एक शहर से दूसरे शहर जाना हो या एक राज्य से दूसरे राज्य, हर जगह आप ट्रेन की मदद से बहुत ही कम पैसा खर्च करके जा सकते हैं. भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है.
देश में गिनती के कुछ ही ऐसे शहर होंगे जहां रेलवे स्टेशन न हो. इन रेलवे स्टेशन से हर दिन कितने ही यात्री यात्रा करते हैं. जब आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपको ट्रेन के कुछ नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
अगर आप इन नियमों (Indian Railway Rules) को तोड़ते हैं तो आप पर जुर्माना हो सकता है और आपको जेल भी हो सकती है.
1) बिना टिकट के यात्रा (Without ticket journey fine)
ट्रेन में रोजाना कई लोग यात्रा करते हैं. ट्रेन की टिकट के दाम काफी कम होते हैं फिर भी कुछ लोग बिना टिकट के यात्रा करते हैं. कुछ लोग ऐसा मजबूरी में करते हैं तो कुछ लोग मजे-मजे में बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा करते हैं.
आपको बता दें की ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करना कानूनी अपराध है. अगर आप ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपके द्वारा तय की गई दूरी के टिकट की लागत के साथ-साथ कम से कम 250 रुपये का जुर्माना देने के लिए कहा जाएगा.
यदि आपके पास पैसे नहीं है या आप जुर्माना देने से मना करते हैं तो आपको RPF को सौंप दिया जाता है. RPF बिना टिकट के यात्रा करने वाले लोगों पर रेलवे अधिनियम धारा 137 के तहत मामला दर्ज करती है.
इन सभी को रजिस्ट्रार के सामने पेश करती है. रजिस्ट्रार बिना टिकट यात्रा करने वालों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाते हैं. जुर्माना न देने की स्थिति में 6 महीने की जेल हो सकती है.
2) गलत टिकट यात्रा (Wrong ticket journey punishment)
आपने किसी स्थान पर जाने के लिए जनरल डिब्बे का टिकट लिया और आप जल्दबाजी में स्लीपर कोच या फिर एसी कोच में चड़ गए. इसके बाद टीटी द्वारा टिकट चेकिंग में आपका टिकट गलत पाया गया.
ऐसी स्थिति में भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. हमेशा ध्यान रखें की आपने जिस डिब्बे का टिकट लिया है उसी में यात्रा करें. अगर आप किसी और कोच में यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर 250 रुपये का जुर्माना लग सकता है.
इसके अलावा आपको उस डिब्बे से उतारा भी जा सकता है. लेकिन आप चाहे तो टीटी को पैसे देकर अपनी टिकट को अपग्रेड भी करवा सकते हैं. ऐसा करके आप उस कोच से उतरने से बच सकते हैं.
3) स्मोकिंग (Smoking in Train Rules)
सिगरेट-बीड़ी पीना आजकल आम बात है लेकिन यदि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको बीड़ी-सिगरेट पीने से बचना चाहिए.
अगर आप स्मोकिंग करते हुए किसी RPF के जवान या टीटी को मिल जाते हैं तो आप पर 200 रुपये तक का फाइन लगाया जा सकता है.
इसके अलावा यदि आप नशे में धुत होकर ट्रेन की यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं तो जुर्माना लगाने के साथ-साथ आपको ट्रेन से उतारा भी जा सकता है.
4) ट्रेन की पटरी पार न करें (Railway Track Cross Rules)
रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म से दुसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए कभी भी पटरी को पार न करें. हमेशा ब्रिज का उपयोग करें.
पटरी पार करना कानूनी अपराध है. अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो RPF आप पर कानूनी कार्यवाही कर सकती है.
कानूनी कार्यवाही में आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है या आपको जेल भी हो सकती है. इसलिए भूलकर भी पटरी पार करने का जोखिम न लें.
5) बेवजह ट्रेन की चैन न खींचे (Chain Pulling Rules in Train)
आपातकालीन स्थिति में ट्रेन की चैन को आप खींच सकते हैं लेकिन यदि आपने बेवजह ही ट्रेन की चैन खींची है तो ये अपराध की श्रेणी में आता है.
भारतीय रेलवे एक्ट की धारा 141 के अनुसार ऐसा करने पर आपको 1 साल तक की जेल और 1 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
ट्रेन में आप जब भी यात्रा करें इन सभी नियमों का पालन अवश्य करें. भूलकर भी इन नियमों को तोड़ने की गलती न करें.
आपको छोटी सी गलती आपको बहुत अधिक मुसीबत में डाल सकती है. आपकी गलती की वजह से आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है और जेल भी जाना पड़ सकता है. इसलिए ट्रेन में सावधानी के साथ सफर करें.
यह भी पढ़ें ?
चलती ट्रेन से मोबाइल या पर्स गिर जाए तो क्या करें?
ट्रेन में कितना सामान लेकर जा सकते हैं, जानिए ट्रेन टिकट पर वजन के नियम?
ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो क्या करें, चेन खींचने के क्या नियम है?