Fri. Nov 22nd, 2024
GENYOUTUBE DOWNLOAD

कंप्यूटर पर यदि आप काम करते हैं तो आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते होंगे. यूट्यूब से कई बार आपको Video download करने की जरूरत भी पड़ती होगी. Youtube Video Download करने के वैसे तो कई रास्ते हैं लेकिन एक बढ़िया ऑप्शन Genyoutube भी है.

Genyoutube का नाम हो सकता है आपने पहली बार सुना हो लेकिन ये काफी popular वेबसाइट है, जिसकी मदद से आप youtube video download कर सकते हैं. तो जानते हैं Genyoutube के बारे में.

Genyoutube Kya hai?

Genyoutube एक Popular Website है जिसकी मदद से आप Youtube Video को अलग-अलग फॉर्मैट में डाउनलोड किया जा सकता है. इसका उपयोग काफी लोग करते हैं और डेस्कटॉप और स्मार्टफोन पर विडिओ डाउनलोड करते हैं.

Genyoutube एक ऐसी वेबसाइट है जो दिखने में बिल्कुल यूट्यूब की तरह ही है. आप इस पर यूट्यूब की तरह ही विडिओ को सर्च करके देख सकते हैं. लेकिन इसका फायदा ये है कि आप उसे यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Genyoutube features

Genyoutube के कई सारे फीचर्स हैं.

– यहाँ पर आप यूट्यूब की तरह विडिओ को सर्च कर सकते हैं.
– विडिओ को देख सकते हैं.
– विडिओ को audio में डाउनलोड कर सकते हैं.
– विडिओ को अलग-अलग फॉर्मैट में डाउनलोड कर सकते हैं.

Genyoutube video download kaise kare

Genyoutube से वीडिओ डाउनलोड करना बेहद आसान है. अगर आप डेस्कटॉप या लैपटॉप का उपयोग करते हैं तब तो ये और भी आसान हो जाएगा.
– सबसे पहले अपने ब्राउजर में Genyoutube की वेबसाइट https://www.genyt.net/ को ओपन करें.
– इसमें अपनी पसंद के वीडिओ को सर्च करें. जैसे यदि आप Indiareviews के वीडिओ देखना चाहते हैं तो इस पर Indiareviews लिखकर सर्च करें.
– इसके बाद आपके सामने सभी वीडिओ आ जाएंगे.
– अपनी पसंद के वीडिओ को प्ले करें.
– अब इसमें नीचे की तरफ अलग-अलग फॉर्मैट में वीडिओ को डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा.
– अपनी पसंद का फॉर्मैट चुनें और वीडिओ को डाउनलोड करें.

Genyoutube apk download

Genyoutube को यदि आप अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसके App की जरूरत होगी. लेकिन इसका कोई एप मौजूद नहीं है. इनकी कंपनी की ओर से भी कोई एप अभी तक नहीं बनाया गया है.

Genyoutube को आप सिर्फ Browser में इस्तेमाल कर सकते हैं. अपनी सुविधा के लिए आप Genyoutube Extension को डाउनलोड कर सकते हैं जो आपके Browser में ही अटैच हो जाएगी. फिर आप सिर्फ यूट्यूब पर जाकर ही वीडिओ को सीधे डाउनलोड कर पाएंगे.

Genyoutube Extension Download करने के लिए आप इनकी वेबसाइट https://www.genyt.net/ पर विजिट करें.

क्या Genyoutube सेफ है?

कोई भी एप या वेबसाइट सेफ तब होता है जब वो आपकी जानकारी को चुरा नहीं रहा हो. Genyoutube में ऐसी कोई एक्टिविटी देखने को नहीं मिलती है. Youtube video download करने के लिए ये आपसे किसी तरह की परमिशन नहीं लेता है, ये बस आपसे वीडिओ सेव करने के लिए लोकेशन पूछता है. इसलिए हम कह सकते हैं कि इसका इस्तेमाल सेफ हो सकता है.

Genyoutube एक third party website है इसलिए इसका इस्तेमाल आप अपनी समझ और विवेक से करें. यदि इस पर आपसे कोई पैसा मांगा जाता है या फिर आपको कोई प्लान बेचा जाता है तो उसे खरीदने का फैसला आपका स्वयं का है.

यह भी पढ़ें :

Youtube से करनी है तगड़ी कमाई, ये हैं पांच तरीके

Computer और Smartphone में YouTube Video Download कैसे करें?

Mechanical Keyboard क्या होता है, कितनी होती है कीमत?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *