Wed. Nov 20th, 2024

Neem Benefits: जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे आसपास मौजूद पेड़-पौधों में कई औषधीय गुण होते हैं, जो कई बीमारियों के इलाज में उपयोगी साबित होते हैं। नीम का पेड़ भी उनमें से एक है, जो प्रचुर मात्रा में औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार नीम (आयुर्वेदिक) का वानस्पतिक नाम अजादिरैक्टा इंडिका है, जिसका रस कड़वा होता है, जो किसी जीवनरक्षक जड़ी-बूटी से कम नहीं है। बता दें कि नीम की पत्तियों का लगातार सेवन करने से मधुमेह के रोगियों की यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है।

पेट के कीड़ों को खत्म करने में मददगार

विशेषज्ञों का कहना है कि नीम की पत्तियां पेट से जुड़ी समस्याओं (Health Tips) से छुटकारा दिलाने में भी मददगार होती हैं. पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए आप नीम की पत्तियों के रस में शहद और काली मिर्च मिलाकर पिएं. इससे आपको फायदा मिलेगा।

कब्ज और दस्त के लिए फायदेमंद

नीम की पत्तियां कब्ज और दस्त से राहत दिलाने के लिए उपयोगी मानी जाती हैं। ऐसे में अगर आप नीम की पत्तियों को सुखाकर उसमें चीनी मिलाकर खाएंगे तो आपको डायरिया से राहत मिलेगी। जल जाने पर नीम का तेल या नीम की पत्तियों को पीसकर जले हुए स्थान पर लगाने से आराम मिलता है।

कान दर्द से राहत मिलेगी

जिन लोगों को कान में दर्द या कान बहने की समस्या होती है तो उन्हें नीम का तेल कान में लगाना चाहिए, इससे कानों को आराम मिलता है। इसके अलावा नीम दांतों के लिए भी फायदेमंद है। चूँकि नीम के दातुन के नियमित उपयोग से दांतों से कीटाणु दूर हो जाते हैं और मसूड़े भी मजबूत होते हैं, दांत चमकदार और स्वस्थ बनते हैं।

पीलिया में फायदेमंद होता है नीम

बता दें कि इसके साथ ही नीम का प्रयोग पीलिया में भी फायदेमंद होता है, जो पित्ताशय से आंत तक पहुंचने वाले पित्त में रुकावट के कारण होता है। ऐसे में रोगी को नीम की पत्तियों के रस में सोंठ का चूर्ण मिलाकर देना चाहिए। पथरी से बचाव के लिए 150 ग्राम नीम की पत्तियों को पीसकर एक लीटर पानी में उबालें। ठंडा होने पर इस पानी को पी लें। इससे पथरी निकल सकती है.

नीम में एंटीसेप्टिक गुण

विशेषज्ञों के अनुसार, नीम में प्रचुर मात्रा में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। अगर आपको फोड़े-फुंसी जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हैं तो आपको नीम की पत्तियां, छाल और फल को बराबर मात्रा में पीसकर पेस्ट बना लें और त्वचा पर लगाएं। इससे फोड़े-फुंसी और घाव जल्दी ठीक हो जाएंगे और आपको रैशेज से भी राहत मिलेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *