Corona Cases In India: नए साल के शुरू होने को कुछ ही दिन बचे हैं. इसी बीच देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामला लगातार सामने आने लगे हैं. इसके साथ केरल में कोरोना का नया सब वेरिएंट JN.1 मिला है. हालांकि इस नए वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हुई है. (India Corona Case)
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
कोरोना का नया सब वेरिएंट JN.1 का केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने एडवाइजारी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ में केंद्र ने जिला स्तर पर इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों की निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कोविड टेस्टिंग बढ़ाने की अपील की है. (Corona Case In India)
कोरोना के हालातों पर निगरानी रखने के दिए निर्देश
इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्य सरकारों को पत्र भेजा है, जिसमें देश में कोरोना के हालातों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. साथ में स्वास्थ्य सचिव ने लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की अपील की है.
केरल में मिला JN.1 वेरिएंट का पहला केस (Jn1 Variant Case In India)
बता दें JN.1 वेरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BA.2.86 है. इसे पिरोला का वंशज माना जाता है. (Jn1 variant case in india) इस वेरियंट का पहला केस सितंबर 2023 में संयुक्त राज्य अमेरिका में सामने आया था. रॉयटर्स के अनुसार, चीन ने 15 दिसंबर को इस सब-वेरिएंट के 7 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, भारत में भी इस वेरियंट का पहला केस सामने आया है, जोकि केरल राज्य में मिला है. ये वेरियंट 79 साल की एक महिला में पाया गया था. इस महिला ने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी. फिलहाल महिला स्वस्थ हो गई है.
कोरोना के नए सब-वेरिएंट JN.1 के लक्षण
- हल्का बुखार
- खांसी
- नाक में परेशानी
- गले में खराश
- नाक बहना
- चेहरे पर दबाव
- सिरदर्द
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल