Tue. Nov 19th, 2024

पार्क में बैठे कपल के क्या हैं कानूनी अधिकार, कब एक्शन ले सकती है पुलिस?

कई बार कपल या प्रेमी जोड़े पार्क में बैठे होते हैं और पुलिस वहां आ जाती है. इसके बाद उन्हें कई तरह की धमकी दी जाती है. इससे वे परेशान हो जाते हैं. तब कपल के मन में ये आता है की क्या उन्हें पार्क में साथ बैठने का अधिकार नहीं है? क्या पार्क में कपल का बैठना अपराध है? कपल के पार्क में बैठने के क्या कानूनी नियम है?

क्या कपल का पार्क में बैठना अपराध है? (Couple right in park?)

सबसे पहला सवाल आता है की क्या कपल का पार्क में बैठना अपराध है? क्या इसके लिए कोई कानून है? दरअसल पार्क में कपल का साथ बैठना कोई अपराध नहीं है. लेकिन पुलिस आप पर कुछ खास स्थिति में कार्यवाही कर सकती है. जिसके अंतर्गत यदि आप पार्क में कोई अश्लील हरकत करते हैं तो आप पर कार्यवाही की जा सकती है.

पार्क में बैठे कपल पर पुलिस की कार्यवाही के अधिकार (Police action for couple in park?)

आईपीसी की धारा 294 के तहत अगर कोई कपल पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकत करता है जिसे की कानून में परिभाषित किया गया हो और उस हरकत से किसी व्यक्ति की भावनाएं आहत होती है और वो शिकायत करता है तो पुलिस उस हरकत के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है. यदि वो हरकत अश्लीलता के दायरे में आती है तो पुलिस उस कपल को आईपीसी की धारा 294 के तहत गिरफ्तार भी कर सकती है. इसमें तीन महीने की सजा और जुर्माने का भी प्रावधान है.

धारा 294 क्या है? (What is section 294?)

धारा 294 के अंतर्गत किसी व्यक्ति के द्वारा अश्लील घटनाओं को परिभाषित किया गया है जिन पर पुलिस कार्यवाही कर सकती है. यदि कोई व्यक्ति किसी पब्लिक प्लेस पर अश्लील कार्य करता है, किसी स्थान पर या उसके समीप अश्लील गाने गाता है, सुनाता है या ऐसे शब्द उच्चरित करता है जिससे को दूसरों को शोभ होता है या उनकी भावनाएं आहत होती है तो उसे 3 महीने की सजा और जुर्माना दोनों हो सकते हैं.

पार्क में बैठे कपल का क्या अधिकार है? (Right of couple in park sitting?)

कानून किसी भी कपल को इस बात से नहीं रोकता की वो किसी पार्क में बैठ नहीं सकते. भारत के हर नागरिक को संविधान के अंतर्गत लाइफ एंड लिबर्टी का अधिकार है. इसके अनुसार जो कपल 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं वे अपनी मर्जी से कहीं भी घूम सकते हैं, रह सकते हैं और शादी कर सकते हैं. इस मामले में पुलिस को उन्हें परेशान करने का अधिकार नहीं होता है. लेकिन पुलिस को यह अधिकार है की यदि वो कपल पब्लिक प्लेस में कोई गलत हरकत कर रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे.

पार्क में कपल पुलिस को परेशान करे तो क्या करें? (Couple action for police disturbance in park?

पार्क में कोई कपल बैठा है और वो कोई गलत हरकत नहीं कर रहा है फिर भी पुलिस उसे परेशान कर रही है तो आप उसी समय 100 पर कॉल केर सकते हैं. उसके खिलाफ किसी दूसरे अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं. कोर्ट में केस को ले जाकर पुलिस अफसर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाके मुआवजे की मांग कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे की उस दौरान आपने कोई अश्लील हरकत न की हो और आपकी किसी और ने शिकायत न की हो.

यह भी पढ़ें :

नाम बदलने का कानूनी तरीका क्या है, नाम परिवर्तन विज्ञापन?

NGO : एनजीओ कैसे बनाया जाता है, एनजीओ फंड कैसे प्राप्त करते हैं?

Anticipatory bail : अग्रिम जमानत क्या होती है, अग्रिम जमानत के नियम?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *