Dhanteras 2023 Auspicious Yog : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार धनतेरस से लेकर दिवाली तक 59 वर्षो के बाद ग्रहों का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. हिंदू धर्म में धनतेरस का विशेष महत्व है. इस साल धनतेरस 10 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा.
बता दें कि इस बार शनि देव अपनी राशि कुंभ में करीब 30 साल बाद विराजमान हुए हैं. इसके अलावा सूर्य तुला राशि में और शुक्र अपने मित्र राशि कन्या में विराजमान रहेंगे. इसके साथ ही देवताओं के गुरु बृहस्पति अपनी राशि मेष में मौजूद रहेंगे. ऐसे में धनतेरस पर 59 साल के बाद बनने वाले इस संयोग का लाभ कुछ राशि के जातकों को प्राप्त होगा. तो आइए जानते हैं धनतेरस पर किन राशियों को मिलेगा धनवंतरी देव की कृपा.
मेष राशि (Aries)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनतेरस पर मेष राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा. मेष राशि पर गुरु बृहस्पति विराजमान होंगे ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए धनतेरस काफी शुभ रहेगा. करियर और व्यापार में उन्नति मिलेगी. लंबे समय से अगर कोई कार्य रुका हुआ है तो वह पूरा हो जाएगा. व्यापार में भी काफी मुनाफा मिलेगा. जो भी निवेश करेंगे उसमें लाभ प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन सुख में होगा. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. नौकरी पेशा लोगों के लिए भी यह समय काफी शुभ होने वाला है. आकस्मिक धन मिलने की संभावना है. सेहत के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के जातकों के लिए धनतेरस फलदायक साबित होगा. सूर्य देव की कृपा से नौकरी में तरक्की मिलेगी, वहीं शुक्र देव ऐश्वर्या की प्राप्ति का योग बनेंगे. भाग्य पूरा साथ देगा धन संपदा की प्राप्ति होगी. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने की संभावना है. व्यापार के लिए भी धनतेरस पर अच्छे संयोग बना रहे हैं. ग्रहों की कृपा से असीम धन प्राप्ति होगी. यदि आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह समय उचित है. इससे भविष्य में आपको काफी लाभ होगा. नौकरी पैसा लोगों को मेहनत से ज्यादा फल मिलेगा, मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. पदाधिकारी आपका काम देखते हुए आपकी तारीफ करेंगे. पदोन्नति होने की भी संभावना है।
मकर राशि (Capricorn)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि के जातकों के लिए धनतेरस का दिन आर्थिक लाभ की दृष्टि से बेहद शुभ होगा. कर्ज से छुटकारा मिलेगा जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी. कार्यस्थल में अधिकारियों से मान सम्मान की प्राप्ति होगी. मेहनत का पूरा फल प्राप्त करेंगे. पदोन्नति होने की भी संभावना बन रही है. कारोबारी के लिए भी समय काफी अच्छा है व्यापार में बड़ी डील हाथ लगेगी. आय के स्रोत खुलेंगे. नौकरी तलाश करने वालों को इस समय नौकरी मिल जाएगी. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे. अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के जातकों के लिए धनतेरस मंगलकारी साबित होगा. ग्रहों के सुख सहयोग से धन की वृद्धि होगी. नए व्यापार की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो यह समय काफी उत्तम है. नए व्यापार की शुरुआत करने पर जमकर धन लाभ होगा. अचानक रुके हुए धन की प्राप्ति हो जाएगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नौकरी के अच्छे अवसर मिलने प्रारंभ हो जाएंगे.
Dhanteras 2023 : धनतेरस के दिन भूलकर भी न खरीदें ये 4 चीजें, झेलनी पड़ सकती है आर्थिक तंगी