Hanuman Jayanti 2023 : भगवान श्री राम के 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में दीपावली मनाई जाती है. वही उनके प्रिया सेवक हनुमान जी का भी जन्मोत्सव दिवाली के ठीक एक दिन पहले यानी की छोटी दिवाली के दिन मनाया जाता है. महाबली हनुमान का जन्म उत्सव वर्ष में दो बार मनाया जाता है. एक चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि पर और दूसरी कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के पर. इस बार कार्तिक मास वाली हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) 11 नवंबर 2023 शनिवार के दिन है. इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि संकट मोचन की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. आईए जानते हैं हनुमान जी की पूजा विधि और महत्व.
कब है हनुमान जयंती (When is Hanuman Jayanti 2023)
इस बार हनुमान जयंती छोटी दिवाली के दिन यानी की 11 नवंबर को मनाई जाएगी. इस दिन हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करने से सारे संकट दूर होते हैं. मान्यता है कि आज भी हनुमान जी कलयुग में भक्तों की रक्षा करते हैं. कुछ ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि हनुमान जी कलयुग में आज भी गंध मादन पर्वत पर निवास करते हैं.
हनुमान पूजा की मुहूर्त ( Hanuman Jayanti 2023 Puja Muhurat)
इस वर्ष नरक चतुर्दशी पर महाबली हनुमान की पूजा 11 नवंबर को रात में होगी इस दिन हनुमान पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11:45 से 12:39 तक रहेगा.
हनुमान जी के पूजा की विधि (Hanuman Jayanti 2023 Puja Vidhi)
- हनुमान जी की पूजा करने के लिए सबसे पहले आप स्नान कर कर साफ वस्त्र धारण कर ले.
- रात में शुभ मुहूर्त पर पूजा स्थल पर लकड़ी की एक चौकी स्थापित करें. इस पर पीले रंग का वस्त्र बिछाए, इसके बाद इस पर बजरंगबली की मूर्ति या प्रतिमा को स्थापित करें.
- हनुमान जी की प्रतिमा हमेशा राम दरबार के नीचे रखें. क्योंकि हनुमान जी श्री राम के परम सेवक हैं. इसलिए कहते हैं, राम दुआरे तुम रखवारे अर्थात हनुमान जी सदैव राम जी के द्वार पर बैठते हैं.
- हनुमान जी की पूजा के लिए लाल सिंदूर अर्पित करें.
- बजरंगबली की पूजा लाल रंग के आसन पर बैठकर ही करें.
- संकट मोचन की पूजा करने से पहले भगवान श्री राम का जाप कर ले ऐसा करने से हनुमान जी आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे.
- इसके बाद बजरंगबली के समक्ष घी का दिया जलाएं.जल छिड़क कर कच्चा दूध, दही, घी और शहद मिलाकर बजरंगबली का अभिषेक करें.
- हनुमान जी को मोती चूर के लड्डू प्रसाद के तौर पर चढ़ाएं.
- इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजा संपन्न करें और आशीर्वाद पाने की कामना करें
- इस दिन हनुमान भक्तों को हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड और रामायण का पाठ करना चाहिए.
हनुमान जी की पूजा से मिलने वाले लाभ
बजरंगबली के जन्मोत्सव के दिन इनकी पूजा यदि विधि विधान से की जाए तो संकटों से मुक्ति मिलती है और सुख शांति की प्राप्ति होती है जिन लोगों की कुंडली में शनि जैसे ग्रह का दोष है उन्हें हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए. हनुमान जी की आराधना करने से नकारात्मक ऊर्जा, भूत प्रेत बाधा, मरण आदि से मुक्ति मिल जाती है. मान्यता यह है कि बजरंगबली को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद प्राप्त है कहा जाता है कि हनुमान जी आज भी पृथ्वी पर वास करते हैं.
Hanuman Chalisa का करते हैं पाठ, तो जरूर जानिए हनुमान चालीसा के महत्वपूर्ण नियम
Hanuman jayanti: भारत के इस गांव में क्यों नहीं होती हनुमान जी की पूजा?
Hanuman ashtak hindi: बड़े से बड़े संकट को हर लेंगे संकटमोचन, नियमित करें हनुमान अष्टक का पाठ