काफी सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं जिनका मन पढ़ाई में कम लगता है और Drawing करने में ज्यादा लगता है. अधिकतर लोग इसे सिर्फ एक शौक मानते हैं लेकिन आप चाहे तो इसमें करियर बना सकते हैं और अच्छा-खासा कमा सकते हैं. (Drawing Career Option After 12th) यहाँ हम आपको कुछ प्रमुख करियर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप 12वी के बाद चुनकर ड्राइंग में अपना करियर बना सकते हैं.
फैशन डिजाइनर
Drawing करने का शौक है और जैसे-तैसे आपने 12 वी पास कर ली है तो आप फैशन डिज़ाइनिंग के कोर्स में एडमिशन लेकर इसमें अपना करियर बना सकते हैं. फैशन डिजाइनर की पहली स्किल उसे अच्छा ड्रेसिंग सेंस होना चाहिए और उसकी ड्रॉइंग कमाल की होनी चाहिए.
फैशन डिजाइनर बनने के लिए आप देश के किसी भी डिज़ाइनिंग इंस्टिट्यूट में प्रवेश ले सकते हैं. हर शहर में आजकल कई डिज़ाइनिंग स्कूल या कॉलेज शुरू हो चुके हैं. इसे पूरा करके आप चाहे तो कहीं नौकरी कर सकते हैं या फिर आप खुद का बूटिक खोलकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें, फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स एवं बेस्ट कॉलेज?
कार्टूनिस्ट
जो लोग ड्रॉइंग अच्छी करते हैं उन्हें कार्टून बनाने का काफी शौक होता है. ऐसे में आप बेहतरीन कार्टूनिस्ट बन सकते हैं. आजकल कार्टूनिस्ट के लिए काफी ज्यादा स्कोप बढ़ चुका है. लेकिन इसके लिए आपको स्थिति के हिसाब से कार्टून डिजाइन करना आना चाहिए.
आप किसी मीडिया हाउस के लिए काम कर सकते हैं, किसी पब्लिशिंग हाउस के लिए या फिर किसी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के लिए भी काम कर सकते हैं. आपको काम की कमी नहीं आएगी.
एनिमेटर
ड्रॉइंग करने के साथ ही आपका इन्टरेस्ट यदि थोड़ा बहुत कंप्यूटर में भी है तो आप एनीमेशन की दुनिया में कदम रख सकते हैं. एनिमेटर का क्रिएटिव होना काफी जरूर है जो एक ड्रॉइंग करने वाला व्यक्ति होता ही है.
आप किसी अच्छे संस्थान से एनीमेशन का कोर्स करके इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. आजकल हर फिल्म में एनीमेशन और VFX का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में आपकी उपयोगिता काफी ज्यादा हो जाती है. आप इस फील्ड में अच्छी कमाई कर पाएंगे.
Multimedia Courses: कितने काम का है मल्टीमीडिया कोर्स और कॅरियर?
ग्राफिक डिजाइनर
ड्रॉइंग करने वालों के लिए ग्राफिक डिज़ाइनिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है. इसमें आपको अखबारों में आने वाले प्रिंटिंग एड, सोशल मीडिया पर दिखाई दिए जाने वाले विज्ञापन आदि डिजाइन करने होते हैं.
ग्राफिक डिज़ाइनिंग का काम करने के लिए बेहतरीन डिज़ाइनिंग स्किल्स और लॉजिक की जरूरत होती है. इस काम को आप कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं. इसमें काफी अच्छी कमाई है. आप छोटा-मोटा ग्राफिक डिज़ाइनिंग का कोर्स करके भी इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.
Graphic Designer बनना है तो जरूर सीखें ये 5 Software
इंटीरियर डिजाइनर
ड्राइंग करने के साथ-साथ यदि आपकी दिलचस्पी घर को सजाने में भी है तो आप इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं. इसमें आपको घर के अंदर की डेकोरेशन करना होती है.
आमतौर पर जो लोग महंगे घर बनवाते हैं, ऑफिस या कंपनी बनवाते हैं उन्हें इंटीरियर डिजाइनर की काफी ज्यादा जरूरत होती है. वो इस काम के इन्हें अच्छे पैसे भी देते हैं. अगर आप इस काम को करना चाहते हैं तो अपनी ड्रॉइंग स्किल्स के साथ आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
Interior Designer : 12वी के बाद इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बनें?
ड्रॉइंग के साथ आप इन सभी फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. बताई गई सभी फील्ड ड्रॉइंग स्किल्स के बिना अधूरी है. लेकिन इनके लिए टेक्निकल नॉलेज होना भी बेहद जरूरी है.