त्वचा में चिकनाहट व गंदगी से ब्लैकहैड्स हो जाते हैं. ये ज्यादातर नाक के आस-पास की त्वचा पर होते हैं. ब्लैकहेड्स निकालने के लिए पहले स्टीम लें, फिर ब्लैक हेड रिमूवर द्वारा इनसे मुक्ति पाएं या फेसस्क्रब उस जगह पर लगाकर हल्का-सा रगड़ें व तौलिये से त्वचा को रगड़ कर साफ करें. हफ्ते में एक-दो बार ऐसा करने से आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकेंगी.
बेजान चेहरे की त्वचा में जान आ जाए, इसके लिए त्वचा को क्लीजिंग मिल्क से साफ करें. फिर किसी कोल्डक्रीम से चेहरे की मसाज करें. रूई की सहायता से चेहरे को साफ करके अच्छे किस्म का पैक लगाएं. सूखने पर धोकर, पोंछकर फिर माइश्चराइजर लगाएं. त्वचा चमक जाएगी.
यदि हथेलियां शुष्क हों तो रात को सोने से पहले हथेलियों की सरसों या जैतून के तेल से मालिश करें. ग्लिसरीन, नींबू का रस व गुलाबजल तीनों को मिलाकर लोशन तैयार कर लें. रात को सब कामों से निबटकर इस लोशन को हथेलियों पर लगाएं, मुलायम हो जाएंगी.
खांसी-जुकाम होने पर चेहरा डल सा लगने लगता है. ऐसे में चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं व टेलकम पाउडर का इस्तेमाल रूई से करें. होंठों पर क्रीमी डार्क शेड की लिपस्टिक लगाएं. इससे चेहरा खिला-खिला नजर आएगा.
बेजान केशों में चमक लाने के लिए शैम्पू के साथ कंडीशनिंग भी जरूर करें. इसके लिए एक मग पानी में एक छोटा चम्मच सिरका व चैथाई चम्मच गुलाब जल मिलाएं और बालों में अच्छी तरह लगाएं. फिर साफ पानी से धो लें. बाल चमक जाएंगे.
गोरे लोगों को फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वे केवल माश्चराइजर लगाकर उस पर हल्का सा कांपैक्ट पाउडर लगाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा. लिपस्टिक भी डार्क शेड की लगाएं.
बिंदी का प्रयोग चेहरे, परिधान व फैशन के अनुसार करना चाहिए. माथा यदि छोटा हो तो छोटे आकार की बिंदी व यदि बड़ा है तो लंबी व बड़ी दोनों लगाई जा सकती हैं. परिधान से मैच करती बिंदी आपके सौंदर्य मेें चार-चांद लगाती है. यदि आपके पास लिपस्टिक के शेड से मैच करते आईशैडो या ब्लशर नहीं हैं तो आप लिपस्टिक को ही दोनों की जगह इस्तेमाल कर सकती हैं.
लिपस्टिक ज्यादा देर तक होंठों पर लगी रहे, इसके लिए लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर हल्का सा फांउडेशन लगाएं. रात को सोने से पहले मेकअप जरूर साफ करें अन्यथा चेहरे पर मुंहासे निकल आएंगे. क्लीजिंग मिल्क को रूई के फाहे में लेकर चेहरे को अच्छी तरह साफ करें, फिर साफ पानी से धो कर माइस्चराइजर लगाएं. यदि मेकअप ज्यादा डार्क हो तो साबुन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
15 दिन में एक बार बालों को ट्रिम अवश्य करवाएं. इससे दो-मुंहे बाल भी निकल जाते हैं और बालों की ग्रोथ भी होती है. यदि आप बालों में हेयर कलर करवाना चाहती हैं तो किसी अच्छे ब्यूटी पार्लर में जाकर उनकी सलाह से ही कलर करें. किसी भी कलर का इस्तेमाल अपने बालों में न करें.
यदि गर्दन और चेहरे के कलर में फर्क हो तो नहाने से पहले हल्दी व नींबू का उबटन लगाएं. गर्दन का रंग साफ हो जाएगा.
चेहरे पर फाउंडेशन लगाते समय गर्दन पर भी फाउंडेशन लगाएं अन्यथा चेहरे व गर्दन का रंग अलग-अलग लगेगा.