Fri. Nov 22nd, 2024

भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है. भारत की अर्थव्यवस्था में किसानों का काफी महत्व है. खेती और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. ऐसी ही एक योजना गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojana) है. इस योजना के तहत आप गोबर से पैसा कमा सकते हैं.

गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojana in hindi)

भारत के छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh Scheme) में अनोखी योजना की शुरुवात हुई है जिसकी सराहना पूरे देश में हो रही है. इस योजना का नाम ‘गोधन न्याय योजना’ (Godhan Nyay Yojana Detail) है. इस योजना के तहत गोबर सरकार को बेचकर पैसा कमा सकते हैं. इस योजना की शुरुवात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Bhagel) ने की है. इस योजना की शुरुवात छत्तीसगढ़ स्थानीय हरेगी त्योहार के दौरान रायपुर से की गई है.

गोबर कितने दाम में खरीदा जाएगा? (Gobar Rate in Chhattisgarh?)

गोधन न्याय योजना (Ghodhan Nyay Yojana) के तहत राज्य सरकार गोबर को 2 रुपये प्रति किलो (Gobar Rate in CG) पर खरीदेगी जिसमें ट्रांसपोर्ट शुल्क भी सम्मिलित होगा. गोबर को इस भाव पर राज्य सरकार पशु पालकों से खरीदेगी. इस योजना के तहत गाय और भैंस का गोबर 2 रुपये प्रतिकिलो की दर से खरीदा जाएगा. सरकार ने इसका भाव 1.5 रुपये प्रति किलो रखा था लेकिन इसे ट्रांसपोर्ट शुल्क के साथ 2 रुपये प्रति किलो की दर से रखा गया है.

सरकार कैसे खरीदेगी गोबर (How CG Government Buy Cow Dung?)

छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर खरीदने के लिए पूरे राज्य में गोठान नाम की संस्था का गठन किया है. छत्तीसगढ़ में अभी तक 5300 गोठान (Gothan) मंजूर हुए हैं. इनमें से ग्रामीण इलाकों में 2408 और शहरी इलाकों में 377 गोठान तैयार हुए हैं.

सरकार गोबर का क्या करेगी?

छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर खरीदने की योजना शुरू करके किसानों की आय में वृद्धि करने का सराहनीय निर्णय तो लिया है लेकिन सवाल ये उठता है की आखिर सरकार इस गोबर को खरीदकर क्या करेगी? दरअसल सरकार इस गोबर को खरीदकर वर्मी कम्पोस्ट व अन्य उत्पाद तैयार करेगी. इससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा और शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों को रोजगार मिलेगे.

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की पूरी ज़िम्मेदारी जिला कलेक्टरों को सौपी गई है. उन्होने कहा की इस योजना की पूरे देश में बात की जा रही है. देश के प्रमुख अर्थशास्त्री और सामाजिक संगठन इस योजना की निगरानी का कार्य कर रहे हैं. ये योजना गौवंश को एक लाभदायक व्यापार में बदल देगी. गोठान हमेशा से ही छत्तीसगढ़ की परम्पराओं का हिस्सा रहा है और अब गौशालाओं को आधुनिक रूप देने का कार्य किया जा रहा है.

पीएम किसान योजना से डबल हो जाएगी आय

किसानों की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है जिसमें किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये उनके अकाउंट में दिये जाते हैं. इस योजना के माध्यम से किसानों की यही आय 12 हजार रुपये तक हो सकती है. इस योजना के तहत यदि किसान महीने भर में 1000 या 1500 रुपये का गोबर सरकार को बेच देते है तो वो हर साल 12,000 रुपये गोबर से ही कमा सकते हैं.

गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एक सराहनीय योजना है जिसके माध्यम से किसान गोबर से पैसा कमा सकते हैं. इससे किसानों को आर्थिक सहायता तो मिलेगी ही साथ ही देश में पशुपालन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा देश में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा और रासायनिक खाद एवं उर्वरक का प्रयोग कम होगा जिससे जमीन को बंजर होने से बचाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें :

Kusum Yojana क्या है, कुसुम योजना के फायदे, आवेदन का तरीका

PMFBY : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन तथा प्रीमियम

Kaushal Panjee: बेरोजगार युवाओं को गारंटीड रोजगार देने वाली योजना

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *