Delhi University देश की Top University में से एक है. इसे DU भी कहा जाता है. DU में Admission लेना कई स्टूडेंट का सपना होता है. कई लोग 10वी या 12वी में ही सोच लेते हैं की डीयू में एडमिशन लेकर कोई अच्छा सा कोर्स करेंगे लेकिन दुविधा ये है की डीयू में एडमिशन कैसे लें (How to take admission in DU) ? कई लोग इस बात को नहीं जानते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन (Admission in DU Process)
DU यानी Delhi University में हर साल Under Graduate Course तथा Post Graduate Course के लिए Admission होते हैं. डीयू में अधिकतर कोर्स में एडमिशन आपके 12वी में आए मार्क्स के आधार पर होते हैं. एडमिशन के दौरान Merit List बनती है और DU Cutoff जारी होता है उस कटऑफ के अंदर जिन लोगों के मार्क्स होते हैं उनके एडमिशन डीयू में हो जाते हैं. कुछ कोर्स में DU Entrance Exam के जरिये भी एडमिशन लेता है जैसे एमबीबीएस के लिए एनईईटी एक्जाम.
डीयू में एडमिशन (DU me admission) लेने के लिए आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.du.ac.in/ पर जाकर Admission पर क्लिक करना है. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप Under Graduate Course, Post Graduate Course, M.Phill या Ph.D के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं. अब जैसे आप Under Graduate Course के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें.
यहां एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जिसमें आपके Email ID के जरिये आपका Registration करवाया जाएगा. इसमें अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फिल करके New Registration करें और Submit करें. इसके बाद आपको फिर से अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करना है. अब आपके सामने DU Admission form ओपन हो जाएगा. इसमें जो जानकारी आपसे पूछी जा रही है उसे फिल करके सबमिट कर दें.
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन योग्यता (DU admission eligibility)
Delhi University admission लेने के लिए खास योग्यता का ध्यान नहीं देना पड़ता लेकिन अगर आपको एडमिशन लेना ही है तो आपके मार्क्स अच्छे होना चाहिए. क्योंकि यहां मेरिट के आधार पर तय होता है की किसका एडमिशन होगा किसका नहीं. इसके अलावा हाल में ही डीयू ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए अधिकतम उम्र को हटा दिया है. अब डीयू में एडमिशन के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी एक्जाम पैटर्न (DU entrance exam pattern)
डीयू में कुछ कोर्स के लिए DU Entrance Exam लिया जाता है. इसमें एडमिशन लेने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की ये इस इंट्रेंस एक्जाम में क्या पूछा जाता है और ये कैसे होता है?
1) अप्लाइड सोशल साइंस और मानविकी बीए (ऑनर्स), बिजनेस इक्नोमिक्स, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 2 घंटे का एमसीक्यू बेस्ड पेपर रहता है. इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो गणित, रिजनिंग, इंग्लिश, बिजनेस और करंट अफेयर से संबन्धित होते हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जाते हैं और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाता है.
2) बीटेक, बीए (ऑनर्स) के लिए भी दो घंटे का पेपर लिया जाता है जो एमसीक्यू बेस्ड होता है. इसमें गणित, रिजनिंग, विश्लेषणात्मक क्षमता पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं.
3) B.El.Ed. के इंट्रेंस एक्जाम में भी दो घंटे का एमसीक्यू बेस्ड पेपर होता है. इसमें 10वी तक के लेवल के इंग्लिश, हिन्दी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं.
5) अंतर अनुशासनिक और अप्लाइड साइंसेस के संकाय के लिए प्रवेश परीक्षा (50%) मार्क्स के लिए होती है. 20% मार्क्स फिटनेस टेस्ट के मिलते हैं और 30% मार्क्स खेल दक्षता के मिलते हैं.
6) एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए आपको इंट्रेंस एक्जाम देना होता है. ये 2 घंटे का एमसीक्यू बेस्ड पेपर होता है. इसमे 100 प्रश्न पूछे जाते हंम जो इंग्लिश, जीके, करंट अफेयर, रिजनिंग, विश्लेषण क्षमता, कानूनी जागरूकता से पूछे जाते हैं.
इसके अलावा कुछ कोर्स हैं जिनमे इंट्रेंस एक्जाम के जरिये एडमिशन दिया जाता है.
पत्रकारिता में एकीकृत पाठ्यक्रम
बीए (ऑनर्स), बिजनेस इकोनॉमिक्स, बीएमएस, बीबीए (एफ़आईए)
बीटेक, बीए मानविकी और सामाजिक विज्ञान
बीए इन मास कम्युनिकेशन एंड मल्टीमीडिया
बीए इन हिंदुस्तान संगीत, कर्णतक संगीत,
एमए हिन्दी
एमकॉम
एलएलबी, एलएलएम
मेरिट के आधार पर इन कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है.
कला/सामाजिक विज्ञान/अप्लाइड सोशल साइन्स और मानवता संकाय
वाणिज्य और व्यापार अध्ययन संकाय
विज्ञान/अंतर अनुशासनिक और अप्लाइड साइंसेस के संकाय
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन रिजल्ट
मास्टर ऑफ साइंस (सूचना विज्ञान)
एमएससी जीव रसायन
एम टेक (माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स)
मास्टर ऑफ साइन्स (जेनेटिक्स)
Delhi University ने अपनी Counseling को ऑनलाइन कर दिया है. आप ऑनलाइन ही एडमिशन फॉर्म भरे. ऑनलाइन आपका सिलेक्शन होगा, ऑनलाइन ही काउन्सलिन्ग होगी जिसमें आपको कोर्स बताए जाएंगे. इसके बाद जब फाइनल सिलेक्शन होगा तब आपको बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें :
BBA Course : बीबीए में करियर कैसे बनाएं, बीबीए कोर्स, जॉब और सैलरी की जानकारी?
B. Arch. Course : आर्किटेक्चर कैसे बनें, प्रवेश परीक्षा, कोर्स, सैलरी की जानकारी?
B.Tech क्या है? B.Tech की डिग्री और बीटेक के बारे में जानकारी