Thu. Nov 21st, 2024

Google Chrome Alert: अगर हमारे मन में कोई शंका हो, अगर हमें किसी सवाल का जवाब ढूंढना हो, अगर हमें कोई जानकारी हासिल करनी हो तो हम सीधे गूगल पर सर्च करते हैं. गूगलिंग की यह विधि अब हमारे लिए बहुत परिचित है. चाहे आप कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल का उपयोग कर रहे हों, Google Chrome ब्राउजर का उपयोग करता है. लेकिन ब्राउजर कितना सुरक्षित है? क्योंकि अब केंद्र सरकार ने यूजर्स को इस बारे में अलर्ट जारी किया है.

केंद्र सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने यूजर्स को इस बारे में अलर्ट किया है. इस ब्राउजर में कुछ बग हैं. इसका फायदा हैकर्स उठा रहे हैं. इससे यूजर्स का निजी डेटा चोरी कर धोखाधड़ी की आशंका है. साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी के आधार पर सिस्टम को हैक कर सकते हैं. इसलिए Google Chrome ब्राउज़र का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.

यह वर्जन है खतरनाक

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने इसकी जानकारी दी है. इसके मुताबिक, गूगल क्रोम में कुछ बग पाए गए हैं, जो अपराधियों और लालचियों की मदद कर सकते हैं. इस एरर के जरिए हैकर्स आपके कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल तक आसानी से पहुंच हासिल कर सकते हैं. वे हैक कर सकते हैं. Chrome संस्करण v122.0.6261.57 या इससे पहले का संस्करण सबसे खतरनाक है.

गूगल ने काम करना कर दिया शुरू

केंद्र सरकार की इस चेतावनी के बाद गूगल ने भी काम करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने क्रोम सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. Chrome में ब्राउज़ करते समय त्रुटियाँ सामने आईं. इस पर काम किया जा रहा है. गूगल ने यूजर्स से कहा है कि साइबर खतरों से बचने के लिए यूजर्स को गूगल के ब्राउजर को अपडेट करना होगा. एक नया संस्करण स्थापित किया जाना चाहिए.

ऐसा करें ब्राउजर को अपडेट

  • सबसे पहले कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें.
  • स्क्रीन के सबसे दाईं ओर 3 डॉट्स पर क्लिक करें.
  • अब मेन मेन्यू दिखाई देगा. उसमें हेल्प ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • उसमें About Google Chrome का विकल्प चुनें.
  • क्लिक करते ही क्रोम अपडेट हो जाएगा.
  • क्रोम अपडेट की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अपडेट पूरा होने के बाद क्रोम ब्राउजर को दोबारा लॉन्च करें.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *