Tue. Nov 19th, 2024
government schemes for widow

विधवा महिलाओं के लिए सरकार कई तरह की योजनाएँ चला रही हैं ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जा सके. यहाँ हम आपको 5 ऐसी सरकारी योजनाओं (government schemes for widows) के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें खासतौर पर सरकार ने विधवा महिलाओं के लिए शुरू किया है।

#1. विधवा पेंशन योजना | Vidhva pension Yojana

विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने विधवा पेंशन योजना शुरू की है. विधवा पेंशन योजना के लिए आप ऑनलाइन राज्य सरकार की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. यदि कोई महिला 40 साल की उम्र में या उसके बाद विधवा होती है तो वे इन्दिरा गांधी विकास पेंशन योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं.

#2. महिला शक्ति केंद्र योजना | Scheme for women

महिलाओं के संरक्षण व सशक्तिकरण के लिए साल 2017 में महिल शक्ति केंद्र योजना शुरू की गई. इसके तहत ग्रामीण महिलाओं को सामुदायिक भागीदारी के द्वारा सशक्त व स्वतंत्र बनाने के लिए उन्हें उनकी क्षमता के अनुरूप काम दिलाना और उन्हें काम का अनुभव कराया जाता है ताकि वो खुद अपना व्यासाय शुरू कर सकें या फिर किसी अच्छे संस्थान में नौकरी कर सके.

इस योजना की मदद से विधवा महिलाओं को वास्तविक रूप में मदद मिलेगी. क्योंकि इस योजना की वजह से उन्हें काम मिलेगा और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

#3. महिला ई हाट योजना | Mahila E Haat Scheme

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला ई हाट को शुरू किया गया था. इसके तहत यदि कोई महिला घर पर यदि कोई प्रॉडक्ट बनाती है तो उस प्रॉडक्ट को महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन सेल कर सकती हैं. इस प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को किसी प्रकार का कोई कमीशन देने की भी जरूरत नहीं होती है.

इस प्लेटफॉर्म की सबसे अच्छी बात ये है कि आपको प्रॉडक्ट बनाकर रखने की जरूरत नहीं है. आप इस पर सिर्फ फोटो डालकर डिस्प्ले कर सकती हैं. जब कोई खरीदार इसे खरीदेगा और ऑर्डर देगा. तब आप उसे बनाकर ऑर्डर के हिसाब से भेज सकते हैं. इसमें आपका इनवेस्टमेंट भी ज्यादा नहीं लगेगा और आपका नुकसान भी नहीं होगा.

#4. स्वधार गृह योजना | Swadhar Gruh Yojana

महिला व बाल विकास मंत्रालय ने स्वधार योजना को शुरू किया था. इस योजना के तहत उन महिलाओं तथा लड़कियों को लाभ दिया जाता है जिनके परिवार जेल में है, वे महिलाएं प्राकृतिक आपदा में बची हो, आतंकवादी, या अपराधी की विधवा हो. इसके तहत ऐसी महिलाओं को आश्रय, भोजन, कपड़े व देखभाल प्रदान की जाती है.

ये योजना भी विधवा महिलाओं के लिए काफी लाभप्रद है क्योंकि इसमें उनकी रोटी, कपड़ा, मकान जैसी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हो रही है. यदि वे कोई नौकरी करना चाहती है तो वे खुद करके आगे बढ़ सकती हैं.

#5. प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना | Silai Machine Yojana

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना को भी शुरू किया गया है. इस योजना के तहत अकेले निवास करने वाली महिला या फिर विधवा महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जा रही है. सिलाई मशीन के जरिये वो खुद के लिए पैसे कमा सकती हैं. लेकिन इसके लिए शर्त यही है कि महिला या तो विधवा हो या फिर अकेली रहती हो.

विधवा महिलाओं के लिए वैसे तो कई सारी योजनाएँ हैं लेकिन वे योजनाएँ राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग रूपों में चलाई जाती है. ये योजनाएँ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाएँ थी.

यह भी पढ़ें :

Coffee Shop Business कैसे शुरू करें?

घर से बिजनेस शुरू करना है तो इस तरह करें शुरुआत

Cow dung Business : गोबर से कमाई कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *