दशहरा आने वाला है और इस शुभ मुहूर्त में यदि आप दोपहिया वाहन खरीदी का विचार कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है. कम कीमत में बाइक होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर प्राइवेट लिमिटेड ने 125 सीसी एक्टिवा को लांच क्या है. नए फीचर के साथ लांच हुई एक्टिवा आपकी जरूरत को पूरा करने वाली गाड़ी है.
जाने कीमत और फीचर
होंडा की नई 2018 एडीशन वाली एक्टिवा-125 ग्राहकों के लिए शो-रूम में उपलब्ध करवा दी गई है. होंडा के इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शो रूम प्राइज़ 59,621 रुपए है. इस स्कूटर में नयेपन की बात करें तो इसे कुछ नये और बेहतर फीचर्स से साथ लांच किया गया है.
होंडा ने अपने न्यू एक्टिवा-125 स्कूटर की हेडलाइट में नया LED headlamp cluster पोजीशन लैंप के साथ जोड़ा है. इसमें सीट को खोलने वाले स्विच के साथ ही 4 in 1 lock दिया है. इसके साथ ही कुछ अन्य बदलाव भी होंडा ने अपने स्कूटर में किए हैं. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है.
Scooters available in five colors
ऑटो एक्सपर्ट की मानें तो यह स्कूटर ग्राहकों को Black, Pearl Amazing White, Rebel Red Metallic, Midnight Blue metallic, Matte Crust Metallic इन पांच रंगों में उपलब्ध है. साथ ही इसमें ईको स्पीड वाला इंडीकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर लगाए गए हैं.
तीन वैरिएंट में उपलब्ध इस स्कूटर की बॉडी में क्रोम प्लेटेड मेटल मफलर प्रोटेक्टर लगा है. नए ग्रे एलॉय व्हील्स भी इसमें जोड़े गए हैं. कंपनी ने स्कूटर में एक 3 स्टेप एडजस्टबल रेयर सस्पेंशन भी दिया है. Activa-125 में आपको नए मोबाइल चार्जिंग सॉकेट दिया गया है. इसके साथ रीटैज्क्टेबल फ्रंट हुक स्टाइल और एक्स्ट्रा स्टोरेज भी देगा.
क्या है एएचओ का फायदा
होंडा हमेशा ही अपने ग्राहकों की मांगों को महत्व देता है. उपभोक्ताओं की मांग पर ही होंडा ने एक्टिवा-125 में नया मिड वेरिएन्ट-एलॉय व्हील्स विद ड्रम ब्रेक्स भी पेश किया है. इसके अलावा होंडा की Activa-125 में एएचओ टेकनिक को जोड़ा गया है.
एएचओ टेकनिक से वाहन की दृश्यता को फायदा मिलेगा. जिससे चालक को एक्टिवा चलते समय यानि सुबह, शाम, कोहरा और बारिश आदि किसी भी मौसम और समय वाहन की दृश्यता में मदद मिलेगी. इससे सड़क हादसों का खतरा भी काफी कुछ हद तक टाला जा सकेगा.
फिलहाल भारत के बाइक बाजार में 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में महिंद्र टू-व्हीलर, सुजुकी मोटर साइकिल और वेस्पा ही हैं. Honda Activa 125 भारत का पहला ऐसा स्कूटर है जिसमें बीएस-4 इंजन दिया गया है.