Fri. Nov 22nd, 2024

New Year 2024: इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करें नए साल की शुरुआत, बना रहेगा भगवान का आशीर्वाद

New Year 2024 Visit Famous Temples: साल 2023 खत्म होने की दहलीज पर पहुंच चुका है और कुछ दिनों में नए साल 2024 का आगाज होने वाला है. ऐसे में हर लोग सोचते है कि नए साल की शुरूआत किसी धार्मिक यात्रा पर जाएं और भगवान का आशीर्वाद लें, ताकि नया साल काफी मंगलमय बीते. इसी वजह से न्यू ईयर यानी 1 जनवरी को अधिकतर लोग मंदिरों की यात्रा करते हैं और भगवान के दर्शन करते हैं. यदि आप भी नए साल पर धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको भारत के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप नए साल की धार्मिक यात्रा कर सकते हैं और भगवान का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन मंदिरों के बारे में…. (New Year 2024 Visit Famous Temples In India)

श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या

अगर आप नए साल पर धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं, तो अयोध्या आपके लिए श्री राम जन्मभूमि बेस्ट जगह है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले को श्री राम की जन्मभूमि भी कहा जाता है, यहां पर भगवान श्री राम का मंदिर बना है. मंदिर में भगवान के दर्शन से पहले आप सरयू नदी में स्नान करें. उसके बाद राम जन्म भूमि मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन करें. इसके बाद हनुमानगढ़ी के दर्शन करें. इसके साथ वहां पर कई छोटे-बड़े मंदिर हैं, जिनके आप दर्शन कर सकते हैं.

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

धार्मिक यात्रा के लिए वाराणसी सबसे उत्तम स्थान है. यह शहर गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है. इस शहर को बनारस और काशी के नाम से जाना जाता है. इस शहर काशी विश्वनाथ मंदिर भी है. इस मंदिर के दर्शन कर सकते है, यहां भगवान शिव विराजमान है. इसके साथ ये शहर भारत के पवित्र जगहों में से एक है. ऐसे में नए साल पर आप धार्मिक यात्रा कर सकते है और भगवान के दर्शन कर सकते हैं.

महाकाल मंदिर, उज्जैन

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित महाकाल मंदिर का है. महाकाल मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. आप इस मंदिर में आकर भगवान शिव के दर्शन से कर नए साल की शुरुआत सकते है. बता दें इस मंदिर में राजनीतिक नेता, वीआईपी समेत लाखों श्रद्धालु हर साल यहां दर्शन करने के लिए आते हैं.

बिरला मंदिर, दिल्ली

दिल्ली का बिरला मंदिर भी मुख्य तीर्थ स्थानों में से एक है. ये मंदिर भी आपके लिए नए साल की धार्मिक यात्रा करने के लिए सही स्थान है. यह मंदिर काफी बड़ा है और यहां की गई नक्काशियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यहां भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के मंदिर बने हुए हैं. नए साल में यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *