स्मार्ट फोन हो या फिर कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग करना लगभग सभी की ज़रूरत बन गई है. हालांकि हिंदी टाइपिंग करना अधिकतर यूजर्स को कठिन काम लगता है. हिंदी के कई फॉन्ट्स उपलब्ध नहीं होने के कारण यूजर्स को इन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यदि यूजर्स कुछ टिप्स फॉलो करें तो हिंदी टाइपिंग में हेल्प मिलेगी.
ऐप्स की लें हेल्प
स्मार्ट फोन में टाइपिंग करने के लिए कई ऐप मौजूद हैं. इन ऐप्स को आप गूगल प्ले या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इन ऐप की मदद से हिंदी टाइपिंग करना बेहद आसान होगा है. यह सारे एेप्स फ्री में डाउनलोड किए जा सकते हैं. इनमें से कोई भी ऐप डाउनलोड कर अपने फोन में इन्स्टॉल कर लें.
अब कई स्मार्ट फोन में हिंदी की-बोर्ड साथ में ही आ रहे हैं. साथ ही कुछ ऐप्स में हिंदी टाइपिंग फीचर इन-बिल्ट ही होता है. यूजर्स Google Indic Keyboard, Hindi Keyboard और Asan Hindi Keyboard की मदद से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
कम्प्यूटर में की-बोर्ड करें इंस्टॉल
कंप्यूटर पर ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप गूगल इनपुट टूल्स ऑनलाइन की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स के लिए दो तरह के की-बोर्ड भी उपलब्ध हैं. पहला है रेमिंगटन और दूसरा है फॉनेटिक की-बोर्ड. इन दोनों में किसी भी एक की-बोर्ड को यूजर्स अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं. रेमिंगटन को कृतिदेव और फॉनेटिक को मंगल के नाम से भी जाना जाता है.
ऐसे करें फोन्ट को इन्स्टॉल
अपने सिस्टम को नेट से कनेक्ट कर सबसे पहले गूगल पर जाएं. यहां से आप कृतिदेव और मंगल फोन्ट को डाउनलोड कर लें. फोन्ट डाउनलोड करने के बाद Control Panel में जाकर Fonts पर क्लिक करें और यहां से इन्हें इंस्टॉल कर सकते हैं.
कैसे करें सेटिंग चेंज
ज्यादातर कंप्यूटर्स में मंगल फॉन्ट बाय डिफॉल्ट ऑप्शन दिया होता है. इसे लेंग्वेज सेटिंग में जाकर सेलेक्ट किया जा सकता है. कंट्रोल पैनल में जाकर Regional and Language क्लिक करें. इसके बाद Keyboards and Languages ऑप्शन चुने और Change Keyboards पर क्लिक कर एड करें. अब हिंदी Hindi पर क्लिक कर Devanagari सेलेक्ट कर लें.
(नोट: यह लेख आपकी जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए किसी तकनीकी एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें.)