Thu. Nov 21st, 2024
gold etf benefits

निवेश करने के लिए लोग Share Market में Invest करते हैं, प्रॉपर्टी खरीदते हैं, बीमा पॉलिसी खरीदते हैं और कई लोग सोना खरीदते हैं. अगर आप गोल्ड में पैसा निवेश (Invest in Gold) करना चाहते हैं तो आपको गोल्ड ईटीएफ़ के बारे में जरूर जानना चाहिए.Gold ETF kya hai? गोल्ड ईटीएफ़ में पैसा कैसे निवेश किया जाता है? गोल्ड ईटीएफ़ के क्या फायदे हैं? इन सभी बातों के बारे में जरूर जानना चाहिए.

क्या है गोल्ड ईटीएफ़? (Gold ETF Kya hai?)

मार्केट में Gold ETF Demand तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में कई लोगों के दिमाग में ये सवाल आता है कि गोल्ड ईटीएफ़ क्या है? गोल्ड ईटीएफ़ एक ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड है. ये एक ऐसा म्यूचुअल फ़ंड है जिसकी कीमत सीधे तौर पर सोने से जुड़ी है. यानी कि अगर सोने की कीमत बढ़ी तो आपके ETF की कीमत बढ़ जाएगी और अगर सोने की कीमत घटी तो इसकी कीमत भी घट जाएगी. गोल्ड ईटीएफ़ प्रति यूनिट के हिसाब से होता है. जहां एक यूनिट की कीमत 1 ग्राम सोने के बराबर होता है. इसमें निवेशकों को 100 फीसदी शुद्ध सोने की गारंटी मिलती है.

क्या गोल्ड ईटीएफ़ में फिजिकल गोल्ड होता है? (Is Gold ETF is physical Gold?) 

यदि आप गोल्ड ईटीएफ़ खरीदते हैं तो क्या आपको फिजिकल गोल्ड मिलेगा जिसे आप घर में रख सकते हैं? असल में गोल्ड ईटीएफ़ एक तरह का बॉन्ड है जो आपको फिजिकल गोल्ड नहीं देता बल्कि आपको गोल्ड के बराबर की कीमत देता है. इसमें आप एक तरह का बॉन्ड खरीदते हैं जो सोने की कीमत के बराबर होता है. इसके बाद आप उसे कुछ सालों तक रखिए. जब गोल्ड के रेट बढ़ जाएंगे तो आपको मुनाफा होगा और जब घट जाएगा तो नुकसान होगा.

गोल्ड ईटीएफ़ में निवेश कैसे करें? (How to invest in Gold ETF) 

गोल्ड ईटीएफ़ में निवेश करना काफी आसान है. लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको Demat Account खुलवाना पड़ता है. Demat Account कैसे ओपन करें? इसकी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Demat Account के जरिये आप ऑनलाइन इसे आसानी से खरीद सकते हैं. अपने डीमैट अकाउंट में इन्हें सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इन्हें आसानी से बेच सकते हैं. इसमें एक बात का ध्यान रखें कि आपको निवेश करने के लिए कम से कम एक ग्राम सोना के बराबर मतलब एक यूनिट गोल्ड ईटीएफ़ जरूर खरीदना पड़ेगा. इससे कम आप नहीं खरीद सकते. यदि आपका पहले से डीमैट अकाउंट है तो आप किसी भी इन्वेस्ट एप के जरिये गोल्ड ईटीएफ़ खरीद सकते हैं.

गोल्ड ईटीएफ़ खरीदने के फायदे (Gold ETF Benefits) 

गोल्ड ईटीएफ़ के कई सारे फायदे हैं.

1) आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं. जैसे आप किसी शेयर को खरीदते हैं ठीक उसी तरह इसमें भी निवेश कर सकते हैं.

2) गोल्ड ईटीएफ़ खरदीते समय पर्चेसिंग चार्ज कम लगता है जबकि आप यदि फिजिकल गोल्ड लेते हैं तो आपको ज्यादा पर्चेसिंग चार्ज चुकाना पड़ता है.

3) गोल्ड ईटीएफ़ में 100 प्रतिशत शुद्धता की गारंटी मिलती है.

4) इसमें फिजिकल गोल्ड को रखने और उसे संभालने का झंझट नहीं होता. आपका सोना आपके डीमैट अकाउंट में सिक्योर पड़ा रहता है.

5) यदि आप इसे लंबे समय तक रखते हैं तो आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ें :

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, गोल्ड से करें कमाई

Gold loan: कैसे मिलता है गोल्ड लोन? क्या है बैंकों की स्वर्ण ऋण योजना?

Laxmi Mittal Biography: चुरू का लड़का कैसे बना दुनिया में स्टील किंग?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *