Tue. Nov 19th, 2024
Image source: social Media

रोजाना लाइनर लगाने के बावजूद भी आपकी आंखें सुंदर नहीं दिखती हैं. ऐसा क्यों होता है, क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है शायद नहीं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि (How to apply eyeliner)  हम आई लाइनर लगाने का सही तरीका नहीं जानते हैं. जी हाँ आई लाइनर लगाने का भी तरीका होता है. जिन्हे अपनाकर आप आपने आई लुक को एक दम परफेक्ट और सुंदर बना सकती हैं.

आई लाइनर लगाने के स्टाइल (eyeliner styles step by step) 
क्या आप जानती हैं की आई लाइनर लगाना का भी एक स्टाइल होता है. अगर नहीं तो आज ही जान लें ये स्टाइल , क्योंकि ये आई लाइनर के स्टाइल आपके आई लुक को सुंदर बनाने का काम करते हैं.

इजी आई लाइनर (Easy eyeliner)
यह आई लाइनर लगाने का यह बेहद ही आसान तरीका है. इस तरह के आई लाइनर लगाने से आंखों को नेचुरल लुक मिलता है. इजी आई लाइनर लगाने के लिए न लाइनर न ही ज्यादा पतला और न ही ज्यादा मोटा होना चाहिए.

विंग आई लाइनर (wing eye liner) 
इस तरह के लाइनर लगाने के लिए आंखों के बाहर से विंग बना लें. फिर आंखों के ऊपर आई लाइनर लगा लें.

सिंपल आई लाइनर (simple eyeliner)
सिंपल आई लाइनर लगाने के लिए आंखों की शेप के अनुसार ही पतला सा आई लाइनर लगाएं.

ड्रामटिक आई लाइनर (dramatic eyeliner)
इसमें आपको आई लाइनर को मोटा लगाना होता है , जिससे आपका लुक बोल्ड नज़र आएगा.

रंग के अनुसार आई लाइनर का प्रभाव
रंगो का असर हमारे पूरे मेकअप लुक पर पड़ता है. ऐसे ही आई लाइनर के अलग-अलग रंग भी आई लुक पर अलग -अलग प्रभाव डालते हैं. सबसे पहले काले रंग का आई लाइनर लगाने से बोल्ड लुक आता है, वही अगर आप भूरे रंग का लाइनर लगाने से स्मोकी लुक आता है. वाइट रंग के लाइनर लगाने से आंखें बड़ी दिखने लगती है. कुछ लोग ग्रे कलर का भी लाइनर लगाते हैं , जिससे आपकी आंखें नरम और चमकदार दिखने लगती हैं.

आंखों की शेप के अनुसार आई लाइनर लगाने का तरीका
आंखों की शेप के अनुसार ही आई लाइनर लगाना चाहिए. ऐसा करने से आई लुक और निखर जाता है.

गोलाकार आंखें (eyeliner for circle eyes)
गोलाकार आंखें काफी बड़ी होती है , इसलिए ऐसी आंख वाली लड़कियों को विंग आई लाइनर लगाना चाहिए.

बादामी आंखें (eyeliner for almond shaped eyes)
बादामी आंखें यानी पतली आंखें , पतली आंख वाले लोगों को भी विंग लाइनर लगाना चाहिए और आंखों के बाहर फ्लिक्स बनाएं.

छोटी आंखें
छोटी आंख के लिए मोटा लाइनर एक दम बेस्ट है. क्योंकि अगर आप मोटा लाइनर लगाएंगी तो इससे आपकी आंखें बड़ी दिखने लगेंगी.

बड़ी आंखें
बड़ी आंखों के लिए कैट आई स्टाइल और विंग लाइनर उनकी आंखों की सुंदरता में चार चाँद लगा देता है.

आई लाइनर लगाते वक़्त इन बातों का रखें ध्यान
आई लाइनर लगाने से पहले ध्यान रहे की कहीं आपने अपने फेस पर किसी तरह की कोई क्रीम तो नहीं लगाई है.
लिक्विड लाइनर लगाने से पहले आप पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल करें. आंखों के आकार के अनुसार ही आई लाइनर लगाएं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *