चैत्र नवरात्रि के साथ ही गणगौर (Gangaur 2023 Upay) का पर्व भी हिन्दू धर्म में विशेष रूप से मनाया जाता है. इसमें माँ पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. गणगौर को मुख्य रूप से राजस्थान के लोगों द्वारा मनाया जाता है लेकिन मध्य प्रदेश में भी इसे धूमधाम से मनाया जाता है. गणगौर प्रेम और सौहाद्र का एक पावन पर्व है. गणगौर की पूजा आप करते हैं तो आपको माँ पार्वती को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए.
गणगौर कब है? (Gangaur Kab hai?)
गणगौर हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाई जाती है. (Gangaur Date 2023) इस बार गणगौर 24 मार्च 2023 को यानी शुक्रवार को मनाई जाएगी. गणगौर तिथि की शुरुआत 23 मार्च 2023 को शाम 6 बजकर 20 मिनट से होगी और तिथि की समाप्ति 24 मार्च 2023 को शाम 5 बजे होगी.
गणगौर के मंत्र (Gangaur Mantra in Hindi)
गणगौर की पूजा के दौरान आपको माँ पार्वती और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए नीचे दिए गए किसी एक मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए.
1) ‘ॐ उमामहेश्वराभ्यां नमः’
2) ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महागौर्ये नम:’
3) ‘श्वेत वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बर धरा शुचि: । महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा॥’
4) ‘या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥’
5) ‘ॐ महा गौरी देव्यै नम:’
गणगौर के उपाय (Gangaur ke Upay)
गणगौर की पूजा के दौरान आप गणगौर के उपाय (Gangaur ke Upay) भी कर सकते हैं जिनसे आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है.
1) गणगौर पूजा के दिन कुंवारी कन्याओं को व्रत रखना चाहिए. इससे उन्हें अच्छा पट्टी मिलता है.
2) इस दिन माता गौरी को शक्कर का भोग लगाकर उसे दान करना चाहिए. इससे लंबी आयु प्राप्त होती है.
3) इस दिन यदि शिवजी पर दूध चढ़ाकर दान किया जाए तो सभी प्रकार के दुखों से छुटकारा मिल सकता है.
4) इस दिन माता पार्वती को घी का भोग लगाने तथा घी का दान करने से सभी तरह के रोगों से मुक्ति मिल जाती है.
5) इस दिन सफेद एवं लाल फूल शिवजी को अर्पित करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
6) इस दिन सुहागिन महिलाएं पट्टी से 7 जनों का साथ, स्नेह, सम्मान और सौभाग्य पाने के लिए व्रत रखती हैं.
7) किसी व्यक्ति के विवाह में देरी हो रही है तो उसे गणगौर में माँ गौरी और भगवान शिव की पूजा अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से मनचाहा और उत्तम जीवनसाथी प्राप्ति होता है.
8) इस दिन माता गौरी को सुहाग और भगवान शिव को सफेद वस्त्र अर्पित करना चाहिए. पूजा के बाद भगवान को भोग लगाएं और फिर उनकी आरती करें. ऐसा करने से घर परिवार में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.
गणगौर पर करें इन चीजों का दान (Gangaur par kya daan kare?)
1) गणगौर पूजा में आपको बिंदी का दान करना चाहिए. यह महिला के गुरु के बल को बढ़ाती है.
2) इस दिन काजल का दान करने से मंगलदोष दूर होता है.
3) गणगौर पूजा में लाल रंग की चूड़ियाँ दान करने से घर में खशियाँ आती हैं.
4) गणगौर पूजा में कोई महिला यदि नथ दान करती हैं तो उनके बुध का दोष दूर होता है.
5) गणगौर पूजा में बिछिया माँ पार्वती को अर्पित करने से भी मनोकामना पूरी होती है.
गणगौर पूजा में माँ पार्वती को यथा संभव सुहाग की और शृंगार की सामग्री अर्पित करना चाहिए. आपने देखा भी होगा कि महिलायें माँ पार्वती को कुमकुम, चूड़ी, मेहंदी, बिंदी, बिछिया, मंगलसूत्र, साड़ी आदि का दान करती हैं. आपको भी यथा शक्ति दान अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है.
यह भी पढ़ें :
Parvati Chalisa Hindi: संकट दूर करती हैं माता गौरी, नियमित करें पार्वती चालीसा पाठ
श्रीगणेश करेंगे हर मनोकामना पूरी, जरूर करें संकष्टी चतुर्थी व्रत
Videsh me hindu mandir : विदेशों में भी है हिन्दू धर्म की गूंज, ये हैं प्रमुख मंदिर