Tue. Nov 19th, 2024
gupt navratri ke upay

गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri 2022) का प्रारम्भ 19 जून के साथ हो चुका है. इस दौरान माँ दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा के जाएगी. गुप्त नवरात्रि 19 जून से लेकर 28 जून तक रहेगी. इस दौरान आप सपनी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए, तथा माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं.

आपके किए गए उपायों और सच्ची श्रद्धा से की गई माँ की आराधना से माँ प्रसन्न होंगी और आपको आपके कष्टों से मुक्त करेंगी. अतः अपनी हर मुश्किल के लिए आप गुप्त नवरात्रि में उपाय कर सकते हैं.

गुप्त नवरात्रि क्या है? (Gupt Navratri Kya hai?) 

एक साल में चार नवरात्रि होती है. दो गुप्त नवरात्रि तथा दो सामान्य नवरात्रि. आषाढ़ और माघ के महीने में आने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है.

गुप्त नवरात्रि में सिद्धि पाने हेतु देवी सती के क्रोध से प्रकट हुई दस महाविद्याओं की साधना की जाती है. गुप्त नवरात्रि में अघोरी, तांत्रिक सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए गुप्त रूप से माँ काली का अनुष्ठान करते हैं.

गुप्त नवरात्रि के उपाय (Gupt Navratri Upay) 

गुप्त नवरात्रि में आप भी माँ काली और माँ दुर्गा की पूजा कर सकते हैं. गुप्त नवरात्रि बेहद महत्वपूर्ण होती है सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए. इस दौरान आप भी अपने लिए कुछ उपाय कर सकते हैं.

करियर में तरक्की के लिए उपाय

हर व्यक्ति के अच्छे जीवन का राज उसके करियर में छिपा हुआ होता है. अगर किसी व्यक्ति का करियर सफल है तो वो काफी खुश होता है. यदि आप करियर में तरक्की चाहते हैं तो आपको गुप्त नवरात्रि में 9 दिनों तक रोजाना माँ दुर्गा के समक्ष घी का दीपक लगाना चाहिए. इससे माँ दुर्गा प्रसन्न होंगी और आपको करियर में उन्नति देंगी.

धन प्राप्ति के उपाय

आज के समय में एक मनुष्य की सबसे बड़ी जरूरत धन है. धन से वो अपनी हर जरूरत को पूरा कर सकता है. अगर बहुत मेहनत करने के बाद भी आप पर्याप्त धन नहीं कमा पा रहे हैं तो तो आप गुप्त नवरात्रि में माँ लक्ष्मी की फोटो घर लेकर आए जिसमें माँ लक्ष्मी के गले में फूलों की माला हो. अब रोजाना माँ लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें. इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आप पर धन वर्षा करेंगी.

रोग मुक्ति के लिए उपाय

सबसे बड़ा सुख निरोगी काया होता है. कई व्यक्ति लंबे समय से किसी न किसी बीमारी से घिरे रहते हैं. ऐसे में बीमारी में उनका धन भी बर्बाद होता है और वे खुश भी नहीं रह पाते हैं. गुप्त नवरात्रि में आप रोगमुक्त होने के लिए रोजाना माँ दुर्गा को लाल रंग का पुष्प अर्पित करें और पुष्प अर्पित करते समय ऊं क्रीं कालिकायै नम: का जाप करें.

विवाह बाधा के लिए उपाय

काफी सारे लोगों के विवाह में काफी दिक्कतें आती हैं. काफी समय बीत जाने पर भी उनका विवाह नहीं हो पाता है. हर बार विवाह में बाधा आती है. तो ऐसे में आप गुप्त नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक माँ दुर्गा के सामने घी का दीपक लगाएं और उन्हें रात्रि में लाल फूलों की माला चढ़ाएँ. ऐसा करने से माँ दुर्गा प्रसन्न होंगी और आपके शीघ्र विवाह की प्रार्थना को जरूर सुनेंगी.

यश वृद्धि के लिए उपाय

काफी सारे लोगों के पास सब कुछ होता है लेकिन समाज और दुनिया में उनका मान-सम्मान नहीं होता है. अपने यश में वृद्धि के लिए आप गुप्त नवरात्रि में दुर्गा माता के मंदिर पर जाकर लाल झण्डा चढ़ाएं. ऐसा करने से आपके यश और सम्मान में वृद्धि होती है.

अटके कार्य पूरे करने के उपाय

गुप्त नवरात्रि में आप अपने अटके कार्य पूर्ण करने के लिए भी उपाय कर सकते हैं. इसके लिए सात सुई लें और उन्हें तोड़े. फिर कुछ सरसों का तेल लें और काजल लें. इन सभी चीजों को एक काले कपड़े में लपेटकर ताबीज बना लें और उसे माँ भगवती के सामने रखकर पूजा करें. पूजा करने के बाद उस ताबीज को धारण करें. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियाँ दूर रहेंगी और आपके अटके काम भी हो जाएंगे.

यह सभी जानकारी हिन्दू धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इन सभी उपायों को आप अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Navratri nine day story : नवरात्रि में नौ देवियों की नौ कहानियांं

Navratri Colors: नवरात्रि में किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनेंं?

Navratri Astrology Remedies: राशि के अनुसार नवरात्रि में देवी की पूजा कैसे करें?

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *