Wed. Nov 20th, 2024

Dhanteras 2023 : धनतेरस पर खरीदी गई चीजों का दिवाली के बाद ही करें इस्तेमाल, जानें इसकी वजह

इस दिन महालक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की भी पूजा की जाती है. धनतेरस पर सामान लेना चाहिए लेकिन इसका इस्तेमाल तुरंत नहीं करना चाहिए

Dhanteras 2023 : कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी धनतेरस से 5 दोनों का दीप उत्सव शुरू होता है. धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस दिन सोना-चांदी के अलावा झाड़ू, नमक, साबुत धनिया आदि खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन खरीदी गई चीजों पर भगवन धन्वंतरि की कृपा होती है.

धनतेरस के दिन ही समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि धन से भरा कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. इस दिन महालक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की भी पूजा की जाती है. धनतेरस पर सामान लेना चाहिए लेकिन इसका इस्तेमाल तुरंत नहीं करना चाहिए. जानते हैं कि धनतेरस पर खरीदी गई वस्तुओं का इस्तेमाल कब करना चाहिए.

धनतेरस पर खरीदी गई वस्तुओं का इस दिन करें इस्तेमाल

धनतेरस के दिन खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन इसके इस्तेमाल को लेकर भी कुछ बातें हैं जिन्हें जानना जरूरी है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि धनतेरस के दिन जो भी चीज खरीदी जाए उसका इस्तेमाल दिवाली के बाद ही करना चाहिए.

धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तुओं की पूजा की जाती है अतः सारी वस्तुएं पूजा स्थल पर रखी होती हैं. इसलिए दिवाली से पहले इन्हें वहां से उठाना अशुभ माना जाता है. सभी चीजों को धनतेरस से लेकर दिवाली तक पूजा स्थल पर ही रखें. इसके बाद इनकी पूजा करने के बाद ही इनका इस्तेमाल करें. ऐसा करने से घर में समृद्धि आती है.

धनतेरस तिथी (Dhanteras Date)

इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरूआत 10 नवम्बर को 12 बजकर 35 मिनट पर होगी. इसका समापन 11 नवम्बर को दोपहर 1 बजे तक होगा. प्रदोष काल में त्रयोदशी तिथि 10 नवम्बर को होगी. इसलिए धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा.

खरीदारी का शुभ-मुहूर्त (Dhanteras Shubh Muhurt)

धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 5 मिनट से शुरू होगा. करीब 1 घण्टे 35 मिनट का यह मुहूर्त है, जो 6 बजकर 40 मिनट तक है.

Bhai Dooj 2023 Date : 14 या 15 कब है भाई दूज का त्यौहार? जानें तिथि, महत्व और पौराणिक कथा

Dhanteras 2023: धनतेरस आज, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व

10 November Ka Rashifal: सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, जानिए में से लेकर मीन राशि का राशिफल

Dhanteras 2023 Upay : धनतेरस पर एक सिक्का बदल देगा दुर्भाग्य को सौभाग्य में, जानें ये अचूक टोटका

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *