श्रीराम भक्त हनुमान जी की पूजा हिन्दू धर्म के हर व्यक्ति के द्वारा की जाती है. शिव के अवतार बजरंग बली अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करते हैं, इसके साथ ही वे अपने भक्तों को दुख और संकटों से भी बचाते हैं. हनुमान जी के आगे प्रेत और बाधाएं भी बिलकुल नहीं टिकती हैं.
हनुमानजी के कई चमत्कार आपने सुने होंगे. लेकिन क्या आप हनुमान जी के चमत्कारी मंदिरों (hanuman chamatkari mandir) के बारे में जानते है जहां आस्था आज भी जीवित हैं, जहां आज भी चमत्कार देखे जाते हैं. चलिये जानते हैं ऐसे ही 7 चमत्कारी हनुमान जी के मंदिर के बारे में.
1) मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, राजस्थान (Mehandipur Balaji Temple)
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर हनुमान जी का सबसे माना हुआ और लोकप्रिय मंदिर है. (Famous Hanuman Ji Temple) राजस्थान के करौली जिले में स्थित मेहंदीपुर कस्बे में हनुमान जी का मंदिर है. ये एक चमत्कारिक मंदिर है, यहां का चमत्कार आप तभी समझ पाएंगे जब आप यहां जाएंगे. यहां प्रेत-बाधा से परेशान लोग आते हैं और इनसे मुक्ति पाते हैं. इस मंदिर में आकर भूत-प्रेत सब दूर हो जाते हैं. इसके अलावा हनुमान जी यहां अपने भक्तों की मनोकामना भी पूर्ण करते हैं.
2) कामखेड़ा बालाजी मंदिर, राजस्थान (Kaamkheda Balaji Temple)
हनुमान जी का दूसरा सबसे लोकप्रिय और चमत्कारी मंदिर कामखेड़ा बालाजी मंदिर है जो राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा से करीब 15 किमी दूर अकलेरा-मनोहरथाना मार्ग पर है. कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर प्रेत-बाधाओं से परेशान लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां आते ही सारे भूत-प्रेत दूर होने लगते हैं. यहाँ हनुमानजी का ऐसा चमत्कार है जिसे हर कोई नमन करता है. जो भी यहां सच्चे मन से कोई कोई मनोकामना मांगता है उसकी वो मनोकामना पूरी होती है.
3) बेदी हनुमान, जगन्नाथ पुरी मंदिर (Bedi Hanuman Temple, Puri)
जगन्नाथ पुरी भगवान श्रीकृष्ण की रथ यात्रा के लिए फेमस है लेकिन वहीं हनुमान जी का भी एक चमत्कारी मंदिर है जिसे बेदी हनुमान कहा जाता है. मान्यता है की महाप्रभु जगन्नाथ ने वीर मारुति को यहां समुद्र नियंत्रित करने के लिए नियुक्त किया था, परंतु जब हनुमान जी को जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन नहीं मिले तो वो नगर में प्रवेश कर गए और उनके पीछे-पीछे समुद्र भी प्रवेश कर गया. जिससे परेशान होकर महाप्रभु ने हनुमान जी को यहां स्वर्ण बेढ़ी से आबद्ध कर दिया. यह मंदिर भी मनोकामना पूर्ति के लिए जाना जाता है.
4) हनुमानगढ़ी, उत्तर प्रदेश (Hanumangadi Temple, Uttar Pradesh)
श्रीराम की नगरी अयोध्या में सरयू नदी के दाहिने तट पर एक ऊंचे टीले पर हनुमानगढ़ी मंदिर है. यहां हनुमान जी के 6 इंच लंबी प्रतिमा है. यहां भी लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करवाने आते हैं. कई लोगों के कार्य इस मंदिर से सिद्ध होते हैं.
5) बालाजी मंदिर, सालासर (Salasar Balaji Temple, Rajasthan)
राजस्थान में ही हनुमान जी का एक और चमत्कारी मंदिर है जिसे सालासर बालाजी कहा जाता है. ये राजस्थान के चुरू जिले के सालसर गांव में है. यहां हनुमान जी की प्रतिमा है जिस पर दाढ़ी व मूंछ है. यहां स्थित हनुमान जी के प्रतिमा एक किसान को जमीन जोतते मिली थी. जिसके बाद सोने के सिंहासन पर सालसर में बालाजी को स्थापित किया गया.
6) कष्टभंजन हनुमान दादा मंदिर (Kashtbhanjan Hanuman Dada Temple)
कष्टों को हरने वाले हनुमान जी का एक चमत्कारी मंदिर गुजरात के भावनगर जिले के सारंगपुर में भी है. यहां हनुमान जी हनुमान दादा के नाम से पुकारे जाते हैं. यहां हनुमान जी की मूर्ति के चरणों में शनिदेव विराजमान है. ये मंदिर लोगों के कष्ट दूर करता है. लोग यहां हनुमान जी से अपने कष्टों को दूर करने के लिए प्रार्थना करते हैं और हनुमान जी उनके सभी कष्टों को हर लेते हैं.
7) हनुमान धारा, चित्रकूट (Hanuman Dhara, Chitrakoot)
हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर भी है जहां उनकी विशाल मूर्ति के सिर पर दो जल कुंड है. ये मंदिर उत्तर प्रदेश के सीतापुर से 3 मील दूर है. इसे हनुमान धारा कहा जाता है. यहां पर दो जल कुंड है जो हमेशा पानी से भरे रहते हैं. इस जल धारा का जल हनुमान जी को स्पर्श करता हुआ बहता है इसलिए इसे हनुमान धारा कहते हैं.
हनुमान जी का हर मंदिर चमत्कारी होता है और उसके पीछे कोई न कोई मान्यता होती है. यदि आप हनुमान भक्त हैं तो आपको इन मंदिरों के दर्शन जरूर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें :
Hanuman Chalisa का करते हैं पाठ, तो जरूर जानिए हनुमान चालीसा के महत्वपूर्ण नियम
Hanuman Jayanti 2022 : हनुमान जयंती पर ऐसे करें बजरंगबली की पूजा, कार्यसिद्धि के लिए पढ़ें ये मंत्र
Hanuman ashtak hindi: बड़े से बड़े संकट को हर लेंगे संकटमोचन, नियमित करें हनुमान अष्टक का पाठ