साइन्स में इन्टरेस्ट रखने वाले कई स्टूडेंट का सपना होता है कि वे सरकार के साथ मिलकर काम करें और देश को साइन्स की फील्ड में आगे लेकर जाएँ. यदि आप सरकार के साथ काम करना चाहते हैं तो DRDO के साथ मिलकर काम कर सकते हैं. हाल ही में DRDO Recruitment 2021 Notification जारी हुआ है. जिसमें जॉइन करके आप 54 हजार रुपये महीने तक सैलरी कमा सकते हैं.
DRDO Recruitment 2021
DRDO की जिस वेकेन्सी की बात हम कर रहे हैं वो DRDO के एक प्रतिष्ठित संस्थान The Institute of Nuclear Medicine and Allied Science (INMAS) की ओर से जारी की गई है. इसमें योग्य उम्मीदवार DRDO Recruitment 2021 के लिए Apply कर सकते हैं. DRDO Vacancy 2021 को Research Associate (RA) और Junior Research Fellowship (JRF) के लिए जारी किया गया है. योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन inmasrf@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें? | DRDO Apply Online
इन पदों पर यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको DRDO Official Website के What’s new सेक्शन में जाना होगा. जहां आपको इस पोस्ट का Advertisement और Application Form मिलेगा. आप चाहे तो सीधे इसी साइट पर Application Form पर क्लिक करके इस फॉर्म को Download कर सकते हैं. इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद फिल करें. इसके बाद इसे INMAS के मेल आईडी inmasrf@gmail.com पर मेल कर दें.
सिलेक्शन कैसे होगा? | Selection Process in DRDO
जब आप फॉर्म फिल कर देंगे तो इंस्टीट्यूट की ओर से आपके मेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर पर इंटरव्यू की डीटेल भेजी जाएगी. इंटरव्यू को ऑनलाइन Video Conferencing के जरिये लिया जाएगा. इसके बाद सिलेक्शन की लिस्ट तैयार की जाएगी. इन पदों के लिए आप 24 सितंबर 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.
योग्यता | DRDO Recruitment 2021 Eligibility
DRDO Recruitment में दो तरह की पोस्ट हैं. एक तो Research Associate और दूसरी Junior Research Fellowship
Research Associate Eligibility
– RA Life Science की एक वेकेंसी के लिए आपका Life Science या Biotechnology में PhD किया होना जरूरी है.
– RA Chemistry की एक वेकेंसी के लिए आपका Chemistry में PhD किया होना अनिवार्य है.
– RA Pharma की दो वेकेंसी हैं जिनके लिए आपका Pharmacology/ Regulatory Pharmacology/Pharmaceutical Science में PhD अनिवार्य है.
Junior Research Fellowship (JRF) Eligibility
– JRF Chemistry की दो वेकेन्सी हैं. जिनके लिए आपने First Class M.Sc. Chemistry विषय के साथ की हो. साथ ही आपने NET/GATE (JRF/LS) जैसे एक्जाम में अच्छा स्कोर किया हो.
– JRF Life Science की दो वेकेंसी हैं. जिनके लिए आपने First Class M.Sc./B.Tech/M.Tech कोर्स को Life Science/Biomedical Science/ Biochemistry/ Biotechnology विषय के साथ की हो. इसी के साथ ही आपने NET/GATE(JRF/LS) क्वालिफ़ाई की हो.
– JRF Pharma की एक वेकेन्सी है. इसके लिए आपका First Class से M.Pharma/M.Sc. in Pharma कोर्स को NET/GPAT (JRF/LS) के साथ किया हो.
– JRF Physics में एक वेकेंसी है जिसके लिए आपने M.Sc. in Physics with NET/GATE (JRF/LS) की हो.
आयु सीमा | DRDO Recruitment Age Limit
DRDO Recruitment 2021 के इन पदों के लिए आपकी उम्र वेकेंसी के हिसाब से अलग-अलग होना चाहिए.
– यदि आप Research Associate के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए.
– यदि आप JRF के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 28 साल होनी चाहिए.
– इसमें SC/ST को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट है.
सैलरी | DRDO Salary
इन पदों पर यदि आप आवेदन करते हैं तो Research Associate की पोस्ट के लिए 54,000 Monthly Stipend मिलता है. अगर आप JRF के पदों पर आवेदन करते हैं तो आपको 31,000 Monthly Stipend मिलता है.
DRDO Notification 2021 Notification Download
यह भी पढ़ें :
Patwari Vacancy 2021 : पटवारी बनना चाहते हैं तो यहाँ निकली है 2385 वेकेंसी
8वी पास को है नौकरी की जरूरत, तो यहाँ निकली हैं 2500 वेकेंसी
ये 5 कोर्स करने के बाद मिलेगी शानदार सैलरी