Thu. Nov 21st, 2024
disha patani

साल 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘MS Dhoni : The Untold Story’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीता लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा एक नई एक्ट्रेस ‘दिशा पाटनी’ (Disha Patani) ने. इस फिल्म में दिशा ने धोनी की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था.

disha patani dhoni

रोल भले ही छोटा था लेकिन जिसने भी फिल्म देखी उसे दिशा की एक्टिंग याद रह जाती है. उस फिल्म को दिशा पाटनी की पहली फिल्म माना जाता है लेकिन दिशा ने अपने करियर की शुरुआत एक साउथ फिल्म से की थी.

दिशा अभी तक साउथ फिल्म, बॉलीवुड फिल्म और हॉलीवुड फिल्म कर चुकी हैं. इसके अलावा वे कई ब्रांड का प्रमोशन भी कर चुकी हैं लेकिन उनकी एक्टिंग की जर्नी कैसी रही? इसके बारे में लोग कम जानते हैं.

दिशा पाटनी की जीवनी (Disha Patani Biography in Hindi)

दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 (Disha Patani Birthday) को बरेली, उत्तरप्रदेश में हुआ था. वे एक राजपूत परिवार में जन्मी थीं. दिशा के पिता जगदीश सिंह (Disha Patani Father) पाटनी एक पुलिस अफसर हैं और उनकी मां एक हेल्थ इन्स्पेक्टर हैं.

दिशा की बड़ी बहन खुशबू पाटनी (Disha Patani Sister) है जो उनकी ही तरह पॉपुलर हैं. और एक छोटा भाई है. दिशा पाटनी (Disha Patani Education) ने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की है. दिशा पाटनी की उम्र (Disha Patani Age) वर्तमान में 31 वर्ष है. उनकी ऊंचाई 170 सेमी (Disha Patani Height) बताई जाती है जो करीब 5.7 फुट होती है.

फिल्मों में कैसे आई दिशा पाटनी (Disha Patani Career)

दिशा कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग में भी अपना करियर आजमा रही थीं. वे स्थानीय तौर पर होने वाले मॉडलिंग शो और ब्यूटी पीजेन्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थी. साल 2013 में वे Pond’s Femina Miss India Indore में रनर अप रही थीं.

disha patani 3

साल 2015 में दिशा को पहली फिल्म मिली. ये फिल्म साउथ की फिल्म ‘लोफ़र’ थी जिसमें वरुण तेज के अपोजिट इन्हें कास्ट किया गया था. ये फिल्म ज्यादा तो नहीं चली लेकिन दिशा पाटनी को अपने करियर का अगला मुकाम मिल गया जहां वो फेमस होने वाली थी.

दिशा पाटनी नेशनल क्रश कैसे बनी? (How did Disha Patani become popular?)

साल 2016 में दिशा पाटनी रातों-रात फेमस हो जाती हैं, इंस्टाग्राम पर एकदम से उनके फालोअर बढ़ जाते हैं, उन्हें नेशनल क्रश (Disha Patani National Crush) का दर्जा दे दिया जाता है. लेकिन ये सब होता कैसे है?

साल 2016 में फिल्म ‘धोनी’ का ट्रेलर रिलीज होता है. फिल्म में सिर्फ एक झलक दिशा पाटनी की दिखाई जाती है और हर कोई उन्हें उस ट्रेलर को देखकर इतना याद नहीं रखता जितना धोनी की कहानी को याद रखता है.

disha patani national crush

30 सितंबर 2016 को फिल्म ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ रिलीज होती है. लोग फिल्म देखते हैं और थियेटर से बाहर निकलने के बाद उनके जेहन में रहती है धोनी की प्रेम कहानी है और उनकी गर्लफ्रेंड की एक्टिंग करने वाली दिशा पाटनी का चेहरा.

लोग उन्हें उसी वक्त गूगल करना शुरू कर देते हैं, उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर देते हैं और इस तरह दिशा पाटनी रातों-रात नेशनल क्रश बन जाती है.

दिशा पाटनी की फिल्में (Disha Patani Movie List)

दिशा पाटनी के करियर की शुरुआत साल 2015 से हुई थी और अभी तक उन्हें ज्यादा फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला है लेकिन वे हॉलीवुड में काम कर चुकी हैं और बॉलीवुड में बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.

disha patani 4

– साल 2015 में साउथ की फिल्म ‘लोफ़र’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की.
– साल 2015 में उन्होंने MS Dhoni : The Untold Story से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
– साल 2017 में वे हॉलीवुड फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में नजर आई थी.
– साल 2018 में वे Welcome to New York और Baaghi 2 फिल्म में नजर आईं थीं.
– साल 2019 में वे फिल्म ‘Bharat’ में सलमान खान के अपोजिट नजर आईं थीं.
– साल 2020 में ये मलंग और बागी 3 फिल्म में नजर आईं थी.
– साल 2021 में ये फिल्म ‘राधे’ में नजर आईं थी.
– साल 2022 में ये Ek Villain Returns में नजर आईं थीं.

दिशा पाटनी बॉयफ्रेंड (Disha Patani Boyfriend)

दिशा पाटनी काफी दिनों से टाइगर श्रॉफ को डेट कर रहीं थी. दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे. दोनों की काफी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है.

disha patani boyfriend
दिशा पाटनी का नाम अब अलेक्सेंडर एलेक्स एलिक के साथ जोड़ा जाता है. हालांकि इन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है.

दिशा पाटनी इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर भारतीय सेलिब्रिटी हैं. इंस्टाग्राम पर इन्हें 58.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. साल 2019 में ये Forbes India की 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में 43वे स्थान पर थीं.
दिशा पाटनी कई ब्रांड का प्रमोशन भी करती हैं जैसे Joy, Bata, Fossil Watch आदि.

disha patani 5

धीरे-धीरे ही सही लेकिन दिशा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही है. वे काफी खूबसूरत हैं और अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. इंस्टाग्राम पर भी आप उनके फिटनेस से संबंधित पोस्ट को देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Adah Sharma Biography : एक्टिंग के लिए स्कूल की पढ़ाई छोड़ना चाहती थी The Kerala Story की एक्ट्रेस

Manushi Chhillar Boyfriend : किसे डेट कर रही हैं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर?

Tara Sutaria Biography : कुछ ही फिल्मों से कैसे सुपरस्टार बनी तारा सुतारिया

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *