कई स्टूडेंट टीचर बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें इससे संबन्धित अधिकतर कोर्स के बारे में पता नहीं रहता है. D.El.Ed एक बेहतरीन कोर्स है जो आपके करियर को एक नई दिशा दे सकता है. इसके जरिये आप किसी भी स्कूल में टीचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप इसे करना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़ी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए. जैसे D.El.Ed क्या होता है? D.El.Ed में एडमिशन कैसे होता है? D.El.Ed का सिलेबस क्या है?
D.El.Ed क्या है? (What is D.El.Ed?)
D.El.Ed एक डिप्लोमा कोर्स है. D.El.Ed का Full form Diploma in Elementary Education है. यदि आप इस कोर्स को करते हैं तो आप किसी प्राथमिक विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर सकते हैं. इस कोर्स की अवधि (D.El.Ed Course Duration) दो साल की होती है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं.
D.El.Ed में एडमिशन कैसे होता है? (How to take admission in D.El.Ed?)
D.El.Ed में एडमिशन लेने के लिए वैसे तो कोई खास प्रक्रिया नहीं है लेकिन आपका चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है. इसमें एडमिशन लेने के लिए आपका 12वी पास होना जरूरी है और 12वी में आप जितने अच्छे अंक लाते हैं आपका एडमिशन उसी आधार पर आपके पसंद के कॉलेज में हो जाता है. यदि आप घर बैठे D.El.Ed करना चाहते हैं तो वो भी NIOS के जरिये कर सकते हैं. इसके बारे में जानने के लिए आपको NIOS की वेबसाइट पर जाना होगा.
D.El.Ed सिलेबस (D.El.Ed Course Syllabus)
D.El.Ed पहले सेमेस्टर का सिलेबस (D.El.Ed First Semester Syllabus)
– बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया
– शिक्षण अधिगम के सिद्धान्त
– विज्ञान
– गणित
– संस्कृत
– हिन्दी
– सामाजिक अध्ययन
– कम्प्यूटर
– कला/संगीत/शारीरिक शिक्षा
– इंटर्नशिप
D.El.Ed दूसरे सेमेस्टर का सिलेबस (D.El.Ed Second Semester Syllabus)
– वर्तमान भारतीय समाज और शिक्षा
– प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास
– हिन्दी
– अंग्रेजी
– गणित
– विज्ञान
– समाजोपयोगी उत्पादक कार्य
– कला/संगीत/शारीरिक शिक्षा
– इंटर्नशिप
D.El.Ed तीसरे सेमेस्टर का सिलेबस (D.El.Ed Third Semester Syllabus)
– शैक्षिक मूल्यांकन, क्रियात्मक शोध एवं नवाचार
– समावेशी शिक्षा
– गणित शिक्षण
– विज्ञान शिक्षण
– सामाजिक अध्ययन शिक्षण
– हिन्दी शिक्षण
– संस्कृत शिक्षण
– कम्प्युटर शिक्षण
– उर्दू शिक्षण
– कला एवं संगीत शिक्षण
– शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा
– इंटर्नशिप
D.El.Ed चौथे सेमेस्टर का सिलेबस (D.El.Ed. Fourth Semester Syllabus)
– आरंभिक स्टार पर भाषा के पठन/लेखन एवं गणितीय क्षमता का विकास
– शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन
– विज्ञान शिक्षण
– गणित शिक्षण
– अंग्रेजी शिक्षण
– हिन्दी शिक्षण
– सामाजिक अध्ययन शिक्षण
– शांति शिक्षा एवं सतत विकास
– कला एवं संगीत शिक्षण
– शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा
– इंटर्नशिप
D.El.Ed कोर्स फीस (D.El.Ed Course Fees)
D.El.Ed कोर्स के लिए यदि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपकी सालभर की फीस 10 हजार के अंदर ही रहती है. अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपकी फीस 10 हजार से 50 हजार के बीच हो सकती है.
D.El.Ed के बाद करियर (Career scope after D.El.Ed Course)
D.El.Ed करने के बाद बारी आती है अपना करियर बनाने की. इसे करने के बाद आप किसी भी प्राथमिक स्कूल में अध्यापन का कार्य कर सकते हैं. यदि आप किसी सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं तो आपको TET परीक्षा देनी होगी. इसे देकर आप सरकारी स्कूल में अध्यापन कार्य कर सकते हैं. टीईटी परीक्षा देते वक़्त ध्यान रखें की यदि कोई टीईटी परीक्षा राज्य सरकार द्वारा आयोजित की गई है तो आप सिर्फ राज्य के स्कूलों में शिक्षण कार्य कर सकते हैं अगर वही परीक्षा केंद्र सरकार ने आयोजित की है तो आप केंद्र और राज्य सरकार दोनों के अधीन विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर चयनित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
DNCA Course Details : 10th के बाद नर्सिंग में करियर कैसे बनाएं?
DMLT कोर्स कैसे करें, लैब टेक्निशियन की योग्यता और सैलरी
डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएं, सैलरी कितनी मिलती है?