Tue. Nov 19th, 2024
ganesh chaturthi upay

भगवान श्री गणेश का आह्वान हर कार्य के शुभारंभ में किया जाता है. (Ganesh Chaturthi Upay) श्रीगणेश का जन्म गणेश चतुर्थी के दिन हुआ था और इसी दिन के साथ गणेश जन्मोत्सव की शुरुआत हो जाती  है. 

गणेश जी सभी की मनोकामना को पूर्ण करते हैं और सभी के दुख-मुसीबत हर लेते हैं. इस गणेश चतुर्थी पर आप कुछ उपाय करके अपने जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.  

गणेश चतुर्थी के उपाय (Ganesh Chaturthi Upay) 

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश के जन्म दिन के अवसर पर आप कुछ उपाय कर सकते हैं जिनसे आपकी बंद किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं. 

गणेश चतुर्थी पर धन प्राप्ति का उपाय (Dhan Prapti Upay on Ganesh Chaturthi)

आपके घर में लंबे समय से धन से संबंधित समस्या चली आ रही है. धन आपके घर में नहीं रुकता है तो आप गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi Upay) के दिन सुबह स्नान करके गणेशजी को गुड़ और शुद्ध घी का भोग जरूर लगाएं.

बाद में इस भोग को प्रसाद के रूप में गाय को खिला दें. ऐसा करने से धन संबंधी समस्या दूर होगी. 

गणेश चतुर्थी पर नौकरी के उपाय (Ganesh Chaturthi Naukri Upay)

आप लंबे समय से बेरोजगार हैं या नौकरी में प्रमोशन का इंतज़ार कर रह हैं तो इसके लिए आप गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में पीले रंग की गणेश प्रतिमा को स्थापित करें.

गणेश जी की प्रतिमा ना मिल पाए तो आप ‘ॐ गणपतए नमः’ मंत्र का जाप करते हुए गणेशजी को हल्दी की 5 गठान चढ़ाएं. 

इसके बाद 108 दूर्वा गीली हल्दी में लगाकर भगवान गणेश को अर्पित करें. ऐसा करने से किस्मत के द्वार खुल जाते हैं. ऐसा करने से आपको जल्द ही अच्छी नौकरी मिलेगी और नौकरी में प्रमोशन भी मिलेगा. 

गणेश चतुर्थी पर विवाह के उपाय (Shigra Vivah Upay Ganesh Chaturthi)

लंबे समय से आपका विवाह नहीं हो रहा है तो लड़कियां गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को मालपुए बनाकर भोग लगाएं. लड़के भगवान गणेश को पीली मिठाई का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपके विवाह के योग अवश्य बनेंगे. 

गणेश चतुर्थी पर क्रोध शांति के उपाय (Ganesh Chaturthi Krodh Shanti Upay)  

गणेश चतुर्थी के मौके पर आप घर की शांति और स्वयं के क्रोध की शांति के लिए भी उपाय (Ganesh Chaturthi Upay) कर सकते हैं.

इसके लिए गणेश चतुर्थी के दिन सबसे पहले भगवान गणेश को लाल फूल अर्पित करें फिर उनसे गुस्सा शांत करने की प्रार्थना करें. 10 दिनों तक ऐसा करने से आपका गुस्सा शांत होने लगेगा और घर में शांति भी रहेगी. 

गणेश चतुर्थी पर पारिवारिक कलह के उपाय (Ganesh Chaturthi Ghar ki shanti upay)  

लंबे समय से आपके घर में पारिवारिक कलह चल रही है, जिसके चलते घर में शांति और समृद्धि नहीं रहती है तो गणेश चतुर्थी के दिन आप ‘ॐ वक्रतुंडाय नमः’ मंत्र का जाप करें.

जाप को आप मूँगे की माला से करें. ऐसा करने से घर में चल रही परेशानी और पारिवारिक कलह दोनों खत्म हो जाएगी.  

गणेश चतुर्थी पर संतान प्राप्ति के उपाय (Ganesh Chaturthi Santan Prapti Upay)  

शादी को कई साल हो गए है लेकिन अभी तक आप संतान सुख से वंचित हैं तो आप संतान प्राप्ति के लिए गणेश चतुर्थी पर उपाय कर सकते हैं. इसके लिए गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की बाल रूप मूर्ति की स्थापना करें.

स्थापना करते हुए ‘ॐ गं गणपते नमः’ मंत्र का जाप 108 बार करें. इसके बाद गणपती स्त्रोत का पाठ करें. ऐसा करने से आपको अवश्य ही संतान प्राप्ति होगी.  

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के उपाय (Ganesh Chaturthi Govt Exam Upay) 

काफी सारे युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं ताकि उनकी अच्छी सी नौकरी लग जाए लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो पा रहा है. वे काफी मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी अंत में निराशा ही हाथ लगती है.  

इसके लिए आप गणेश चतुर्थी के दिन कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर ‘ॐ गणेश काटो कलेश’ मंत्र का जाप करें और वह धागा अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से आपकी उन्नति होगी और सभी रुकावट दूर हो जाएगी. 

ये सभी उपाय ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित हैं. गणेश चतुर्थी पर आप इन्हें कर सकते हैं. किसी भी उपाय को सच्चे मन और सच्ची श्रद्धा से करें. किसी के प्रति द्वेष या ईर्ष्या लेकर बिल्कुल भी किसी उपाय को न करें.  

यह भी पढ़ें :

Famous Ganesh Temple : गणेश जी के 10 फेमस मंदिर, जहां होती हैं लोगों की मनोकामना पूरी

Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी कथा, गणेश मंत्र एवं गणेश जी की आरती

Ganesh Chaturthi 2022 : कब है गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, जानिए गणेश पूजन की विधि

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *