भारतीय नागरिकों में दुबई जाने के प्रति एक अलग ही क्रेज है. कोई दुबई घूमने के लिए जाना चाहता है तो कोई Dubai Job के लिए जाना चाहता है. भारत से दुबई जाने के लिए Dubai Visa होना बहुत जरूरी है. Dubai Visa apply आसानी से हो जाता है लेकिन Dubai Visa for Indian के क्या नियम है, Dubai Visa कैसे मिलेगा, क्या जरूरी दस्तावेज़ हैं और कितनी फीस लगती है ये सब जानना जरूरी है.
Dubai Visa के लिए जरूरी Documents
Dubai Visa पाने के लिए कुछ जरूरी Documents चाहिए होते हैं जो आपके पास होने चाहिए. हालांकि ये इतने ज्यादा भी नहीं है. आप सिर्फ कुछ दस्तावेज़ के साथ Dubai Visa apply कर सकते हैं.
– पासपोर्ट का फ्रंट पेज और लास्ट पेज का स्कैन (पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने होना चाहिए)
– पासपोर्ट साईज फोटो (व्हाइट बैकग्राउंड के साथ)
– फ्लाइट के टिकट और रहने का इंतेजाम की जानकारी
– वीजा फीस
Indians के लिए Dubai Visa Fees
Indian Citizen को दुबई जाने के लिए Visa Fees देनी होती है. दुबई वीजा फीस Indian के लिए 6000 से 7000 रुपये के बीच होती है. Dubai Visa fees निश्चित अवधि के लिए होती है. अगर इस अवधि से ज्यादा आप वहां रहना चाहते हैं तो आपको इससे ज्यादा वीजा फीस चुकानी होती है.
दुबई वीजा के लिए जरूरी बातें
दुबई जाने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें जान लेना चाहिए.
– जो Dubai Visaआप बनवा रहे हैं उसकी Validity 60 दिनों की होती है लेकिन आप उस वीजा पर दुबई में कुल 30 दिन रह सकते हैं.
– दुबई जाने के लिए आपको कुछ पैसों की जरूरत होती है लेकिन आप भारत से बहुत सारा पैसा दुबई नहीं ले जा सकते इसके कुछ नियम है.
a) आप भारत से कुल 25 हजार रुपये नगद दुबई ले जा सकते हैं.
b) आप भारत से 5000 डॉलर नगद दुबई ले जा सकते हैं.
c) इससे ज्यादा नगद ले जाने पर आपको कस्टम ड्यूटी देना होती है जो आपको महंगी पड़ सकती है.
– पैसों के इंतेजाम के लिए आप अपने साथ अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ले जा सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि वो कार्ड Maestro या Rupee कार्ड न हो. ये कार्ड दुबई में पेमेंट के लिए मान्य नहीं है. अपने कार्ड को International User activation करवा कर ही ले जाए.
Dubai Visa के लिए Online Apply कैसे करें?
Dubai Visa Apply करना बहुत आसान है. इसके लिए आप Online Apply कर सकते हैं. दुबई ने वीजा देने की प्रोसैस को काफी आसान बनाया है. आप कई सारी वेबसाइट के माध्यम से वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां आप Make my trip के माध्यम से कैसे वीजा अप्लाई करेंगे उसके बारे में बताया जा रहा है.
– सबसे पहले make my trip के वीजा पेज पर जाएं. आप इस लिंक https://www.makemytrip.com/visa/ पर क्लिक करके भी जा सकते हैं.
– इसके बाद आप Destination में United Arab Emirates सिलेक्ट करें. आप कब जाएंगे और कब आएंगे इसकी जानकारी दें. आप कितने लोग जाएंगे इसकी जानकारी दें और Search पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको Login Now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– Login करने के बाद आपको अपने Documents जैसे Passport का front और last page अपना passport size photo अपलोड करने होते हैं.
– इसके बाद दुबई वीजा फीस चुकानी होती है.
– इसके बाद आपको अपनी कुछ निजी जानकारी देकर अपना वीजा सबमिशन करना होता है.
– 8 से 10 दिनों के अंदर आपका वीजा आपके ईमेल पर आ जाता है. जिसका प्रिंटआउट लेकर आप दुबई के लिए यात्रा कर सकते हैं.
दुबई एक काफी डेवलप शहर है. ज्यादा से ज्यादा लोग वहां घूमने आएं इसलिए सरकार ने वीजा पॉलिसी को काफी आसान बनाया है. यदि आप भी कुछ दिन दुबई में घूमना चाहते हैं तो अब आप जान गए होंगे कि आप दुबई वीजा के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
USA Visa Apply कैसे करें, वीजा बनवाने में कितना खर्च आएगा?
H1B Visa : एच1बी वीजा क्या है, H1B वीजा के नियम?
Cambridge University Admission : कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे पाएं?