Mon. Nov 18th, 2024

ट्रेन में तो हम सभी सफर करते हैं और ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए बेहद जद्दोजहद भी करते हैं. ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए हमें महीनों पहले टिकट को बुक करना पड़ता है जब जाकर टिकट कन्फर्म होती है लेकिन बाद में कभी हमारा प्लान कैंसल हो जाए और हमें हमारी जगह किसी और को भेजना हो तो क्या किया जाए. क्या ट्रेन का टिकट किसी दूसरे के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है? (Can we transfer railway ticket to another person?) क्या आपकी जगह कोई आपके टिकट पर जा सकता है? इस समस्या का जवाब है ‘हां’ ऐसा किया जा सकता है और इसका पूरा प्रोसेस आप इस लेख में पढ़ेंगे.

कैसे ट्रांसफर करें कन्फर्म टिकट (How can I transfer my train ticket to blood relation?)

ट्रेन के टिकट को हम दो तरीके से बुक करते हैं एक तो ऑनलाइन और दूसरा आॅफलाइन. दोनों तरह के कन्फर्म टिकट को हम किसी और के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं. इसे करना बेहद आसान है लेकिन इसके लिए कोई ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है. इसके लिए आपको स्वयं ही ये काम करना होगा वो भी रेल टिकट के ऑफिस में जाकर. आप इसे यात्रा शुरू होने के 24 घंटे पहले यानि 1 दिन पहले कर सकते हैं.

ट्रेन टिकट में कैसे बदलें नाम? (Can we change passenger name in Irctc ticket?)

– सबसे पहले तो आप टिकट का प्रिंट लेकर या ओरिजिनल टिकट को लेकर निकटतम रेल्वे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं.
– अपने साथ अपना और जिसके नाम टिकट ट्रांसफर करवानी है उसका आईडी प्रूफ लेकर जाएं.
– सारी चलीज़ों के साथ काउंटर पर टिकट ट्रांसफर का आवेदन करें. इसके लिए आपको एक फाॅर्म भरना होगा.
– फाॅर्म के साथ लिखित आवेदन देकर जमा कर दें.

ट्रेन टिकट में किसका नाम करवा सकते हैं? ( how to transfer irctc ticket to blood relation online)

आप अपनी टिकट को अपने घर के किसी मेंबर के नाम पर ही ट्रांसफर करवा सकते हैं. जैसे- मम्मी, पाप, भाई, बहन, पति, पत्नि, बेटा, बेटी आदि. इसके अलावा आप किसी और के नाम पर इसे ट्रांसफर नहीं करवा सकते. आपको आवेदन यात्रा शुरू होने से पहले 24 घंटे करना पड़ेगा. इसके बाद आवेदन करेंगे तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *