Fri. Nov 22nd, 2024
government teacher kaise bane

भारत के हर युवा की ख़्वाहिश अलग-अलग है. किसी को डॉक्टर बनना है, किसी को इंजीनियर बनना है, किसी को बिजनेसमेन बनना है तो किसी को सरकारी टीचर बनना है. सरकारी टीचर (Govt Teacher Kaise bane) बनने के लिए आपको सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाएँ देना होती है जिनके बाद आपका सिलेक्शन सरकारी टीचर के तौर पर होता है. यहाँ आप ऐसी 4 प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानेंगे जिन्हें देकर आप एक सरकारी टीचर बन सकते हैं.

1) CTET

केंद्र स्तर पर टीचर्स के लिए आयोजित सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा है CTET. इसका पूरा नाम Central Teacher Eligibility Test है. यदि आप केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तिब्बती स्कूल या फिर दिल्ली के स्कूलों में टीचर बनना चाहते हैं (Government Teacher Kaise bane?) तो आपको CTET देना पड़ेगी. इसे CBSE की ओर से आयोजित कराया जाता है.

इसमें भाग लेने के लिए आपका ग्रेजुएट होना और आपके पास बीएड की डिग्री होना बेहद जरूरी है. एक्जाम में पास होने के लिए आपको कम से कम 60 प्रतिशत लाने होते हैं. इसके बाद आपके नंबर्स के आधार पर मेरिट लिस्ट निकालकर आपकी नियुक्ति सरकारी स्कूलों में की जाती है जो CBSE के अधीन होते हैं.

यह भी पढ़ें : CTET Exam : CTET एक्जाम योग्यता, परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस की जानकारी

2) TGT & PGT

ये राज्य स्तर पर टीचर की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा है.

TGT का पूरा नाम Trained Graduate Teacher है. TGT के अंतर्गत वे उम्मीदवार आते हैं जिनहोने किसी एक विषय में ग्रेजुएशन और बीएड किया है. ये कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं.

PGT का पूरा नाम Post Graduate Teacher है. इसके अंतर्गत वे उम्मीदवार आते हैं जिनहोने Graduation + किसी खास विषय में Post Graduation + B.Ed + M.Ed किया हो. PGT वाले शिक्षक कक्षा 10 से 12 तक के स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : बीएड की पूरी जानकारी यहां से करें प्राप्त

3) TET

भारत में हर राज्य का अपना एक एजुकेशन बोर्ड है, उस एजुकेशन बोर्ड के खुद के कई सारे सरकारी स्कूल हैं. उन स्कूल में पढ़ने के लिए टीचर्स की आवश्यकता बनी ही रहती है. (Primary Teacher Kaise bane?) इसकी पूर्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा TET को आयोजित कराया जाता है. TET का पूरा नाम Teacher Eligibility Test है.

TET देकर आप कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं. इसमें दो तरह के पेपर होते हैं. पेपर 1 देकर आप 1-6 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं और पेपर 2 देकर आप 6-8 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं. पेपर 1 के लिए आपकी योग्यता 12वी पास और प्रारम्भिक शिक्षा का डिप्लोमा होना चाहिए. यानी D.Ed आपने किया हो. दूसरा पेपर देने के लिए आपका ग्रेजुएशन और D.Ed होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें : D.El.Ed क्या है? D.El.Ed एडमिशन, फीस और सिलेबस की जानकारी

4) UGC NET

यदि आप स्कूल में नहीं बल्कि कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं मतलब प्रोफेसर या लेक्चरार बनना चाहते हैं तो आपको UGC NET देना चाहिए. (Lecturer kaise bane?) इसका पेपर साल में दो बार होता है. इसे देने के लिए आपने कम से कम पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो. इसके बाद यदि आप इस एक्जाम को देते हैं और क्वालिफाइ कर जाते हैं तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते हैं.

भारत में सरकारी टीचर बनने के लिए यही वो चार परीक्षा है जिनमें से एक को देकर आप सरकारी टीचर बन सकते हैं. हालांकि इन परीक्षाओं को पास करना इतना आसान नहीं है. इसमें काफी मेहनत से पढ़ने की जरूरत है. लेकिन यदि आपमें टीचर बनने का जज्बा है तो आप इन परीक्षाओं को पास कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Physical Education Course में बनाएँ करियर, खुद के साथ दूसरों को रखें फिट

PTET का Full Form क्या है, PTET परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

UGC NET JRF क्या है, NET JRF Exam पैटर्न कैसा है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *