Wed. Nov 27th, 2024
Distance education का मतलब दूरस्थ शिक्षा से होता है. (Image Pixabay)
Distance education का मतलब दूरस्थ शिक्षा से होता है. (Image Pixabay)

डिस्टेंस लर्निंग या Distance education को हिंदी में दूरस्थ शिक्षा कहा जाता है. डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन प्रोग्राम (best distance learning education programs) की आवश्यकता उन लोगों के लिए होती है, जो किसी कारणवश शारीरिक रूप से उपस्थित होकर क्लास रूप में शिक्षा हासिल नहीं कर सकते.

दूर शिक्षा के (history of distance education) जनक आइजक पिटमैन को माना जाता है. (Isaac pitman distance learning) आइजक पिटमैन ने 1840 में सबसे पहले पत्राचार के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रबंध किया था और बाकायदा छात्रों को शिक्षित किया. वे एक अमेरिकन इंग्लिश टीचर थे. 

वर्तमान में दूरस्थ शिक्षा का सबसे प्रभावी साधन इंटरनेट है. खासतौर पर कोरोना महामारी के चलते (corona and online education essay) ऑनलाइन शिक्षा का विस्तार हुआ है. इसके अतिरिक्त रेडियो, दूरदर्शन प्रसारण-दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने में सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावी साधन बनकर उभरे हैं. (Top Distance Education Center of India) दूरस्थ शिक्षा का महत्व इसी बात से बढ़ा है कि Distance education के माध्यम से छात्र पाठ्यक्रम से संबंधित सारी शिक्षा घर बैठे हासिल करते हैं.

भारत में दूरस्थ शिक्षा की जरूरत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दूर-दराज के इलाकों, ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी शिक्षा से जुड़े संसाधन उपलब्ध कराना आसान नहीं है. शिक्षकों की भर्ती, स्कूलों की स्थापना जैसे कार्य एक बड़ी योजना का हिस्सा है और बाद में कप्रबंधन के चलते भी इसे बनाए रखना आसान नहीं है, ऐसे में दूरस्थ शिक्षा का महत्व बढ़ जाता है. 

चूंकि यह शिक्षा दूर से यानी की ऑनलाइन, अथवा पत्राचार से स्कूल, कॉलेज अथवा किसी इंस्टीट्यूशन से दूर रहकर होती है (Distance Learning advantage) लिहाजा शिक्षा की इस व्यवस्था को डिस्टेंस् एजुकेशन सिस्टम के अंतर्गत शामिल किया जाता है. खासबात यह है कि (Distance education system) में छात्र अथवा शिक्षक को एक ही जगह और समय पर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती.

बता दें कि (Indian distance education system) में राज्यों के कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी, सरकारी शिक्षा संस्थाएं शामिल हैं.

दूरस्थ शिक्षा के फायदे (Distance Learning Course Benefits in Hindi)

-Distance learning education program में किसी संस्थान में जाकर पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है, यानी की नियमित कक्षाओं में उपस्थित नहीं होना है.

-Distance learning education में सभी पाठ्यक्रमों यानी की सिलेबस के लिए कक्षाओं की संख्या निर्धारित होती है और देशभर के कई केंद्रों पर पढ़ाई होती है.

-कोरोना जैसी महामारी के बाद पूरी दुनिया में दूरस्थ शिक्षा का महत्व बढ़ा है. (distance learning kya hota hai)  खासतौर पर इंटरनेट ने ऑनलाइन शिक्षा को जिस स्तर पर सहज, सुलभ बनाया है वह एक क्रांतिकारी बदलाव है.

-Distance learning education program में Visual class room learning, interactive onsite learning, interactive online learning और video conferencing से स्टूडेंट पूरे देश में किसी भी जगह और किसी भी निर्धारित समय पर बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.

-Distance learning शिक्षा प्रणाली आसान है (distance education ke fayde) और इसमें फीस कम लगती है. दूरस्थ शिक्षा का महत्व तब और भी बढ़ जाता है जब इसमें लगने वाली कक्षाओं में बच्चों की संख्या की कोई सीमा नहीं है, इसका अर्थ है हर कोई एक ही जगह पर शिक्षा हासिल कर लेता है.

-Distance learning प्रोग्राम का हिस्सा छात्र और छात्राएं तो बन ही सकते हैं, बल्कि इसमें जॉब करने वाले लोग भी पढ़ाई जारी रखकर अपने शैक्षिक स्तर को बढ़ा सकते हैं.

-दूरस्थ शिक्षा का सबसे बड़ा फायदा (durasth shiksha ke uddeshy) यह है कि यदि किसी स्टूडेंट के कम अंक आते हैं तो भी पसंद के कोर्स में दाखिला मिल जाता है. यही नहीं इसमें दाखिला लेने के लिए किसी उम्र का कोई बंधन नहीं है.

-दूरस्थ शिक्षा में ‘पाठ्य सामग्री का सबसे ज्यादा महत्व है. चूंकि Distance education में टीचर्स सामने नहीं होते लिहाजा पाठ्य सामग्री के आधार पर ही शिक्षक काम करता है.

Distance learning प्रोग्राम में सामान्य कोर्स तो होता ही है बल्कि vocational courses और professional courses भी Distance learning के माध्यम से किए जा सकते हैं.

खासबात यह है कि अब Distance education के जरिए Student, Graduation, M.Phil, PHD, Diploma और Certificate course कर सकते हैं.

भारत की टॉप ओपन यूनिवर्सिटी या (Best Distance Education Universities in India for MBA)

  • Symbiosis Center for Distance Learning (SCDL)
  • India Gandhi National Open University (IGNOU)
  • Sikkim Manipal University.
  • Annamalai University.
  • Prin. L. N. Welingkar Institute of Management.
  • Amity University.
  • Lovely Professional University.
  • ICFAI University.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *