये आपने ऐसा हाल में किया है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका हाल भरा-भरा तो लगेगा लेकिन उसमे वो फील नहीं आएगा जो आना चाहिए. आप हाल में टीवी देखने के लिए, खाना खाने के लिए बैठते हैं. अगर कोई व्यक्ति आपके यहाँ आता है तो उसका ध्यान इन चीजों में ही भटकता रहेगा. इसलिए घर में जहां आप ज्यादा रहते हैं उस जगह को कम सामान से सजाएँ. वहाँ पर ऐसे सामान रखें जो छोटे हो और आकर्षक हो, उन सामान को व्यवस्थित करके जमाएँ.
दिवाली सजावट का सामान (decoration idea for diwali)
दिवाली पर सजावट के लिए बाजार में कई तरह की चीजें मिलती है. जैसे होल्डर, तोरण, पेंटिंग आदि. आप इन्हें खरीद कर आसानी से अपना घर सजा सकते हैं. लेकिन आप चाहे तो इन्हें घर की पुरानी चीजों की मदद से बना सकते हैं. ये चीजें आपके घर को अंदर से एक अलग ही लुक देती हैं. अगर आप ऐसे सजावट के सामान बनाना चाहते हैं तो इस विडियो को देखें.
घर की दीवारों को कैसे सजाएँ (wall decoration on diwali)
घर की दीवारों को सजाने के लिए कई सारी चीजें मार्केट में उपलब्ध है लेकिन इतनी सारी चीजों को खरीदकर दीवार को भरने से अच्छा है की आप कुछ सिलैक्टेड चीजें खरीदें. अगर आपकी दीवार पूरी प्लेन है मतलब उस पर सिर्फ एक ही कलर किया हुआ है तो आप उस चिपकाने वाले पेंटिंग खरीद सकते हैं. ये काफी ज्यादा आकर्षक लगती है और ऐसा लगता है की किसी ने इन्हें दीवार में ही बनाया हो. ये किसी फोटोफ्रेम या बड़ी पेंटिंग के मुक़ाबले काफी सस्ती होती है.
फूलों से सजाएँ घर (flower decoration on diwali)
दिवाली का दिन सजावट के लिए काफी खास होता है. इस दिन घर को प्लास्टिक के प्रॉडक्ट से सजाने से अच्छा फूलों से सजाएँ. आप गेंदे के फूल और आम के पत्तों की माला बनाकर घर को एक अच्छा लुक दे सकते हैं. इन फूलों से आपका घर सुंदर भी दिखेगा और महकेगा भी.
दीपक और रंग-बिरंगी झालर (diya and lighting decoration on diwali)
दीपक (diya decoration) और रंग-बिरंगी झालर के बिना तो दिवाली अधूरी ही है. दिवाली के दिन आप दीपक (beautiful diya decoration) से कई तरह की डेकोरेशन कर सकते हैं. आपके घर में आप जितने ज्यादा दीपक लगाएंगे घर उतना ही सुंदर लगेगा. बाहर से घर को सुंदर बनाने के लिए घर में रंग-बिरंगी झालर का प्रयोग करें.
यह भी पढ़ें :
Diwali Totke : दिवाली के टोटके जिनसे प्रसन्न होंगी माँ लक्ष्मी और होगी धन प्राप्ति
दिवाली पर माँ लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न करें, माँ लक्ष्मी की प्रिय वस्तुएं
Diwali Puja Vidhi : दिवाली पर लक्ष्मी पूजन कैसे करें, लक्ष्मी जी की कैसी मूर्ति शुभ होती है?