Thu. Nov 21st, 2024

Haridwar Kumbh Mela 2021: हरिद्वार कैसे जाएं, हरिद्वार कुंभ के लिए जरूरी दस्तावेज़ कौन से हैं?

भारत में हर तीन साल में अलग-अलग जगह पर कुम्भ मेले (Kumbh Mela Haridwar) का आयोजन होता है. तीन साल में एक बार ये उज्जैन, हरिद्वार, नासिक और प्रयागराज में आयोजित किया जाता है. यानि एक शहर में ये मेला 12 साल के अंतराल में आता है. साल 2021 में कुम्भ मेला हरिद्वार में लगने जा रहा है. कुम्भ मेला हिंदुओं के लिए काफी खास मेला है क्योंकि इसे लेकर धार्मिक मान्यताएँ जुड़ी हैं. अगर आप भी हरिद्वार कुम्भ मेले में जाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप हरिद्वार कैसे पहुँचेंगे और हरिद्वार में कुम्भ मेले में आप किस तरह जा सकते हैं.

हरिद्वार कहाँ हैं? (Why is Haridwar famous?)

हरिद्वार भारत की एक प्राचीन नगर है. ये उत्तराखंड में बसा हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ है. यहाँ से गंगा नदी बहती है जिसके कारण इसे गंगा द्वार भी कहा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के बाद जब धन्वन्तरी अमृत कलश को लेकर जा रहे थे तो उस कलश से अमृत की कुछ बूंद चार स्थानों पर गिरी थीं. वे स्थान उज्जैन, हरिद्वार, नासिक और प्रयागराज है. इसी कारण इनमें से हर स्थान पर हर 12 साल के अंतराल में कुम्भ मेले या सिंहस्थ मेले का आयोजन किया जाता है.

हरिद्वार कैसे जाएं? (How to reach Haridwar?)

हरिद्वार आप किसी भी तरह पहुँच सकते हैं. आप भारत या दुनिया के किसी भी कोने में रहते हो आप अगर हरिद्वार आना चाहते हैं तो आपको काफी सारे साधन मिल जाएंगे.

हरिद्वार रेलमार्ग (How to reach Haridwar by train?)

अगर आप ट्रेन के जरिए हरिद्वार आना चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि ये काफी सस्ता है और आरामदायक भी. आप अपने शहर से या अपने नज़दीकी रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए लिंक करती किसी ट्रेन के लिए रिज़र्वेशन करवाकर हरिद्वार आ सकते हैं. हरिद्वार में नज़दीकी रेलवे स्टेशन ‘हरिद्वार जंक्शन’ है. जहां से आप आसानी से कुम्भ मेले में पहुँच सकते हैं.

हरिद्वार हवाई मार्ग (How to reach Haridwar by aero plane?)

अगर आप हवाई जहाज से आना चाहते हैं तो आप हरिद्वार कम समय में तो पहुँच जाएंगे लेकिन आप सीधे हरिद्वार नहीं पहुँचेंगे. क्योंकि हरिद्वार में कोई एयरपोर्ट नहीं है. हरिद्वार का नज़दीकी एयरपोर्ट देहरादून है जहां तक आप हवाई जहाज की मदद से आ सकते हैं. इसके बाद का सफर आपको या तो सड़क मार्ग या फिर रेल मार्ग से करना होगा.

हरिद्वार सड़क मार्ग (How to reach Haridwar by bus?)

हरिद्वार आने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव काफी लोग करते हैं. लेकिन सड़क मार्ग को तब ही चुनें जब आपके क्षेत्र से हरिद्वार की दूरी कम हो क्योंकि बस या खुद के निजी वाहन में लंबी दूरी करने में काफी दिक्कत होती है. सड़क मार्ग के जरिए आप देश के किसी भी कोने से हरिद्वार आ सकते हैं. हरिद्वार आने के लिए आप किसी ट्रैवल बस को बुक कर सकते हैं या फिर खुद का निजी वाहन करके आ सकते हैं.

हरिद्वार का किराया (Haridwar ka kiraya)

हरिद्वार आने में कितना किराया लगेगा ये आपके और हरिद्वार के बीच की दूरी पर निर्भर करता है. अगर आप हरिद्वार आने का किराया जानना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको कुछ वेबसाइट की लिंक दे रहे हैं जो आपको आपके शहर से हरिद्वार के लिए हवाई जहाज, ट्रेन और बस तीनों का किराया आसानी से बता देगी.

हरिद्वार हवाई जहाज का किराया : https://www.air.irctc.co.in/

हरिद्वार रेल किराया : https://www.irctc.co.in/nget/train-search

हरिद्वार बस का किराया : https://www.redbus.in/

हरिद्वार जाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Important guidelines for Haridwar kumbha mela)

हरिद्वार जाने से पहले वहाँ के नियमों के बारे में भली-भांति जान लें क्योंकि पूरी दुनिया में इस समय कोरोना का असर चल रहा है ऐसे में देश में इतना बड़ा मेला आयोजित किया जा रहा है. इसलिए इस मेले को लेकर गाइड लाइन केंद्र सरकार ने जारी कर दी है.

– हरिद्वार कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोविड मुक्त होने की रिपोर्ट लानी होगी.
– हरिद्वार कुम्भ मेले के दौरान छह फीट की सामाजिक दूरी बनाए रखना है.
– चेहरे पर मास पहनने और सेनीटाइजर उपयोग करना जरूरी है.
– कुम्भ मेले के दौरान किसी तरह की प्रदर्शनी, मेला या प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा.
– कुम्भ मेले के दौरान किसी भी स्थान पर थूकना प्रतिबंधित होगा.
– कुम्भ मेले में 65 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम उम्र के लोगों और गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के आने पर रोक है.
– हरिद्वार कुम्भ मेले में जाने के लिए अपने साथ अपना आधार कार्ड जरूर लेकर जाएं.

यह भी पढ़ें :

Chardham Yatra : चारधाम कौन से हैं, चारधाम यात्रा का क्या महत्व है?

Kedarnath temple : केदारनाथ मंदिर की जानकारी, केदारनाथ हेलीकाप्टर किराया

बद्रीनाथ धाम यात्रा : बद्रीनाथ कब जाना चाहिए, बद्रीनाथ के कपाट कब खुलते हैं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *