Tue. Nov 19th, 2024

वाहन को चलाने के लिए Driving license का होना बहुत ही जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेन्स की वैधता कुछ सालों की रहती है जिसके बाद Driving License Renewal करवाना होता है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए की ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेन्स कैसे रिन्यू होता है?

Driving License Expire कब होता है?

विकिपीडिया से मिली जानकारी के अनुसार भारत में

– 30 साल से कम उम्र में ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने पर ड्राइविंग लाइसेन्स 40 साल की उम्र तक वैध रहता है.

– 30 से 50 की उम्र में ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने पर वह अगले 10 सालों के लिए वैध रहता है.

– 50 से 55 की उम्र में ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने पर वह 60 साल की उम्र तक वैध रहता है.

DL Renewal Fees

ड्राइविंग लाइसेन्स में किसी तरह के बदलाव या Driving License Renewal करवाने के लिए आपको फीस के तौर पर 400 रुपये देने होते हैं.

DL Renewal Documents

DL Renewal के लिए आपके पास दिये गए Document होना चाहिए.

– आधार कार्ड

– पासपोर्ट फोटो

– सिग्नेचर

– पुराना ड्राइविंग लाइसेन्स

Online Driving License Renewal Process?

ड्राइविंग लाइसेन्स रिन्यू करवाना काफी आसान है. आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है.

– परिवहन वेबसाइट (https://parivahan.gov.in/parivahan/) को ओपन करें.

– इसमें Menu पर Online Services पर क्लिक करें और इसमें Driving License Related Services पर क्लिक करें.

– इसमें सबसे पहले अपना State सिलेक्ट करें.

– इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन में DL Services दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. इसके बाद Continue पर क्लिक करें.

– अब आपको अपना Driving License Number, Date of Birth, Driving License holder Category, state, RTO और Pincode फिल करना है. Proceed पर क्लिक करें.

– अगली स्टेप में आपको अपनी कुछ पर्सनल डीटेल जैसे अपना मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि देना है. फिल करने के बाद proceed पर क्लिक करें.

– नेक्सट स्टेप में आपके सामने पूरी डीटेल आ जाएगी. आपको अपने ड्राइविंग लाइसेन्स में यदि कुछ अपडेट करना है तो वो आपको यहीं बताना होगा.

– जैसे ही आप Renew DL सिलेक्ट करके आगे बढ़ते हैं तो आपको एक Declaration form मिलता है. इस फॉर्म को सबमिट करना है और आगे बढ़ना है.

– इसके बाद आपको नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करना है.

Driving License Renewal Appointment

इन सारी स्टेप्स को करने के बाद आपको Appointment बुक करना होता है. Appointment आप अपने हिसाब से किसी भी दिन किसी भी समय बुक कर सकते हैं. Appointment वाले दिन आपको अपना पुराना ड्राइविंग लाइसेन्स RTO office लेकर जाना है. वहां से वेरिफिकेशन होने के बाद आपको नया ड्राइविंग लाइसेन्स इशू कर दिया जाएगा.

Driving License Renewal Status Check

अपने ड्राइविंग लाइसेन्स का status Check करने के लिए आपको परिवहन पोर्टल की इस लिंक https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/?pur_cd=101 पर जाना होगा. यहां आप अपना DL Number, Date of birth और verification code फिल करके status check कर सकते हैं.

Driving License Renewal Process काफी आसान है. आप खुद ही घर बैठे अपने मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेन्स को रिन्यू करवा सकते हैं. इस लेख के माध्यम से आप आसानी से जान पाएं होंगे कि ड्राइविंग लाइसेन्स कैसे रिन्यू करवाएं और Driving License Renewal fees कितनी होती है.

यह भी पढ़ें :

Driving License Types : ड्राइविंग लाइसेन्स कितने प्रकार के होते हैं?

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं, जरूरी दस्तावेज की जानकारी?

Driving License : ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, ड्राइविंग लाइसेन्स फीस?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *