Corona Case In Singapore: कोरोना महामारी ने एक बार फिर डरा रही है, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग से लेकर लोगों में चिंता के बादल छा गए हैं. दरअसल,सिंगापुर में कोरोना ने कहर मचाया हुआ है, यहां 3 से 9 दिसंबर तक यानी सिर्फ एक हफ्ते में इस महामारी के मामले बढ़कर 56 हजार के पार पहुंच गए हैं. उसमें से पिछले हफ्ते यह 32,035 मरीज सामने आए थे. एक सप्ताह में इतने अधिक कोरोना के मरीज सामने आने के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
बीते हफ्ते में कोरोना केसों में 75 फीसदी की बढ़ोतरी
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि बीते हफ्ते में देश में कोरोना केसों में 75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसमें पिछले हफ्ते यह 32,035 मरीज सामने आए हैं. इसको लेकर सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने 19 दिसंबर से रोजाना कोरोना अपडेट जारी करने का फैसला किया है.
वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमित हैं मरीज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर में अधिकतर कोरोना मरीज कोरोना के वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमित हैं, जो कि बीए.2.86 से संबंधित है. इस संक्रमण से अस्पताल में औसतन प्रति दिन 225 से बढ़कर 350 मरीज भर्ती हो रहे हैं. अभी तक की जांच में यह पता चला है कि यह वैरिएंट बहुत ज्यादा ट्रांसमिसिबल नहीं है.
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से व्यक्तिगत तथा सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की. साथ में कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. साथ में लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी है. इसके साथ सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कहा कि जिन लोगों में श्वसन से जुड़े संक्रमण के लक्षण सामने आए हैं, उन लोगों को घर में रहने की सलाह दी है और लोगों के संपर्क में आने से बचने को कहा है. साथ में सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बच्चों और बुजुर्ग लोगों के साथ रहने वाले लोगों को घर के अंदर भी मास्क पहनने को कहा गया है.
अब सिंगापुर एक्सपो हॉल में होगा मरीजों को इलाज
वहीं, सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए जल्द ही सिंगापुर एक्सपो हॉल नंबर 10 में बिस्तर लगा दिए जाएंगे, जहां पर इन मरीजों का इलाज किया जाएगा. साथ में उन्होंने कहा कि सिंगापुर के क्राफोर्ड अस्पताल में पहले से ही कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में भी कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है. देश में लगातार कोरोना केसों में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अभी तक चिंता की कोई बात नहीं है. बता दें स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना अपडेट जारी किया है, जिसमें शुक्रवार को देश में 312 नए कोरोना मामले सामने आए, जिसमें से 280 मामले केरल राज्य में मिले हैं. साथ में स्वास्थ्य विभाग के कोरोना अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में 17605 कोरोना टेस्ट किए गए थे.