दिवाली फेस्टीवल सीजन में आप भरपूर डिस्काउंट के साथ कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के साथ ही आपको डेटसन और रेनो भी अपनी कारों पर यह तोहफा दे रही हैं. मारुति अपने कस्टमर्स को विभिन्न मॉडल्स पर 75 हज़ार रुपए तक की छूट दे रही है.
इन मॉडल्स पर 75 हज़ार रुपए तक की छूट
भारत की बड़ी और दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने दीपावली फेस्टिव सीजन में अपनी सेल बढ़ाने के लिए करीब-करीब सभी मॉडलों और उनके सभी वेरिएंट्स पर डिस्काउंट ऑफर जारी किया है. आमतौर पर दशहरा से दिवाली तक फेस्टीवल सीजन चलता है और इसी का लाभ उठाने ऑटो कंपनियां डिस्काउंट ऑफर देती हैं.
मारुति अपने ऑल्टो-800, ऑल्टो-K10, सेलेरियो, वैगन-आर, स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर कार मॉडल्स पर सात से 75 हज़ार रुपए की छूट दे रही है. कंपनी ने ऑल्टो-800 पर 45 हज़ार रुपए तक की छूट दी है. इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी शामिल है.
Wagon R के दोनों मॉडल्स पर 55 हज़ार की छूट
यदि आप मारुती सुजुकी की Wagon R की ब्रांड न्यू जनरेशन कार को पसंद करते हैं तो आपको करीब 55 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी Wagon R के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट बनती है और इन दोनों ही वेरियंट पर आपको एक समान डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Celerio LXi व Eeco पर भी है डिस्काउंट
नई मारूति सुजुकी सेलेरियो को नए बाहरी अपडेट, इंटीरियर और सुरक्षा फीचर के साथ कंपनी ने लॉंच किया था. मारुती सुजुकी Celerio के LXi वेरियंट पर 55 हजार रुपए डिस्काउंट दे रही है. वहीं Eeco की खरीद पर केवल सात हज़ार रुपए की छूट मिल रही है.
यदि आपका मन Ertiga के डीजल मॉडल को खरीदने का है तो 75 हजार रुपए की छूट मिलेगी. इसके अलावा Swift पर आपको 25 हज़ार रुपए और Swift Dzire की खरीद पर 40 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा.
21 नवंबर को लॉन्च होगी New Ertiga
मारुति की ओर से new Ertiga 21 नवंबर को लॉन्च की जाएगी, लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने मौजूदा मॉडल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया है. अर्टिगा पेट्रोल पर 30 हज़ार रुपए की छूट कंपनी दे रही है. वहीं अर्टिगा CNG पर 25 हज़ार रुपए और डीजल SHVS पर सबसे अधिक 75,000 रुपए की छूट ऑफर की गई है.
निसान की कारों पर भी डिस्काउंट
निसान भी अपनी कुछ कारों पर भारी छूट दे रही है. निसान की ओर से अपनी माइक्रा, माइक्रा एक्टिव, सनी, टेरानो और डैटसन रेडी-गो पर स्पेशल बेनेफिट्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. निसान माइक्रा और माइक्रा एक्टिव कारों पर 39,500 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
वहीं निसान सनी पर कंपनी 54,500 रुपए की छूट दे रही है. यदि आपको निसान टेरानो पसंद है तो इस पर कंपनी ने 1,08,000 रुपए तक की छूट दी है. इस साल सबसे अधिक चर्चा में रही डेटसन रेडी-गो पर कंपनी की ओर से 16,000 रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है.
रेनो की क्विड, लॉजी और डस्टर पर डिस्काउंट
रेनो इंडिया की ओर से अपनी क्विड, लॉजी और डस्टर जैसी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स दिए गए हैं. रेनो ने इन कारों पर कैश डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस और फाइनेंस ऑप्शन पर डिस्काउंट दिया है. कंपनी ने अपनी रेनो क्विड पर दो साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी और 3.99 प्रतिशत पर फाइनेंस स्कीम दी है.
वहीं कंपनी ने अपनी रेनो डस्टर कार पर 60,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट दिया है. साथ ही फ्री इंश्योरेंस देने का का भी ऑफर इस कार पर दिया जा रहा है. रेनो लॉजी की बात करें तो इस पर कंपनी की ओर से 60,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट और फ्री इंश्योरेंस दिया जा रहा है.
(नोट: यह लेख आपकी जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए किसी ऑटो एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें.)