इंसान के जीवन के लिए पैसा बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. पैसे के लिए ही इंसान काम करता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है की जो पैसा हम कमाते हैं वो नकली निकल जाता है, कोई हमें नकली नोट दे देता है तो कभी एटीएम से नकली नोट निकल जाते हैं. नकली नोट प्राप्त होने पर क्या करें? ये हम समझ नहीं पाते.
किसी व्यक्ति से नकली नोट मिलने पर क्या करें? (Fake currency rule in india?)
आजकल सैलरी अकाउंट में आती है. लेकिन कई लोग हैं जो नगद के रूप में अपना वेतन या मेहनताना लेते हैं. ऐसे में नकली नोट प्राप्त हो जाता है. इस स्थिति से बचने के लिए आपको सबसे पहले नोट चेक कर लेना चाहिए जब आपको मिले तब ही. क्योंकि बाद में सामने वाला इनकार कर देगा और आपको वो राशि नहीं मिल पाएगी. आगे जाकर भी आप उसके बदले में कोई राशि प्राप्त नहीं कर पाएंगे.
एटीएम से नकली नोट मिलने पर क्या करें? (Fake note delivered by ATM?)
कई बार हमें एटीएम से भी नकली नोट मिल जाते हैं. हालांकि ऐसा काफी कम होता है क्योंकि जो नोट एटीएम में भरे जाते हैं वो पूरी तरह से चेक किए जाते हैं लेकिन फिर भी ऐसा कभी किसी के साथ हो जाता है तो उसे निम्न प्रोसैस फॉलो करना चाहिए.
– एटीएम से नकली नोट निकलने के बाद वहीं पर आपको सीसीटीवी कैमरा में उस नोट को दिखाना है.
– इसके बाद वहाँ मौजूद गार्ड से इसकी शिकायत करनी है. उन्हें उनके रजिस्टर में शिकायत दर्ज करने के लिए कहना है.
– इसके बाद आपको बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर अपनी शिकायत उसी एटीएम पर उसी समय दर्ज करवानी है ताकि ये सबूत रहे की आपने उसी समय एटीएम से पैसा निकाला था.
– इसके बाद बैंक जाकर शिकायत करनी है की आपको एटीएम से नकली नोट प्राप्त हुआ है.
– इसके बाद बैंक आपसे नकली नोट जब्त कर लेगा और आपको एक रसीद दे देगा.
अब सवाल ये उठता है की नकली नोट प्राप्त होने पर क्या आपको वापस राशि मिलती है. दरअसल इसका जवाब आपको बैंक से ही मिलेगा. इसके नियम अनुसार बैंक ही इसके लिए जवाबदेह है. बैंक अपने प्रोसीजर के हिसाब से ही आपको नकली नोट के बदले असली नोट दे सकती है.
नकली नोट के नियम (Rule for fake note and currency in india?)
नकली नोट को लेकर आरबीआई के कई नियम हैं.
– अगर आप बैंक के कैश काउंटर पर नकली नोट जमा करते हैं और उनकी पहचान हो जाती है तो बैंक आपके नोट को जब्त कर लेते हैं. इसके बदले में आपको कोई राशि नहीं मिलती है. आपको सिर्फ उसकी एक रसीद दी जाएगी जिसमें ये जानकारी रहेगी की आपके द्वारा नकली नोट जमा कराया गया था.
– अधिक मात्र में नकली नोट जमा करने वाले के खिलाफ बैंक के नोडल अधिकारी पुलिस में एफ़आईआर दर्ज कर सकते हैं.
– आरबीआई के नियमअनुसार कोई भी व्यक्ति नकली नोट जमा करता है तो उसकी नकली राशि को बैंक में जमा नहीं किया जाता है. नोट को भी वापस नहीं किया जाता है.
नकली नोट पर आरबीआई के नियम पढ़ने के लिए क्लिक करें.
नकली नोट से असली नोट पाने का कोई तरीका नहीं है. अगर आप नुकसान से बचना चाहते हैं तो आपको बड़ी सहूलियत से काम लेना होगा. आप किसी भी व्यक्ति से पैसे ले रहे हैं तो आपको देखकर पैसे लेना होंगे. खासतौर पर 100 रुपये या उससे ज्यादा बड़े नोट आप एक बार जरूर चेक करके लें. यदि आपको लगता है की ये नोट नकली है तो तुरंत उस व्यक्ति को लौटा दें.
यह भी पढ़ें :
Share Market Investment: शेयर मार्केट में पैसा कैसे निवेश करें, जरूरी बातें?
Withdraw money without atm : बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा कैसे निकालें?
Mobile tower installation : मोबाइल टावर कैसे लगवाएँ, मोबाइल टावर से कितना पैसा मिलता हैं?