Twitter का इस्तेमाल अभी तक लोग सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और अपने विचार व्यक्ति करने के लिए करते आए हैं. लेकिन कभी आपने ट्विटर पर पैसा कमाने के बारे में सुना है. हालांकि अभी तक ऐसे यूजर जिनके लाखों-करोड़ों फ़ालोवर हैं वो प्रॉडक्ट का प्रमोशन करके पैसा कमाते आए हैं लेकिन ट्विटर की ओर से अभी तक ऐसा कोई फीचर जारी नहीं किया गया था. हाल ही में ट्विटर एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से आप पैसा कमा पाएंगे. इसका नाम Twitter Super Follow है. इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.
Twitter Super Follow क्या है? | What is Super Follow?
Twitter Super Follow ट्विटर के द्वारा दिया जाने वाला एक शानदार फीचर है जिसे हाल ही में लांच किया गया है. इस फीचर की खास बात ये है कि आप इसके जरिये बिना किसी प्रॉडक्ट का प्रमोशन किए पैसा कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपना कंटेन्ट शेयर करना होगा. ट्विटर पर पैसा कमाने के लिए कुछ नियम-शर्तों को भी मानना होगा. उसके बाद ही आप इस फीचर का लाभ उठा पाएंगे.
Twitter से पैसा कैसे कमाएं? | How to earn money from twitter?
ट्विटर से पैसा कमाने के दो तरीके ज्यादा पोपुलर हो रहे हैं.
1) प्रमोशन
Twitter पर आप दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं. पहला तरीका तो ये है कि आपके खुद के बहुत सारे फ़ालोवर हो. उसके बाद कोई कंपनी जब आपको उनके प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए कहे तो आप उनकी पोस्ट को अपने अकाउंट पर शेयर करें. इसके बदले में वो आपको पैसे देंगे.
2) Super Follow
इसका दूसरा रास्ता ट्विटर का नया फीचर Super Follow है. इसका उपयोग करके आप हर महीने पैसा कमा सकते हैं. इसमें पैसा कमाने के लिए भी आपके अच्छे फ़ालोवर होना बेहद जरूरी हैं. आपके पास कम से कम 10 हजार फ़ालोवर तो होने ही चाहिए.
इसके बाद ट्विटर आपको खुद ये फीचर देगा. इसमें आपको अपना खुद का यूनिक कंटेन्ट शेयर करना है. जिसे देखने के बदले आप अपने फ़ालोवर को हर महीने का सब्स्क्रिप्शन दे सकते हैं जो 3 डॉलर से 10 डॉलर के बीच होगा.
ये ठीक उसी तरह रहेगा. जिस तरह आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटैंट वॉच करने के पैसे देते हैं. अगर आपका कंटैंट अच्छा है और लोग उसे पसंद करते हैं तो वो आपका Super Follow Subscription जरूर लेंगे. ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप उस प्लेटफॉर्म का उपयोग कैसे कर पाएंगे. किस तरह से पैसा कमा पाएंगे?
Super Follow कैसे एक्टिवेट करें? | How to activate twitter super follow?
Super Follow को एक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है. अगर आपके 10 हजार फ़ालोवर हैं तो ये अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा. इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा.
– 10 हजार फ़ालोवर होना चाहिए.
– आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए.
– 30 दिनों में 25 बार ट्वीट होना चाहिए.
अगर आपके पास ये सभी चीजे हैं तो आप Super follow को एक्टिवेट कर सकते हैं. लेकिन इसे एक्टिवेट करने में अभी थोड़ी दिक्कत है. इस फीचर को अभी सिर्फ कनाडा और यूएस के लिए रोल आउट किया गया है. वहाँ भी सिर्फ iOS user ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अन्य यूजर्स अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते. इस बात पर निराश होने की जरूरत नहीं है. दुनिया के अन्य देशों में भी इसे जल्द ही लांच किया जाएगा. क्योंकि इतना कमाल का फीचर सिर्फ यूएस और कनाडा के लिए तो ट्विटर ने नहीं बनाया है.
Super Follows की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
यह भी पढ़ें :
Twitter Account कैसे बनाएं? क्या है ट्विटर अकाउंट बनाने का तरीका?
Online Business करने के लिए Best idea क्या है?
स्मार्टनेस से बचाएं स्मार्टफोन का डेटा, setting में है हर समस्या की चाबी