Mon. Nov 18th, 2024

Dhanush Divorce: धनुष से लेकर प्रकाश राज तक, इन साउथ सुपरस्टार का हो चुका तलाक

कोलवेरी डी सॉन्ग से फेमस हुए धनुष अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. साउथ फिल्में, बॉलीवुड फिल्में और हॉलीवुड फिल्मे कर चुके धनुष ने रियल लाइफ में रजनीकान्त की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी. हाल ही में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है. दोनों के रास्ते अब अलग-अलग हैं और दोनों अपनी सहमति से एक दूसरे से अलग हो रहे हैं.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ये पहली बार नहीं है जब कोई फेमस कपल तलाक ले रहा हो. इससे पहले भी काफी सारे एक्टर-एक्ट्रेस का तलाक हो चुका है.

धनुष-ऐश्वर्या

धनुष और ऐश्वर्या ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने अलग होने की घोषणा की है. इस कपल को साउथ का पावर कपल माना जाता था. दोनों ने साल 2004 में शादी की थी. उनकी शादी को 18 साल हो गए थे.

धनुष लिखते हैं “हमने 18 साल तक दोस्ती, कपल, पैरेंट्स और एक दूसरे के शुभ चिंतक बनकर ग्रोथ, समझदारी और साझेदारी का लंबा सफर तय किया. आज जिस जगह हम खड़े हैं वहां से हम दोनों की राहे ज़ुदा हो रही है.”

धनुष और ऐश्वर्या का तलाक दोनों के फैंस के लिए एक तगड़ा झटका है. क्योंकि ये कपल 18 साल से साथ है और इनके बीच विवाद भी नहीं देखा गया है.

नागा चैतन्य-सामंथा

साउथ में सबसे ज्यादा पॉपुलर शादी नागार्जुन और सामंथा की मानी गई थी. सामंथा साउथ सुपर स्टार नागार्जुन की बहू और नागा चैतन्य की पत्नी बनी थी. दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे. उनकी शादी को पिछले साल 4 साल होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही दोनों ने तलाक की घोषणा कर दी. इनके तलाक का क्या कारण रहा इसे इन दोनों ने निजी रखा लेकिन तलाक के बाद सामन्था पर कई सवाल उठाए गए.

अमला पॉल-एएल विजय

साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस अमला पॉल और एएल विजय ने साल 2014 में शादी की थी. एएल विजय एक फिल्ममेकर हैं वही अमला पॉल साउथ की फिल्मों में एक्ट्रेस हैं. दोनों ने शादी के दो साल बाद ही 2016 में तलाक ले लिया. तलाक के बाद अमला एक मुंबई बेस्ड सिंगर भवनिंदर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थी वहीं AL Vijay ने R Aishwarya के साथ शादी कर ली.

प्रकाश राज-लतिका

साउथ की कई सारी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रकाश राज भी तलाक को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. इन दोनों की शादी साल 1994 में हुई थी. दोनों करीब 15 साल साथ रहे और साल 2004 में बेटे की मौत के बाद अलग हो गए.

पवन कल्याण-रेणु देसाई

साउथ में कई सारी हिट फिल्में देने वाले पवन कल्याण ने रेणु देसाई के साथ साल 2009 में शादी की थी. शादी के तीन साल के भीतर ही दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के समय उनके दो बच्चे अकीरा नन्दन (बेटा) तथा आध्या (बेटी) थी.

सौंदर्या-अश्विन रामकुमार

रजनीकान्त की दूसरी बीत सौंदर्या रजनीकान्त भी तलाक ले चुकी है. सौंदर्या ने साल 2010 में उद्योगपति आश्विन रामकुमार से शादी की थी. साल 2015 में इन्हें एक बेटा हुआ. वहीं साल 2016 में सौंदर्या ने ये बताया कि उनके बाते ने डिवोर्स फाइल किया है. साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया. बाद में सौंदर्या ने साल 2019 में Vishagan Vanagamudi से शादी की जो एक एक्टर और बिजनेसमैन हैं.

नागार्जुन-लक्ष्मी दुग्गुबती

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. साल 1984 में नागार्जुन ने सुरेश प्रॉडक्शन की नीव रखने वाले डॉ डी रामनायडू की बेटी लक्ष्मी दुग्गुबती से शादी की थी. दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम नागा चैतन्य रखा. दोनों ने साल 1990 में तलाक ले लिया था. उस समय नागार्जुन Amala को पसंद करते थे, जिनका बेटा अखिल अक्किनेनी है.

प्रभुदेवा-रामलता

अपने डांसिंग मूव से लोगों का दिल जीतने वाले प्रभुदेवा की शादी साल 1995 में रामलता से हुई थी. बाद में साल 2010 में दोनों ने तलाक ले लिया. दोनों के तलाक की वजह नयनतारा के साथ प्रभुदेवा का रिलेशनशिप बताया जाता है.

यह भी पढ़ें :

सामंथा अक्किनेनी जीवनी : बीमार बच्चों और महिलाओं की मदद करती हैं सामंथा, 40+ फिल्मों में कर चुकी हैं काम

धनुष जीवनी : रजनीकान्त के दामाद नहीं बल्कि सेल्फ मेड स्टार हैं धनुष

अक्किनेनी नागार्जुन जीवनी : 100+ हिट फिल्में दे चुके हैं नागार्जुन, कर चुके हैं दो बार शादी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *